सोमवार, 16 मार्च 2022- पिरामल एंटरप्राइजेज लिमिटेड की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी पिरामल कैपिटल एंड हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड (पीसीएचएफएल) ने भारत की पहली और एकमात्र बंधक गारंटी कंपनी इंडिया मॉर्गेज गारंटी कॉरपोरेशन (आईएमजीसी) के साथ भागीदारी की है। इस साझेदारी के तहत कम सुविधाओं वाले क्षेत्रों के वंचित ग्राहकों को मॉर्गेज गारंटी के साथ किफायती ‘गृह सेतु’ होम लोन ऑफर किया जाएगा।
ऋण हासिल करने के लिए उठाए जाने वाले कदम-
- ग्राहक या तो सीधे पीसीएचएफएल को ऋण के लिए आवेदन कर सकते हैं या कनेक्टर्स और डीएसए जैसे चैनल भागीदारों से संपर्क कर सकते हैं
- आवेदन पत्र भरें और आवश्यक ऋण दस्तावेज जमा करें
- ऋण पात्रता मूल्यांकन पीसीएचएफएल और आईएमजीसी द्वारा किया जाता है
- ग्राहक को होम लोन स्ट्रक्चर के लिए विकल्प दिए जाते हैं जो लंबी अवधि, कम ईएमआई और सस्ती ब्याज दरों के साथ उनकी आवश्यकताओं के अनुरूप होते हैं
- पीसीएचएफएल द्वारा संपत्ति सत्यापन के बाद ऋण वितरित किया जाता है
गृह सेतु होम लोन का उद्देश्य सभी भौगोलिक क्षेत्रों में वेतनभोगी और स्व-नियोजित ग्राहकों की मकान संबंधी जरूरतों को पूरा करना है और इस तरह उन्हें अपने सपनों का घर बनाने के और करीब ले जाना है। यह ऑफर उन व्यक्तियों को ऋण देने के लिए डिज़ाइन किया गया है जो बैंक के जरिये या नकद वेतन हासिल करते हैं अथवा पेंशनभोगी हैं। अथवा जो प्रोपराइटरशिप और पार्टनरशिप फर्मों के साथ-साथ स्व-नियोजित पेशेवर जैसे डॉक्टर या आर्किटेक्ट, छोटे व्यवसाय के मालिक, प्रोपराइटर और पार्टनरशिप फर्म के पार्टनर हैं।
पीसीएचएफएल के मैनेजिंग डायरेक्टर जयराम श्रीधरन ने कहा, ‘‘पिरामल के किफायती आवास से संबंधित सॉल्यूशंस देश के ऐसे लोगों को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किए गए हैं, जिन्हें या तो होम लोन की सुविधा उपलब्ध ही नहीं है अथवा जिन्हें ऐसी बहुत कम सुविधाएं हासिल हैं। हमने इस आबादी की सेवा के लिए विशिष्ट उत्पाद तैयार किए हैं, यह एक ऐसा सेगमेंट है जिसके लिए वर्तमान में क्रेडिट उपलब्ध कराना संभव नहीं हो पा रहा है। आईएमजीसी के साथ साझेदारी में बनाई गई हमारी नई पेशकश गृह सेतु, हमें बंधक गारंटी के समर्थन से इस आबादी में ऋण का विस्तार करने की अनुमति देती है। हमें उम्मीद है कि इस साझेदारी से हमारे हाउसिंग बिजनेस में 10-12 फीसदी का और इजाफा होगा।’’
आईएमजीसी के साथ साझेदारी के बाद अब पिरामल कैपिटल एंड हाउसिंग फाइनेंस देश भर में स्थित 300 से अधिक शाखाओं के माध्यम से अपनी पेशकश को और अधिक लोगों तक पहुंचाने में कामयाब रहेगा। इस उत्पाद के तहत, पीसीएचएफएल अत्यधिक किफायती दरों पर 25 साल तक की अवधि के लिए 5 लाख रुपये से लेकर 75 लाख रुपये तक के होम लोन की पेशकश करेगा।
इस साझेदारी के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए श्री महेश मिश्रा, सीईओ, आईएमजीसी ने कहा, ‘‘हम पिरामल कैपिटल एंड हाउसिंग फाइनेंस के साथ साझेदारी करके खुशी का अनुभव कर रहे हैं। रियल एस्टेट में पिरामल की विशेषज्ञता के कारण हम एक बेहतर और मॉर्गेज गारंटी के साथ किफायती होम लोन प्रदान कर सकेंगे। यह एक ऐसा प्रोडक्ट है जो भारत में पहली बार घर खरीदने वालों के ‘अर्ली होम ओनरशिप‘ के सपने को पूरा करने में मदद करेगा। यह कम डाउन पेमेंट, लंबी लोन अवधि और कम ईएमआई के माध्यम से किफायती होम लोन भी प्रदान करेगा। पीसीएचएफएल को कम सेवा वाले बाजारों को सशक्त बनाने और 1000 से अधिक शहरों में अपने परिचालन का विस्तार करने में आईएमजीसी पूर्ण समर्थन प्रदान करेगा।’’
डीएचएफएल के अधिग्रहण के साथ, पीसीएचएफएल खुदरा ऋण खंड में अग्रणी कंपनियों में से एक है, जिसकी पहुंच 1 मिलियन से अधिक आजीवन ग्राहकों तक है। कंपनी 24 राज्यों में 300 से अधिक शाखाओं के नेटवर्क के साथ मौजूद है। पीसीएचएफएल ने अगले तीन वर्षों में लगभग 500-600 शहरों में अपनी उपस्थिति के साथ लगभग 1,000 शहरों में अपने परिचालन का विस्तार करने की योजना बनाई है। कंपनी नए मोबाइल ऐप सहित मशीन लर्निंग (एमएल) और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) द्वारा संचालित ‘फिजिटल’ लेंडिंग प्लेटफॉर्म का लाभ उठाती है।