मुंबई, 30 मार्च 2022- एक्सिस बैंक और सिटी बैंक ने आज घोषणा की कि उनके संबंधित निदेशक मंडल ने एक्सिस बैंक द्वारा भारत में सिटी बैंक के उपभोक्ता कारोबारों के अधिग्रहण को मंजूरी दे दी है। अधिग्रहण पारंपरिक समापन शर्तों के अधीन है, जिसमें नियामक अनुमोदन प्राप्त करना शामिल है।
लेन-देन में सिटीबैंक इंडिया के उपभोक्ता व्यवसायों की बिक्री शामिल है, जिसमें क्रेडिट कार्ड, खुदरा बैंकिंग, वेल्थ मैनेजमेंट और उपभोक्ता ऋण शामिल हैं। इस सौदे में सिटी बैंक की गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी सिटीकॉर्प फाइनेंस (इंडिया) लिमिटेड के उपभोक्ता व्यवसाय की बिक्री भी शामिल है। इसमंे एसेट-बैक्ड फाइनेंसिंग बिजनेस भी है, जिसमें वाणिज्यिक वाहन और निर्माण उपकरणों संबंधी ऋण, साथ ही व्यक्तिगत ऋण पोर्टफोलियो भी शामिल हैं।
इस अवसर पर एक्सिस बैंक के एमडी और सीईओ अमिताभ चौधरी ने कहा, ‘‘हमारे जीपीएस स्ट्रेटेजी फ्रेमवर्क के अनुरूप हम एक उत्साही रिटेल फ्रैंचाइज़ी और एक उच्च गुणवत्ता वाले टैलेंट पूल का साथ मिलने पर खुशी का अनुभव कर रहे हैं। इस तरह हम एक प्रमुख वित्तीय सेवा ब्रांड बनने की दिशा में अपनी यात्रा जारी रखते हैं। यह एक्सिस के विकास और नेतृत्व की यात्रा में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है और सभी हितधारकों को इससे बहुत अधिक फायदा होगा। व्यापक तौर पर पेश किए जाने वाले ऑफर्स, विविध प्रोडक्ट्स के पोर्टफोलियो और दुनियाभर में सर्वाेत्तम समझी जाने वाली प्रथाओं से ग्राहकों का अनुभव और बेहतर हो सकेगा। साथ ही, राजस्व और लागत दोनों पक्षों में अधिक तालमेल से नई फ्रेंचाइजी के लिए मूल्य में वृद्धि होगी।’’
उन्होंनेे आगे कहा, ‘‘हम सिटी बैंक की अनुभवी वरिष्ठ नेतृत्व टीम और विविध प्रतिभा पूल के साथ सहयोग करने के लिए तत्पर हैं, क्योंकि वे एक्सिस के 86,000 से अधिक मजबूत और समर्पित कार्यबल का हिस्सा बनने वाले हैं। एक्सिस बैंक के पास पहले से ही सिटी के पूर्व कर्मचारियों का एक समृद्ध नेटवर्क है, जो दोनों संगठनों के बीच सांस्कृतिक तालमेल को दर्शाता है। सिटी के कर्मचारियों की विशेषज्ञता को देखते हुए, हम उन्हें अपनी मौजूदा टीम के लिए एक महत्वपूर्ण और अतिरिक्त कार्यबल के रूप में देखते हैं जिससे तालमेल आगे बढ़ेगा और हमारे जीपीएस उद्देश्यों को हासिल करने में भी मदद करेगा। हम एक्सिस परिवार में सभी कर्मचारियों का स्वागत करते हैं और साथ ही हम अपने ग्राहकों को पहले की तरह ही ‘दिल से’ सेवा देने का वादा करते हैं।’’
प्रमुख विशेषताएं–
- एक्सिस बैंक अपनी विकास रणनीति के अनुरूप सिटी बैंक के उपभोक्ता व्यवसायों – ऋण, क्रेडिट कार्ड, वेल्थ मैनेजमेंट और भारत में खुदरा बैंकिंग संचालन को कवर करने के लिए एक समझौता करते हुए बड़े निजी ऋणदाताओं के बीच अपनी स्थिति को मजबूत करता है।
- बैंक अधिग्रहण के लिए सिटी बैंक को 12,325 करोड़ रुपए तक का भुगतान करेगा
- प्रमुख चिन्हित विकास क्षेत्रों में एक्सिस बैंक की उपस्थिति बढ़ाने के लिए सिटी बैंक इंडिया के 3 मिलियन ग्राहकों का अधिग्रहण
- अतिरिक्त 5 मिलियन सिटीबैंक कार्ड के साथ एक्सिस बैंक की कार्ड बैलेंस शीट में 57 प्रतिशत की वृद्धि होगी, जिससे यह देश के शीर्ष 3 कार्ड व्यवसायों में से एक बन जाएगा।
- एक्सिस बैंक की बड़ी ऋण पुस्तिका में सिटीबैंक के समृद्ध ग्राहक भी जुड़ेंगे, जिससे प्रोडक्ट और ब्रांच फुटप्रिंट में और बढ़ोतरी होगी।
- एक्सिस के बरगंडी ब्रांड को बढ़ाने और सुदृढ़ करने के लिए सिटी वेल्थ और निजी बैंकिंग उत्पादों से 1,109 बिलियन एयूएम का मूल्यवान जोड़, इसे वेल्थ मैनेजमेंट की दुनिया में कम्बाइंड एयूएम के लिहाज से तीसरा सबसे बड़ा बनाता है।
- 502 बिलियन रुपए की एग्रीगेट डिपॉजिट्स का जुड़ना, सीएएसए का 81 प्रतिशत।
- 1 मिलियन से अधिक ग्राहकों के साथ 1,600 से अधिक सुविधा कॉर्पाेरेट संबंध और एक्सिस बैंक के सेलेरी बिजनेस को मजबूत करने के लिए प्रति माह 70,000 रुपए का औसत वेतन
- सिटी बैंक के ग्राहक एक्सिस बैंक के संवर्धित पैमाने, बड़ी भौगोलिक पहुंच और प्रोडक्ट्स और ऑफर्स की व्यापक रेंज से लाभान्वित होंगे
- एक्सिस बैंक सिटी बैंक के ग्राहकों के लिए उत्कृष्ट सेवाओं को कायम रखने और एक्सिस बैंक के ग्राहकों के लिए सेवाओं में वृद्धि सुनिश्चित करने के लिए विश्व स्तरीय सिटीफोन बैंकिंग कौशल का उपयोग करने के लिए तैयार है।
- बैंक 18 शहरों में 7 कार्यालयों, 21 शाखाओं और 499 एटीएम तक पहुंच प्राप्त करेगा
- सिटी बैंक के लगभग 3600 इन-स्कोप उपभोक्ता कर्मचारियों को एक्सिस बैंक में समाहित किया जाएगा।