मुंबई, 06 अप्रैल 2022: भारत की सबसे बड़ी ब्रोकिंग और निवेश सलाहकार फर्मों में से एक आईआईएफएल सिक्योरिटीज लिमिटेड ने आज कहा कि उसने रिटेल निवेशकों को सेकण्डरी मार्केट में बॉण्ड और डिबेंचर में निवेश करने के लिए आसान पहुंच प्रदान करने के लिहाज से बॉण्ड निवेश प्लेटफॉर्म गोल्डनपी के साथ भागीदारी की है।
इस साझेदारी पर टिप्पणी करते हुए आईआईएफएल सिक्योरिटीज के चीफ डिजिटल ऑफिसर नंदकिशोर पुरोहित ने कहा, ‘‘पारंपरिक रूप से हम निश्चित रिटर्न वाले इंस्ट्रूमेंट में निवेश करना पसंद करते हैं और यह हम भारतीयों के स्वभाव में ही शामिल है। बहुत बड़ी संख्या में लोग आज भी सावधि जमा में निवेश करना पसंद करते हैं, हालांकि बढ़ती मुद्रास्फीति के स्तर का मुकाबला करने के लिए यह तरीका पर्याप्त नहीं है। इसकी तुलना में निवेशक बॉण्ड के माध्यम से 9-10 प्रतिशत प्रति वर्ष या उससे अधिक का रिटर्न हासिल कर सकते हैं, जो स्पष्ट रूप से सावधि जमा का एक बेहतर विकल्प है।’’
‘‘गोल्डनपी के माध्यम से, आईआईएफएल सिक्योरिटीज एक अन्य निवेश एवेन्यू के रूप में सेकंडरी बॉण्ड बाजार के बारे में डिजिटल पारदर्शिता और जागरूकता के साथ एक अनूठा प्लेटफॉर्म प्रदान कर रहा है।’’
गोल्डनपी के सीईओ अभिजीत रॉय ने कहा, ‘‘पहले सेकंडरी बॉण्ड मार्केट को लेकर जागरूकता उतनी नहीं थी। भले ही लोग इसके बारे में जानते हों, लेकिन सेकंडरी बॉण्ड मार्केट में निवेश करने की प्रक्रिया के लिए मैनुअल आवेदन की आवश्यकता होती है, जो अक्सर अपारदर्शी होता है। आईआईएफएल सिक्योरिटीज के साथ हमारा प्लेटफॉर्म और यह साझेदारी निश्चित तौर पर भारत में खुदरा बॉण्ड निवेश के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर प्रदान करने में कामयाब रहेगी।’’
आईआईएफएल सिक्योरिटीज तेजी से डिजिटल परिवर्तन की प्रक्रिया से गुजर रही है और इसने 200 लोगों की अपनी मजबूत डिजिटल और टैक्नोलॉजी टीम द्वारा विकसित कई ऐसे प्रोडक्ट पेश किए हैं, जो इंडस्ट्री में सर्वप्रथम हैं। निवेशकों के लिए सर्वाेत्तम तकनीक लाने के लिए कंपनी ने प्रासंगिक फिनटेक में दर्जनों साझेदारियां और रणनीतिक निवेश भी किए हैं।
गोल्डनपी हमारी डिजिटल रणनीति के हिस्से के रूप में लॉन्च किए गए कई प्रोडक्ट्स में से एक है। ग्राहक आने वाले महीनों में कई और साझेदारी की उम्मीद कर सकते हैं। साथ ही कंपनी आने वाले दिनों में कुछ ऐसे इनोवेटिव प्रोडक्ट भी लॉन्च करने जा रही है, जो इंडस्ट्री में सर्वप्रथम होंगे।
कंपनी की ओर से उठाए गए कुछ प्रमुख डिजिटल कदमों में क्विको, गो चार्टिंग और ट्रेडिंग व्यू इंटीग्रेशन का उपयोग करके परेशानी मुक्त टैक्स फाइलिंग करना शामिल है। इस तरह एक क्लिक के साथ चार्ट पर बेहतर ग्राहक व्यापार अनुभव हासिल किया जा सकता है। साथ ही, मजबूत फंडामेंटल के आधार पर क्यूरेटेड ईटीएफ की रेंज प्रदान करना, स्मॉलकेस और वेल्थडेस्क जैसे कई भागीदारों के माध्यम से एकमुश्त निवेश करने की सुविधा भी शामिल है। इसके अलावा, स्टॉकल के माध्यम से ग्लोबल इक्विटी निवेश की सुविधा भी मिलती है। स्टॉकल, पहली बार निवेश की दुनिया में उतरने वालों को ऑप्शन ट्रेडिंग के आसान विकल्प प्रदान करता है।
आईआईएफएल सिक्योरिटीज खुदरा ब्रोकिंग और वित्तीय उत्पादों के वितरण में दो दशकों से अधिक की विरासत के साथ भारत की सबसे लाभदायक ब्रोकिंग और सलाहकार फर्मों में से एक है। कंपनी की व्यापारिक पेशकशों में इक्विटी, कमोडिटी और करेंसी ब्रोकिंग, डीपी सर्विस, पोर्टफोलियो एडवाइजरी और निवेश उत्पादों का वितरण शामिल हैं। फर्म 1.32 लाख करोड़ रुपए से अधिक की संपत्ति का प्रबंधन करती है और इसके 23 लाख से अधिक ग्राहक हैं। आईआईएफएल सिक्योरिटीज का दैनिक कारोबार 83,500 करोड़ रुपए का है।