अंबुजा कवच के साथ नींव से छत तक सुरक्षित रखें अपने पूरे घर को – अंबुजा सीमेंट्स की ओर से एक उच्च गुणवत्ता वाली वाटर रिपेलेंट सीमेंट

मुंबई, 11 अप्रैल, 2022- भारत की सबसे इनोवेटिव और सस्टेनेबल सीमेंट कंपनियों में से एक अंबुजा सीमेंट्स लिमिटेड हमेशा अपने ग्राहकों को अत्याधुनिक, पर्यावरण के अनुकूल निर्माण उत्पादों की पेशकश करती है। कंपनी के हरित उत्पादों के पोर्टफोलियो की विस्तृत श्रृंखला में अंबुजा कवच एक ऐसा प्रमुख प्रोडक्ट है, जो उच्च श्रेणी का गुणवत्तापूर्ण जलरोधी सीमेंट है और जो कम कार्बन फुटप्रिंट के साथ टैम्पर प्रूफ पैकिंग में उपलब्ध है।

ब्लेंडेड सीमेंट- जो कम पानी, ऊर्जा और संसाधनों की खपत करता है और अधिक टिकाऊपन प्रदान करता है- इसमें अंबुजा सीमेंट्स के पोर्टफोलियो का लगभग 90 प्रतिशत शामिल है और अंबुजा कवच एक ऐसा उत्पाद है, जिसका कार्बन फुटप्रिंट सामान्य पोर्टलैंड सीमेंट की तुलना में 33 प्रतिशत कम है।

होल्सिम इंडिया के सीईओ और अंबुजा सीमेंट्स लिमिटेड के एमडी और सीईओ श्री नीरज अखौरी ने कहा, ‘‘हम अपने उत्पादों में सस्टेनबिलिटी और इनोवेशन प्रदान करने के लिए जिम्मेदार और लागत प्रभावी उपायों का पालन करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। अंबुजा कवच जैसे उत्पाद मजबूत और सघन कंक्रीट के उत्पादन में मदद करते हैं जो पानी के रिसाव से बचाता है। यह कम कार्बन उत्पादों को विकसित करके और हमारे देश के लिए एक स्थायी भविष्य सुनिश्चित करके नेट-जीरो लक्ष्य को हासिल करने की हमारी कंपनी के दृष्टिकोण के अनुरूप है।’’

अंबुजा सीमेंट्स के चीफ कॉमर्शियल ऑफिसर श्री राजीव कुमार ने कहा, ‘‘अंबुजा कवच के वैल्यू प्रीपोजीशन को हमारे ग्राहकों ने काफी सराहा है। इस उत्पाद को सोलर इंपल्स फाउंडेशन द्वारा एक कुशल ग्रीन बिल्डिंग सॉल्यूशन के रूप में विश्व स्तर पर मान्यता दी गई है और हमें इस बात की भी खुशी है कि हम भारत में इस तरह के सस्टेनेबल और इनोवेटिव प्रोडक्ट पेश करने में कामयाब रहे हैं।’’

अंबुजा कवच को अत्याधुनिक तकनीक से तैयार किया गया है जो पानी के प्रवेश को सबसे प्रभावी तरीके से रोकता है, जिसके परिणामस्वरूप स्ट्रक्चर स्थायी होता है और उसकी लाइफ भी और बढ़ जाती है। अंबुजा कवच पानी के रिसाव और रासायनिक प्रवेश के खिलाफ असाधारण सुरक्षा प्रदान करता है, इसके साथ ही निर्मित स्ट्रक्चर को मजबूती प्रदान करता है। उत्पाद का उपयोग स्ट्रक्चर के सभी तत्वों को बनाने के लिए किया जा सकता है, नींव से छत तक- इनमें दीवारें और स्लैब भी शामिल हैं।

अंबुजा सीमेंट्स भारत में सबसे नवीन, टिकाऊ और प्रतिस्पर्धी बिल्डिंग सॉल्यूशंस कंपनी बनने के लिए निरंतर प्रयास कर रही है। हाल ही में, अंबुजा सीमेंट्स के सभी मिश्रित सीमेंट्स को ग्रीन रेटिंग फॉर इंटीग्रेटेड हेबिटेट एसेसमेंट- गृह के ग्रीन प्रोडक्ट कैटलॉग में सूचीबद्ध किया गया है। ग्रह भारत सरकार के नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय द्वारा विकसित भारत के लिए एक राष्ट्रीय हरित रेटिंग प्रणाली है।

About Manish Mathur