आईडीबीआई बैंक और एलआईसी आॅफ इंडिया ने बांका समझौते पर हस्ताक्षर किया

जयपुर, 27 फरवरी, 2019ः भारत की सबसे बड़ी बीमा कंपनी, एलआईसी आॅफ इंडिया और आईडीबीआई बैंक लिमिटेड ने आईडीबीआई बैंक की शाखाओं के जरिए एलआईसी के बीमा उत्पाद उपलब्ध कराने हेतु सर्विस लेवल एग्रीमेंट किया है।

एलआईसी के काॅर्पोरेट एजेंट के रूप में, आईडीबीआई बैंक, देश में फैली अपनी 1800 शाखाओं के 1.80 ग्राहकों को एलआईसी की बीमा पेशकशों की संपूर्ण रेंज उपलब्ध करा सकेगा। आगे, यह बैंक एलआईसी के प्रीमियम भुगतान के लिए प्रेफर्ड बैंक होगा। यह एलआईसी के उत्पादों की बिक्री बढ़ाने के लिए प्रीमियम प्वाॅइंट के रूप में भी कार्य करेगा, जिससे इसे फीस एवं शुल्कीय आय होगी।
ग्रामीण एवं अर्द्धशहरी क्षेत्रों में आईडीबीआई की व्यापक मौजूदगी से एलआईसी की उत्पाद पेशकशों को व्यापक रूप से उपलब्ध कराने में मदद मिलेगी। साथ ही, इसके विविधीकृत उत्पाद आधार से महानगरों एवं शहरी क्षेत्रों के एचएनआई को लक्ष्य करने में मदद मिलेगी।

बैंकेश्योरेंस समझौता पर हस्ताक्षर करते हुए, श्री हेमंत भार्गव, चेयरमैन, एलआईसी ने कहा, ‘‘आईडीबीआई बैंक बुनियादी रूप से मजबूत है, जिनके पास युवा, ऊर्जावान एवं प्रतिभाशाली कार्यबल है, जो एलआईसी उत्पादों की बिक्री में मदद करेगा। इससे बैंक को अपने राजस्व को बढ़ाने में मदद मिलेगी और परिणामस्वरूप, एलआईसी को इनका बैंकेश्योरेंस कारोबार बढ़ाने में मदद मिलेगी। यह दोनों ही संगठनों के लिए लाभदायक है।’’
इस अवसर पर, आईडीबीआई बैंक के एमडी और सीईओ, श्री राकेश शर्मा ने कहा, ‘‘हमें एलआईसी के साथ सहयोग करने की खुशी है। इसके जरिए हम अपने क्लायंट्स को शानदार बीमा उत्पाद उपलब्ध करा सकेंगे, जो उनकी सुरक्षा एवं बचत आवश्यकताएं पूरी करने में मदद करेगा। चूंकि, दोनों ही संगठनों का एप्रोच ग्राहकोन्मुखी है, इसलिए यह परस्पर लाभदायक गठबंधन होगा और हमें एलआईसी के साथ मिलकर काम करने की प्रतीक्षा है।’’
एलआईसी आॅफ इंडिया के प्रबंध निदेशक, श्री बी वेणुगोपाल ने एलआईसी कार्यालयों की ओर से पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया और बताया कि बैंकेश्योरेंस के तहत उपलब्ध संभावना काफी व्यापक है और हमें इसका पूर्णतः लाभ उठाना चाहिए।
एलआईसी और आईडीबीआई बैंक अपने सभी शेयरधारकों के हितों को पूरा करने के लिए वचनबद्ध है।

About Manish Mathur