जयपुर, 12 अप्रेल। राजस्थान अधिनस्थ लेखा सेवा के 2013 बैच में चयनित कुल 154 कनिष्ठ लेखाखारों का गत 18 फरवरी से आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुक्रवार को हरिश्चन्द्र माथुर लोक प्रशासन संस्थान में सम्पन्न हुआ।
इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए वित्त विभाग के शासन सचिव डॉ. पृथ्वीराज ने कहा कि लेखा सेवा के कायोर्ं में पिछले 10 सालों में काफी परिवर्तन आया है। अब ज्यादातर काम सॉफ्टवेयर के माध्यम से होने लगा है और हो सकता है कि अगले कुछ सालों में सारे काम का ओटोमेशन हो जाए। उन्होंने कहा कि इन बदलावों के अनुसार अपने आप को अपग्रेड करते रहना चाहिये और इसके लिए समय समय पर प्रशिक्षण कार्यक्रम होने चाहिये।
डॉ. पृथ्वीराज ने सभी प्रशिक्षण प्राप्त कनिष्ठ लेखाकारों से कहा कि उन्हें अपने सेवाकाल के दौरान राज्य सरकार के विभिन्न विभागों में काम करने का मौका मिलेगा। उन्होंने कहा कि वे अपने काम से जुड़े किसी भी क्षेत्र में विशेष दक्षता प्राप्त कर अलग से मुकाम हासिल कर सकते हैं।
इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में कोष एवं लेखा विभाग के निदेशक श्री मुकुन्द सोहोनी, ओटीएस के अतिरिक्त निदेशक श्री भागचन्द बधाल एवं संध्या शर्मा तथा प्रशिक्षण कार्यक्रम से जुड़े अन्य अधिकारी उपस्थित थे। —