गुरूग्राुम, 30 अप्रैल, 2022ः H’ness; हाईनैस) CB350 और CB350RS के मूल स्थान पर उपभोक्ताओं का स्वागत करते हुए होण्डा मोटरसाइकल एण्ड स्कूटर इंडिया नेे हरियाणा के मानेसर स्थित अपनी ग्लोबल रिसोर्स फैक्टरी मेें पहलेे कस्टमर एप्रिसिएशन इवेंट ‘होण्डा होमकमिंग फेस्ट’ के साथ भ्ष्दमेे ;हाईनैस) CB350 की पहली सालगिरह का जश्न मनाया।
जापान की कुमामोतो फैक्टरी में आयोजित ग्लोबल होण्डा होमकमिंग इवेंट की धरोहर को आगे बढ़ाते हुए कंपनी ने होण्डा की आइकोनिक H’ness; हाईनैस) CB350 और CB350RS की घर वापसी का जश्न मनाया।
मानेसर में एचएमएसआई की ग्लोबल रिसोर्स फैक्टरी में आयोजित होण्डा होमकमिंग फेस्ट को ज़बरदस्त प्रतिक्रिया मिली, इस अवसर पर CB350 सीरीज़ के 2000 से अधिक मालिकों ने देश भर में विशेष रूप से डिज़ाइन किए गए ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन प्लेटफॉर्म पर पंजीकरण किया।
कार्यक्रम स्थल पर एचएमएसआई के मैनेजमेन्ट, डीलरों और अन्य दर्शकों ने 120 राइडरों के समूहों का विशेष स्वागत किया, जो अपनी H’ness ;हाईनैस) CB350 और CB350RS पर सवार होकर कार्यक्रम स्थल तक पहुंचे थे।
कार्यक्रम में राइडरों का स्वागत करते हुए श्री आत्सुशी ओगाता, एमडी, प्रेज़ीडेन्ट एवं सीईओ- होण्डा मोटरसाइकल एण्ड स्कूटर इंडिया ने कहा, ‘‘भारत में हमारे CB350 उपभोक्ताओं के लिए पहले होण्डा होमकमिंग फेस्ट का आयोजन करते हुए एचएमएसआई को बेहद खुशी का अनुभव हो रहा है, हमें इस गतिविधि के लिए बहुत अच्छी प्रतिक्रिया मिली है। उपभोक्ताओं को प्राथमिकता देना हमारा मूल सिद्धान्त है और हम अपने उत्पादों एवं सेवाओं में विश्वस्तरीय गुणवत्ता के साथ उन्हें सर्वोच्च स्तर का संतोषजनक अनुभव प्रदान करना चाहते हैं।’’
इस अवसर पर श्री यदविंदर सिंह गुलेरिया, डायरेक्टर, सेल्स एण्ड मार्केटिंग, होण्डा मोटरसाइकल एण्ड स्कूटर इंडिया ने कहा, ‘‘अक्सर कहा जाता है, वास्तविक जश्न तब शुरू होता है, जब आप घर वापस लौटते हैं, हमारी बिगविंग टीम ने इस अनूठे होम कमिंग फेस्ट का आयोजन किया है। CB350 के उपभोक्ताओं को उस मशीन की मैनुफैक्चरिंग प्रक्रिया को प्रत्यक्ष रूप से देखने का मौका मिला, जिस पर वे सवारी कर रहे हैं। उनके जोश और उत्साह को देखकर बहुत अच्छा लगता है। कुल मिलाकर, यह घर वापसी सिर्फ H’ness ;हाईनैस )CB350 और CB350RS के लिए नहीं है बल्कि हमारी राइडिंग कम्युनिटी के लिए भी मायने रखती है, जो अपनी इन पसंदीदा मशीनों के साथ राइडिंग का बेजोड़ अनुभव पा रहे हैं।’’
ड्रीमर्स कैफे़ इस होमकमिंग फेस्ट का मुख्य आकर्षण है, जिसे खासतौर पर उपभोक्ताओं को एचएमएसआई के इतिहास और धरोहर का अनुभव प्रदान करने के लिए पेश किया गया है, जो अपने आप में यादगार और महत्वाकांक्षी है। ड्रीमर्स कैफ़े होण्डा मोटरसाइकल एण्ड स्कूटर इंडिया के बदलावकारी प्रोजेक्ट- रूपांतर यात्रा का एक हिस्सा है। 3 डी लोगो के साथ स्पेशल चैम्पियन्स वॉकवे CB350 के उपभोक्ताआंे को गौरवान्वित करता है और मोटो जीपी चैम्पियनों के प्रति सम्मान की भावना दर्शाता है।
फेस्ट के तहत गाइडेड प्लांट टूर का आयोजन किया गया। इसके अलावा देश भर से आए उपभोक्ताओं के साथ जुड़ने और उन्हें होण्डा परिवार में मजबूती से स्थापित करने के लिए कई अन्य रोचक गतिविधियों का आयोजन भी हुआ जैसे टेड टॉक, रायज़ेन आर्ट, राइडिंग एक्सपीरिएंस शेयरिंग, गोप्रो द्वारा वीडियोग्राफी टेªनिंग आदि।