वड़ोदरा, 09 जून, 2022; आज और आने वाले कल के लिए धरती को हरित एवं स्वस्थ बनाने के सामाजिक उत्तरदायित्व के लिए प्रतिबद्ध इलेक्ट्रिक वाहनों के ब्राण्ड जॉय ई-बाईक की अग्रणी ऑटो-निर्माता कंपनी वार्डविज़र्ड इनोवेशन्स एण्ड मोबिलिटी लिमिटेड (BSE Code: 538970) गुजरात के वड़ोदरा में अपनी मैनुफैक्चरिंग युनिट्स एवं एंसीलरी क्लस्टर्स में ‘हरित वृक्षारोपण अभियान’ का आयोजन करने जा रही है। इस अभियान की शुरूआत 5 जून, 2022 को होगी।
इस वर्ष पर्यावरण दिवस की थीम ‘ओनली वन अर्थ- लिविंग सस्टेनेबली इन हार्मनी विद नेचर’ के अनुरूप कंपनी ने 10,000 से अधिक पौधे लगाने तथा अपने आस-पास के क्षेत्रों में सफाई गतिविधियों के आयोजन द्वारा हाइजीन में सुधार लाने की शपथ ली है।
इसके अलावा ब्राण्ड ने पर्यावरण स्थायित्व पर ध्यान केन्द्रित करने और इस विषय पर जागरुकता बढ़ाने के लिए एक वीडियो कैम्पेन का लॉन्च भी किया है। प्लान बी और प्लैनेट बी की बात करते हुए यह कैम्पेन लोगों को संदेश देता है कि हम प्लान बी तो बना सकते हैं, लेकिन प्लैनेट बी नहीं क्योंकि हमारे पास ‘सिर्फ एक धरती है’।
इस मौके पर श्री यतिन गुप्ते, चेयरमैन एवं मैनेजिंग डायरेक्टर, वार्डविज़र्ड इनोवेशन्स एण्ड मोबिलिटी लिमिटेड ने कहा, ‘‘एक ज़िम्मेदार कॉर्पोरेट होने के नाते हम स्थायी भविष्य के लिए प्रतिबद्ध हैं और हर दिन अपनी धरती को बेहतर बना रहे हैं ताकि हम इसे आज और आने वाली कल की पीढ़ियों के लिए अनुकूल बना सकें। हमारे लिए, विश्व पर्यावरण दिवस का अर्थ सिर्फ प्रकृति की सराहना करने से नहीं है, बल्कि हम मानवता की प्रगति को सुनिश्चित करने के लिए इस धरती पर सकारात्मक बदलाव लाना चाहते हैं। 10,000 पौधे लगाने से हमारे आस-पास के क्षेत्रों में जीवन की गुणवत्ता में सुधार होगा, इससे पर्यावरणी संतुलन को बढ़ाने में मदद मिलेगी।’
इस अभियान के तहत कंपनी पौधे लगाएगी, इस गतिविधि को 12 जून 2022 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। वृक्षारोपण अभियान का आयोजन 91 एकड़ क्षेत्रफल में किया जाएगा।