आईडीबीआई बैंक ने रिटेल टर्म डिपॉजिट पर 25 आधार अंकों तक की ब्याज दरें बढ़ाईं

मुंबई, 15 जून, 2022- आईडीबीआई बैंक ने आज 2 करोड़ रुपए से कम की सावधि जमा पर ब्याज दर में 25 आधार अंकों तक की वृद्धि की घोषणा की। 15 जून, 2022 से संशोधित दरें घरेलू मियादी जमाराशियों, अनिवासी साधारण (एनआरओ) और अनिवासी बाह्य (एनआरई) मियादी जमाराशियों के लिए विभिन्न अवधियों पर लागू होंगी।

आईडीबीआई बैंक के डिप्टी मैनेजिंग डायरेक्टर सुरेश खटनहार ने कहा, ‘‘वित्तीय बाजारों में अस्थिरता के साथ-साथ वैश्विक स्तर पर अनिश्चितता और घरेलू स्तर पर बढ़ती मुद्रास्फीति के वर्तमान परिदृश्य में, सावधि जमा भारतीय बाजार में सुरक्षित निवेश का सबसे पसंदीदा तरीका है। बैंक अपने ब्रांड ‘नमन सीनियर सिटीजन एफडी’ के तहत 5.75 प्रतिशत की उच्चतम ब्याज दर प्रदान करता है और विभिन्न परिपक्वता अवधि के दौरान निवासी वरिष्ठ नागरिक ग्राहकों को 6.50 प्रतिशत तक अतिरिक्त 75 आधार अंक उच्च ब्याज दर प्रदान करता है।

ग्राहक बैंक की किसी भी शाखा में जाने के अलावा इंटरनेट बैंकिंग और गो मोबाइल$ ऐप के जरिये अपने घर/कार्यालय की सुविधा से डिजिटल रूप से निवेश कर सकते हैं।

निम्नलिखित तालिका 15 जून, 2022 से प्रभावी संशोधित ब्याज दरों की तुलना में आईडीबीआई बैंक की मौजूदा खुदरा सावधि जमा दरों की तुलना दर्शाती है-

) आम जनता के लिए 2 करोड़ रुपए से कम की सावधि जमा पर दरें

Bucket Existing Rate

(%)

Revised Rate w.e.f.

June 15, 2022(%)

Revision (bps)
91days -6 months 3.75 4.00 + 25
3 Years to < 5 Years 5.50 5.60 + 10
5 Years 5.60 5.75 + 15
> 5 Years – 7 Years 5.60 5.75 + 15
> 7 Years – 10 Years 5.50 5.75 + 25
Tax Savings FD (5Yrs) 5.60 5.75 + 15

 

 

बी) 2 करोड़ रुपए से कम की नमन सीनियर सिटिजन सावधि जमा पर दरें

Bucket Existing Rate

(%)

Revised Rate w.e.f.

June 15, 2022(%)

Revision (bps)
91days -6 months 4.25 4.50 + 25
3 Years to < 5 Years# 6.25 6.35 + 10
5 Years # 6.35 6.50 + 15
> 5 Years – 7 Years# 6.35 6.50 + 15
> 7 Years – 10 Years# 6.25 6.50 + 25
Tax Savings FD (5Yrs) # 6.35 6.50 + 15

About Manish Mathur