मुंबई, 27 जून, 2022ः महामारी के चलते कारोबार पर पड़े प्रभावों, बहुत अधिक लिक्विडिटी और अन्य बदलावों के चलते एमएसएमई संवेदनशील हो गए हैं। इन्हीं चुनौतियों को ध्यान में रखते हुए इस विश्व एमएसएमई दिवस के मौके पर भारत के अग्रणी दूरसंचार सेवा प्रदाता वोडाफ़ोन आइडिया की उद्यम शाखा वी बिज़नेस ने आज रेडी फॉर नेक्स्ट के लॉन्च की घोषणा की है। एमएसएमई की विकास यात्रा को बढ़ावा देने केे लिए इस प्रोग्राम को विशेष रूप से डिज़ाइन किया गया है।
कारोबार की नई संभावनाओं की बात करें तो डिजिटल माध्यमों को अपनाना आज बेहद ज़रूरत हो गया है। रिमोट वर्किंग के इस दौर में कारोबार को डिजिटल रूप से सुरक्षित बनाना अनिवार्य है। इसी को ध्यान में रखते हुए एमएसएमई की डिजिटल यात्रा को सुगम बनाने के लिए वी बिज़नेस रेडी फॉर नेक्स्ट प्रोग्राम का लॉन्च किया गया हैं विशेष रूप से तैयार किया गया यह प्रोग्राम एमएसएमई की सभी ज़रूरतों को पूरा करेगा, और उन्हें तेज़ी से विकसित होने में मदद करेगा।।
इस पहल के बारे में बात करते हुए अरविंद नेवातिया, चीफ़ एंटरप्राइज़ बिज़नेस ऑफिसर, वोडाफ़ोन आइडिया ने कहा, ‘‘एमएसएमई भारत की अर्थव्यवस्था की रीढ़ हैं, जो सकल घरेलू उत्पाद में 30 फीसदी योगदान देते हैं। हमने नए विचारों को बढ़ावा देने तथा डिजिटल भारत को सक्षम बनाने में छोटे कारोबारों की भूमिका को पहचाना है। गतिशील इनोवेशन्स के लिए विशेष समाधानों, मजबूत तकनीकी सहयोग एवं भरोसेमंद साझेदारों की जरूरत होती है जो स्थायी विकास को सुनिश्चित कर सकें। रेडी फॉर नेक्स्ट प्रोग्राम एमएसएमई को दीर्घकालिक समाधान उपलबध कराने की हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है, जिससे उन्हें आगे बढ़ने और बेहतर कल के निर्माण में मदद मिलेगी। यह उनकी निर्णय लेने की क्षमता को आसान बनाता है, उन्हें अपने कारोबार के लिए उचित समाधानों को समझने, उन पर ध्यान केन्द्रित करने एवं आने वाले कल के लिए तैयार होने में मदद करता है। हमें उम्मीद है कि यह प्रोग्राम 250,000 से अधिक एमएसएमई के तीव विकास द्वारा उन्हें सक्षम बनाने मे गेम चेंजर की तरह काम करेगा।’’
वी बिज़नेस रेडी फॉर नेक्स्ट प्रोग्राम में दो अवयव शामिल हैंः डिजिटल स्व-मूल्यांकन एवं विशिष्ट एमएसएमई ऑफर्स
ऽ रेडी फॉर नेक्स्ट डिजिटल मूल्यांकनः वी बिज़नेस ने दून एण्ड ब्राडस्ट्रीट के सहयोग से एक ऐसे प्लेटफॉर्म का विकास किया है जो एमएसएमई को डिजिटल रूप से तैयार करता है, उन्हें समस्याओं को समझ कर हल करने तथा भविष्य के लिए तैयारी में मदद करता है। ‘रेडी फॉर नेक्स्ट’ मूल्यांकन प्रक्रिया के द्वारा कारोबार के मालिक तीन पहलुओं का मूल्यांकन कर सकते हैंः डिजिटल उपभोक्ता, डिजिटल कार्यस्थल एवं डिजिटल कारोबार। इससे उन्हें उपभोक्ताओं एवं सेवाओं, कार्यबल एवं बुनियादी सुविधाओं, कारोबार के आंकड़ों एवं नेटवर्क सुरक्षा जैसे सभी पहलुओं के बारे में तैयार रहने में मदद मिलती है। इसके अलावा, वे डिजिटल बदलाव की यात्रा में सोच-समझ कर अगले कदम उठा सकते हैं। उपभोक्ता https://www.myvi.in/business/enterprise-segments/smb/msme-readyfornext इस प्लेटफॉर्म को एक्सेस कर सकते हैं।
ऽ रेडी फॉर नेक्स्ट एमएसएमई ऑफर्सः यह प्रोग्राम तीन स्तंभों पर आधारित है- सक्रियता, विकास एवं सुरक्षा। यह प्रोग्राम उपभोक्ताओं की ज़रूरतों के अनुसार उनके कारोबार को बढ़ाने तथा डिजिटल रूप से सुरक्षित कारोबार का वातावरण बनाने के लिए विशेष समाधान उपलब्ध कराता है। साझेदारियों के लिए अनुकूल माहौल बनाकर कर वी बिज़नेस, एमएसएमई को डिजिटल समाधान अपनाने के लिए रु 20,000 तक के फायदे देगा।
सुरक्षित इंटरनेट के साथ सुरक्षित कारोबार ’ उपभोक्ताओं को क्लाउड टेलीफोनी के साथ जोड़ना ’ वी बिज़नेस प्लस प्लान्स के साथ उपभोक्ताओं को लक्ष्य बनाना ’ वी बिज़नेस प्लस प्लान्स के साथ कॉर्पोरेट कॉलरट्यून्स ’
सुरक्षित इंटरनेट- इंटरनेट लीज़्ड लाईन और मैनेज्ड फायरवॉल का बंडल्ड प्रपोज़िशन जो बिज़नेस ऐप्लीकेशन्स को भरोसेमंद तरीके से कनेक्ट करता है और कारोबार से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी एवं ऐप्लीकेशन्स को सुरक्षित रखता है।
ऽ इसकी मदद से कारोबार सुरक्षित रूप से सुगमता के साथ अपना संचालन कर सकते हैं।
ऽ बैण्डविड्थ के आधार पर रु 10,000 या अधिक के फायदे देता है।
ण्
अब 24/7 कोई भी कॉल ऐसी नहीं रहेगी, जिसे सुना न जाए क्योंकि क्लाउड टेलीफोनी सर्विस, ऑटो रिसेप्शनिस्ट और लीड मैनेजमेन्ट समाधान उपलब्ध कराती है।
ऽ ऑटो रिसेप्शनिस्ट के लिए रु 1500 के प्लान पर तथा लीड मैनेजमेन्ट के लिए रु 1000 के प्लान पर हर उपभोक्ता के लिए वैद्य
ऽ पहले 3 बिल सायकल्स में हर बार रु 500 की छूट के साथ रु 1500 तक के फायदे वी बिज़नेस 20,000 एसएमएस के निःशुुल्क अभियान के साथ उपभोक्ताओं को उनके ब्राण्ड का विज्ञापन करने में मदद करता है।
ऽ रु 4000 तक के फायदे
ऽ 10 या अधिक सक्रिय कनेक्शन वाले उपभोक्ताओं के लिए वैद्य जिनके पास 399, 499, 799 के वी बिज़नेस प्लस प्लान हों।
ऽ वी बिज़नेस प्लस प्लान्स पर निःशुल्क अनलिमिटेड डेटा के फायदे
कस्टमाइज़ड कॉलरट्यून के द्वारा संगठन अपने कारोबार का विज्ञापन कर सकते हैं। इस तरह वे 6 महीने तक कॉलर्स को ब्राण्ड का विज्ञापन सुना सकते हैं।
ऽ वी बिज़नेस के यूज़र जिसके पास 10 या अधिक कनेक्शन्स के साथ 299 या 399 का वी बिज़नेस प्लस प्लान हैं, वे इसका लाभ उठा सकते हैं।
ऽ कस्टमाइज़्ड कॉलरट्यून जिसका बिल आमतौर पर रु 49/ माह/ यूज़र के हिसाब से आता है।
ऽ वी बिज़नेस 6 महीने की निःशुल्क पेशकश देता है जिसके साथ यूज़र 20 कनेक्शन्स पर रु 588 तक के फायदे पा सकते हैं।
नियम और शर्तें उपलब्ध हैं
https://www.myvi.in/business/enterprise-segments/smb/msme-readyfornext
उपरोक्त के अलावा यह प्रोग्राम कारोबारों को भविष्य के लिए तैयार करने हेतु ‘बिज़नेस अडवाइस’ भी देता है।
एमएसएमई पार्टनर से संपर्क कर या नज़दीकी वी रीटेल स्टोर से संपर्क कर या वेबसाईट पर साईन अप सीमित अवधि के ऑफर्स का लाभ उठा सकते हैं। यह ऑफर 31 जुलाई 2022 तक वैद्य है।
वी बिज़नेस, इस रैडी फॉर नेक्स्ट प्रोग्राम को बढ़ावा देने के लिए हाई डेसिबल डिजिटल एवं सोशल मीडिया अभियान भी लेकर आया है। यह अभियान 27 जून, 2022 से लाईव होगा।