जयपुर, 28 जुलाई। दिव्यांग एवं निर्धन युवक- युवतियों की गृहस्थी बसाने के लिए उदयपुर में नारायण सेवा संस्थान 28-29 अगस्त को 38 वां निःशुल्क सामूहिक विवाह आयोजित करेगा। इस संबंध में यहां संस्थान के प्रतिनिधि विष्णु शर्मा हितैषी और भगवान प्रसाद गौड़ ने सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री टीकाराम जूली व शासन सचिव डॉ समित शर्मा से भेंट कर उन्हें आयोजन की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस सामूहिक विवाह में 51 जोड़े परिणय सूत्र में बंधेंगे। संस्थान की ओर से जोड़ों को गृहस्थी का आवश्यक सारा सामान दिया जाएगा। संस्थान समाज के सहयोग से 2150 दिव्यांग एवं निर्धन जन की गृहस्थी बसाने में योगदान दे चुका है। संस्थान प्रतिनिधियों ने सहकारिता मंत्री उदय लाल आंजना, देवस्थान मंत्री शकुंतला रावत, खेल एवं युवा मामले मंत्री अशोक चांदना तथा मुख्य सचिव उषा शर्मा को भी कार्यक्रम की जानकारी देकर आयोजन में शिरकत करने का निमंत्रण दिया।