मुंबई, 18 अगस्त, 2022- येस बैंक ने आज विक्रेता-केंद्रित इंटेलीजेंस प्लेटफॉर्म सेलरऐप के साथ अपनी साझेदारी की घोषणा की। यह साझेदारी अपने ग्राहक आधार के सेलर सेगमेंट को ओपन नेटवर्क डिजिटल कॉमर्स (ओएनडीसी) की सुविधा प्रदान करने और उन्हें अपने डिजिटल कॉमर्स फुटप्रिंट को बढ़ाने में मदद करने के लिहाज से की गई है। डिजिटल या इलेक्ट्रॉनिक नेटवर्क पर सभी प्रकार की वस्तुओं और सेवाओं के आदान-प्रदान के लिए खुले नेटवर्क को बढ़ावा देने के उद्देश्य से, ओएनडीसी एक रणनीतिक पहल है जिसका उद्देश्य संपूर्ण डिजिटल कॉमर्स स्पेस को समस्त लोगांे तक पहुंचाना है।
इस बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए ओएनडीसी के एमडी और सीईओ श्री टी कोशी ने कहा, ‘‘येस बैंक की यह अभिनव पहल उनके व्यापारिक ग्राहकों को सेलरऐप के साथ अपने रणनीतिक गठबंधन के माध्यम से ओएनडीसी का हिस्सा बनने में सक्षम बनाती है, जो कि पहले नेटवर्क पार्टिसिपेंट्स में से एक है। यह साझेदारी वाकई बहुत उत्साहजनक है। यह एक ओपन नेटवर्क में खुद को एम्बेड करने के लिए एक विविध व्यवसाय मॉडल बनाने का येस बैंक का एक उत्कृष्ट उदाहरण है। मुझे विश्वास है कि यह मॉडल अपने कॉर्पाेरेट ग्राहकों, विशेष रूप से ऐसे छोटे और मध्यम उद्यमों के लिए बाजार पहुंच बढ़ाने में एक बड़ा वरदान साबित होगा, जो पहली बार ऑनलाइन आ रहे हैं।’’
साझेदारी पर टिप्पणी करते हुए येस बैंक के एमडी और सीईओ श्री प्रशांत कुमार ने कहा, ‘‘हम अपने एंटरप्राइज कस्टमर्स को स्ट्रेटेजिक ओएनडीसी नेटवर्क का हिस्सा बनाते हुए खुशी का अनुभव कर रहे हैं, जिसका उद्देश्य डिजिटल कॉमर्स स्पेस को समस्त लोगों तक पहुंचाना और व्यवसायों को पहले से अधिक मजबूत बनाना है। यह सहयोग हमें इंडिया और भारत में अपने एसएमई, एमएसएमई और अन्य उद्यम ग्राहकों की व्यावसायिक गति को सकारात्मक रूप से प्रभावित करने में सक्षम करेगा। हमारा मानना है कि सेलरऐप के साथ यह साझेदारी मॉडल हमारे टैक्नोलॉजी-फर्स्ट एआरटी (अलायंसेज, रिलेशनशिप और टैक्नोलॉजी) एप्रोच को ही आगे बढ़ाता है। निश्चित तौर पर यह तालमेल हमारे ग्राहकों को बेहतर डेटा इनसाइट्स और एक प्लेटफॉर्म-केंद्रित मॉडल से एक खुले- नेटवर्क मॉडल में शामिल करते हुए उन्हें लाभान्वित करेगा।’’
सेलरऐप डॉट कॉम के को-फाउंडर श्री बृज पुरोहित ने कहा, ‘‘विविधता और बाजार के आकार को देखते हुए, भारत में कोई भी डिजिटल क्रांति प्रभावशाली रही है जैसा कि हमने यूपीआई या आधार के मामले में देखा है। जिस तरह से हम ओएनडीसी को आकार लेते हुए देखते हैं, उससे यह निश्चित है कि यह देश में कॉमर्स के क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव लाने वाला है। इस यात्रा में येस बैंक के साथ साझेदारी करना हमारे लिए सौभाग्य की बात है।’’