मुंबई, 2 सितंबर 2022: भारत की सबसे तेजी से बढ़ती जीवन बीमा कंपनियों में से एक, टाटा एआईए लाइफ इंश्योरेंस (टाटा एआईए) ने घोषणा की है कि इसके 1,496 लाइफ इंश्योरेंस एजेंटों ने 1 जुलाई 2022 को °मिलियन डॉलर राउंड टेबल (एमडीआरटी) क्वालिफाइ कर लिया है जिससे यह कंपनी भारत के जीवन बीमा क्षेत्र की अग्रणी एमडीआरटी कंपनी बन गई है। #9 की वैश्विक रैंकिंग के साथ, कंपनी ने दुनिया की टॉप 10 एमडीआरटी कंपनियों की उत्कृष्ट सूची में भी अपना स्थान बना लिया है। *
इस प्रतिष्ठित समूह के लिए अर्हता प्राप्त करने वाले 1,496 एमडीआरटी एजेंटों में से, 689महिलाएं थीं, जो कुल एमडीआरटी एजेंट की 46%थीं। टाटा एआईए लाइफ 1 जुलाई 2022 तक शीर्ष योग्यता वाली महिला सलाहकारों को शामिल करने में दुनिया भर में रैंक #15 ** पर है। समान अवधि में, किसी अन्य भारतीय कंपनी ने टाटा एआईए लाइफ की तुलना में अधिक महिला एमडीआरटी क्वालीफायर पंजीकृत नहीं किया।
एमडीआरटी 70 देशों और क्षेत्रों में 500 से अधिक कंपनियों के जीवन बीमा और वित्तीय सेवा पेशेवरों का दुनिया का सबसे बड़ा एक वैश्विक, स्वतंत्र संगठन है। एमडीआरटी के सदस्य असाधारण पेशेवर ज्ञान, कठोर नैतिक आचरण और उत्कृष्ट ग्राहक सेवा के लिए जाने जाते हैं। एमडीआरटी सदस्यता को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जीवन बीमा और वित्तीय सेवा उद्योग में उत्कृष्टता के मानक के रूप में मान्यता प्राप्त है। एमडीआरटी सदस्यता उन मंचों के संपूर्ण स्पेक्ट्रम तक पहुंच प्रदान करती है जो सदस्यों को उनकी उत्पादकता और व्यावसायिकता बढ़ाने में सहायक हैं।
एमडीआरटी क्वालीफायर, वित्तीय लाभ से ज्यादा उपभोक्ता के हितों का ख्याल रखने के लिए जाने जाते हैं और उन पर सर्वाधिक विश्वास किया जाता है। अपनी इंडस्ट्री के शीर्ष प्रदर्शनकर्ता होने के नाते, एमडीआरटी से अत्यंत नैतिक होने की उम्मीद की जाती है और यह केवल उनकी एजेंसी ही नहीं बल्कि उस संगठन की भी आचार नियमावली के अनुरूप आचरण बरतने के लिए है जिसका वो प्रतिनिधित्व करते हैं।
नवीन तहिल्यानी, प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी, टाटा एआईए लाइफ इंश्योरेंस, ने कहा, “हमें इस बात की खुशी है कि हमारे चैंपियन सलाहकार और टीम एजेंसी ने टाटा एआईए को भारत में सबसे अधिक एमडीआरटी एजेंटों के मामले में देश में नंबर 1 स्थान पर रखा है। भारत के जीवन बीमा उद्योग में जबरदस्त संभावना है, और जानकार एवं निपुण सलाहकारों का पेशेवर एजेंसी बल भारत में जीवन बीमा उद्योग में प्रवेश और विकास को सक्षम करने और नई ऊंचाइयों को बढ़ाने के लिए उत्प्रेरक के रूप में कार्य कर सकता है। हम अपने सलाहकारों को सशक्त बनाने और एमडीआरटी सदस्यता के लिए उन्हें तेजी से आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध हैं, जिससे उन्हें लाभपूर्ण और संतोषजनक कॅरियर का अवसर मिलता है।”
अमित दवे, चीफ एजेंसी ऑफिसर, टाटा एआईए लाइफ इंश्योरेंस, ने बताया, “हमारा मंत्र सही लोगों के साथ सही तरीके से सही काम करने का रहा है। हम अपने सलाहकारों को पारदर्शी और सूचनाप्रद तरीके से उपभोक्ताओं से जुड़ने के लिए सही ज्ञान, सही दृष्टिकोण और सही कौशल के साथ तैयार करते हैं। यह उपलब्धि हमारे एजेंसी बल के सकारात्मक परिवर्तन को रेखांकित करती है और हमारे विश्वास को मजबूत करती है कि हमारे सलाहकार दुनिया में बेहतरीन हैं। हमारे एजेंसी मॉडल की बुनियाद का निर्माण एवं संवर्धन करते हुए, हम टाटा एआईए में उपभोक्ता केंद्रित बीमा बिक्री और वितरण के लिए भारत में नए मानक स्थापित करना चाहते हैं।”
टाटा एआईए लाइफ में संयुक्त उद्यम भागीदार एआईए ग्रुप ने भी वर्ष के दौरान अभूतपूर्व आठ वर्षों के लिए एमडीआरटी सदस्यों की सर्वाधिक संख्या वाली कंपनी बनने का रिकॉर्ड बनाया। 1 जुलाई 2022 तक, 15,745 एआईए एजेंट और एजेंसी लीडर्स को एमडीआरटी सदस्य के रूप में पंजीकृत किया गया था। 2010 में कंपनी के आईपीओ के बाद से, एमडीआरटी सदस्यों की संख्या में शानदार 768% की वृद्धि हुई है।
लगभग 140 करोड़ की आबादी वाले भारत में जीवन बीमा अभी भी अपनी शैशवावस्था में है। इसलिए भविष्य के वर्षों की सुरक्षा के लिए अब पर्याप्त जीवन बीमा कवरेज खरीदना अनिवार्य है। टाटा एआईए ने कई साल पहले भारत में ‘सही’ सलाह की कमी को दूर करने और भारतीयों में दीर्घकालिक बचत की आदतों को सुविधाजनक बनाने के लिए अत्यधिक उत्पादक सलाहकारों का एक जबरदस्त वितरण बल बनाने के लिए प्रीमियर एजेंसी मॉडल की स्थापना की। अपने एजेंटों को लगातार आय और विकास के अवसर प्रदान करके, कंपनी ने एक सफल एजेंसी बिजनेस मॉडल चलाया है। हमारे प्रीमियर एजेंट, तकनीकी मंच का उपयोग करके विकसित एकीकृत उपकरणों के सेट का उपयोग करके पारदर्शी और सूचनाप्रद तरीके से ग्राहकों के साथ जुड़ सकते हैं।