Editor- Manish Mathur
जयपुर , 2 सितंबर। जयपुर की शान कहे जाने वाला सुप्रसिद्ध राजमंदिर सिनेमा आगामी 17 सितंबर को जयपुरवासियों के लिए कॉमेडी व संगीत की यादगार शाम का साक्षी बनने जा रहा है। राजमंदिर के स्वामी सुराणा समूह के सौरभ सुराणा ने आज मीडिया को बताया कि 1976 में अपने निर्माण से लेकर आज तक के इतिहास में राजमंदिर के लिए यह पहला अवसर होगा जब इस सिनेमाघर की और से संगीत की यह पब्लिक इवैंट आयोजित होगी। उन्होने बताया कि इससे पहले राजमंदिर में कुछ प्राइवेट इवेंट हुए हैं लेकिन राजमंदिर की सीधी भागीदारी में यह पहला म्यूजिक कार्यक्रम है। इस अवसर पर राजमंदिर के प्रबंधक अशोका तंवर ने कहा कि राजमंदिर परिवार जयपुर व देश के नागरिकों के मनोरंजन के लिए हमेशा अग्रणी भूमिका निभाता रहा है और आगे भी करता रहेगा। कार्यक्रम के आयोजक चकलर्ज़ एंटरटेनमेंट के मधुसूदन जी ने बताया कि आगामी 17 सितंबर को आयोजित होने वाली म्यूजिक इवैंट में चर्चित प्लेबैक सिंगर स्टेबिन बेन अपने गीतों की प्रस्तुति देंगे। भोपाल के रहने वाले स्टेबिन बेन ने 2019 में प्रदर्शित फिल्म “शिमला मिर्च” के गीत ‘हमें भारत कहते हैं” से अपने फिल्मी गायन का सफर शुरू किया है और बहुत ही कम समय में वे आज यूट्यूब पर एक प्रसिद्ध नाम बन चुके हैं जिनके व्यूअर्स की संख्या लगातार बढ़ रही है। स्टेबिन बेन के गाए प्रमुख गीतों में “तुझे गले से लगाना है बारिश में और पूरा भीग जाना है बारिश में”, “थोड़ा थोड़ा प्यार”, “बारिश बन जाना”, “दिल की आदत”, “मेरा दिल भी कितना पागल है”, “रुला के गया इश्क़”, “तुझे हासिल करूंगा”, ‘छल्लों के निशान” व “अफसोस करोगे” आदि खास हैं। कार्यक्रम से जुड़े एस जी एम के जे डी माहेश्वरी ने बताया कि इस इवैंट में संगीत के साथ ही हास्य का भी लुत्फ मिलेगा। अक्षय कुमार की मिमिक्री से देश भर में पहचान बना चुके राजस्थान के ही रहने वाले एंटरटेनर विकल्प मेहता इस कार्यकम में अपनी हास्य प्रस्तुति देंगे। कार्यक्रम का संचालन मुम्बई की प्रसिद्ध डीजे लिल बी करेंगी। उन्होने कहा कि जयपुर के लिए यह एक यादगार कार्यक्रम होगा।