गुरूग्राम, 2 सितम्बर, 2022ःत्योहारों के सीज़न में विकास की गति कोबनाए रखते हुए होण्डा मोटरसाइकल एण्ड स्कूटर इंडिया ने आज अगस्त 2022 के लिए अपने सेल्स के आंकड़ों की घोषणा की है।
डीलरशिप्स में उपभोक्ताओं से मिल रही सकारात्मक प्रतिक्रिया और त्योहारों के उत्साह के बीच कंपनी ने अगस्त 2022 में 462,523 युनिट्स की बिक्री के साथ 7 फीसदी बढ़ोतरी दर्ज की है (423,216 डोमेस्टिक और 39,307 निर्यात), जबकि अगस्त 2021 में कंपनी ने 431,594 युनिट्स बेचीं थीं (401,480 डोमेस्टिक और 30,114 निर्यात)।
बाज़ार के सकारात्मक रूझानों पर बात करते हुए श्री आत्सुशी ओगाता, मैनेजिंग डायरेक्टर, प्रेज़ीडेन्ट एवं सीईओ, होण्डा मोटरसाइकल एण्ड स्कूटर इंडिया ने कहा, ‘‘पिछले माह की तुलना और साल-दर-साल बाज़ार का परफोर्मेन्स लगातार बेहतर हो रहा है। विभिन्न क्षेत्रों में प्रोडक्ट्स की आकर्षक रेंज के साथ त्योहारों के सीज़न का स्वागत करते हुए हमें विश्वास है कि हमारे विभिन्न टचपॉइन्ट्स पर उपलब्ध आकर्षक फाइनैंस योजनाओं के साथ हम त्योहारों को जोश को और भी अधिक बढ़ाने के लिए तैयार हैं।’’
अगस्त 2022 के मुख्य बिन्दु
प्रोडक्ट लॉन्चः नई पेशकश के साथ उपभोक्ताओं को संतोषजनक अनुभव प्रदान करते हुए होण्डा ने बिगविंग एवं रैड विंग कैटेगरीज़ में 4 नए प्रोडक्ट लॉन्च किया, जिसमें नई पावरफुल और स्पोर्टी सीबी300एफ, एक्टिवा का नया प्रीमियम एडीशन, डियो स्पोर्ट्स और शाईन सेलेब्रेशन एडीशन शामिल हैं।
होण्डा बिगविंग नेटवर्क का विस्तारः होण्डा ने मीरा भयंदर (महाराष्ट्र) और आजमगढ़ (उत्तर प्रदेश) में दो नए होण्डा बिगविंग आउटलेट्स के उद्घाटन के साथ अपने बिगविंग डीलरशिप नेटवर्क का विस्तार किया।
सड़क सुरक्षाः एचएमएसआई ने रायपुर (छत्तीसगढ़), अजमेर (राजस्थान), ग्वालियर (मध्यप्रदेश), भवानीपटना (उडी़सा), सिलिगुड़ी(पश्चिम बंगाल) और चण्डीगढ़ में सड़क सुरक्षा जागरुकता शिविरों का आयोजन किया। कंपनी ने रांची (झारखण्ड) में अपने सेफ्टी ड्राइविंग एजुकेशन सेंटर (एसडीईसी) की तीसरी सालगिरह का जश्न मनाया।
कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्वः समुदाय के विकास की दिशा में अपने प्रयासों को जारी रखते हुए होण्डा इंडिया फाउन्डेशन ने हरियाणा सरकार के सहयोग से करनाल (हरियाणा) में अपने पहले इंस्टीट्यूट ऑफ ड्राइविंग ट्रेनिंग एण्ड रीसर्च (आईडीटीआर) का उद्घाटन किया। इसके अलावा कंपनी ने धर्मशाला (हिमाचल प्रदेश) में गवर्नमेन्ट इंडस्ट्रिल टेªेनिंग इंस्टीट्यूट (आईटीआई) के सहयोग से कौशल विकास केन्द्र का उद्घाटन भी किया।
मोटरस्पोर्ट्सः होण्डा रेसिंग इंडिया के राजीव सेथु ने एशिया रोड रेसिंग चैम्पियनशिप (एआरआरसी) के तीसरे राउण्ड की एपी250 क्लास में पांचवें स्थान पर सर्वश्रेष्ठ फिनिश का रिकॉर्ड बनाया। डोमेस्टिक फ्रंट पर होण्डा एसके69 रेसिंग टीम के राजीव सेथु ने 2022 इंडियन नेशनल रेसिंग चैम्पियनशिप के तीसरी राउण्ड में पीएस165सीसी कैटेगरी में पहले स्थान पर रेस फिनिश की। कंपनी के प्रशंसकों का उत्साह बढ़ाते हुए होण्डा रेसिंग कॉर्पोरेशन ने मार्क मार्कीज़ के साथ-साथ 2020 मोटोजीपी वर्ल्ड चैम्पियन जोआन मीर के साथ भी दो साल के अनुबंध पर हस्ताक्षर की घोषणा की है।