होसुर, 09 सितम्बर, 2022ः 40 सालों की रेसिंग की धरोहर और 48 मिलियन टीवीएस अपाचे उपभोक्ताओं के साथ, दुनिया भर में दोपहिया एवं तिपहिया वाहनों की प्रतिष्ठित निर्माता टीवीएस मोटर कंपनी ने आज नई 2022 टीवीएस अपाचे आरटीआर 180 और टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 मोटरसाइकलों का लॉन्च किया। अब ये मोटरसाइकलें नए आकर्षक स्टाइल और अपडेटेड फीचर्स के साथ आती हैं, तो राइडर को अपनी राईड के अनुभव के साथ कोई समझौता नहीं करना पड़ेगा। अपाचे आरटीआर160 के वज़न में 2 किलो और अपाचे आरटीआर 180 के वज़न में 1 किलो की कमी लाई गई है, इस तरह बेहतर पावर के साथ ये मोटरसाइकलें बेहतर पावर-टू-वेट रेशो देती हैं और राइडर को राइडिंग का बेजोड़ अनुभव प्रदान करती हैं।
2005 में अपने लॉन्च के बाद से टीवीएस अपाचे सीरीज़ हमेशा से टेक्नोलॉजी एवं इनोवेशन्स में अग्रणी रही है तथा परफोर्मेन्स के नज़रिए से नए बेंचमार्क स्थापित करती रही है। टीवीएस अपाचे के बैनर तले पेश की गई इन मोटरसाइकलों में कई ऐसे फीचर्स एवं तकनीकें शामिल की गई हैं जो अपने सेगमेन्ट में सर्वश्रेष्ठ और पहली बार लाई गई हैं। इन फीचर्स में फ्यूल इंजेक्शन से लेकर एबीएस, ड्यूल चैनल एबीएस, स्लिपर क्लच, हाल ही में लाई गई तकनीक SmartXonnectTM राईड मोड्स, एलईडी हैडलैम्प शामिल हैं।
लॉन्च के अवसर पर बात करते हुए श्री विमल सुंबली, हैड बिज़नेस- प्रीमियम, टीवीएस मोटर कंपनी ने कहा, ‘‘टीवीएस अपाचे सीरीज़ को टीवीएस रेसिंग की अवधारणा पर तैयार किया गया है, बाज़ार में उतारे गए ये शानदार प्रोडक्ट्स हमें हमारे उपभोक्ताओं एवं रेसिंग प्रेमियों के साथ जोड़ते हैं। टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 और टीवीएस अपाचे आरटीआर 180 की 2022 रेंज का लॉन्च दुनिया भर में अपाचे कम्युनिटी को उत्कृष्ट सेवाएं एवं रेसिंग का बेजोड़ अनुभव प्रदान करने की दिशा में हमारी प्रतिबद्धता की पुष्टि करता है। ये मोटरसाइकलें अपनी विरासत को बनाए रखते हुए वर्ग में सर्वश्रेष्ठ रेस टेक्नोलॉजी के साथ बाइकिंग के परफोर्मेन्स में नया बदलाव लाएंगी, साथ ही हमारी प्रीमियमीकरण की यात्रा को और मजबूत बनाएंगी।’’
‘नए रेसर्स की पहली पसंद’ के रूप में डिज़ाइन की गई नई 2022 टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 और 2022 टीवीएस अपाचे आरटीआर 180 को शानदार स्टाइल और नए आकर्षक ग्राफिक्स के साथ अपडेट किया गया है, जो इसके रेसिंग डीएनए के अनुरूप हैं। दोनों मोटरसाइकलें सेगमेन्ट में अग्रणी फीचर्स के साथ आती हैं जैसे नए एलईडी हैडलैम्प जो बेहतरीन रेंज और लाईट पेनेट्रेशन देते हैं, साथ ही नए एलईडी टेल लैम्प।
राइडर की सुविधा को बढ़ाते हुए, 2022 टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 और टीवीएस अपाचे आरटीआर 180 अडवान्स्ड ब्लूटुथ इनेबल्ड फुली डिजिटल इन्स्ट्रुमेन्ट क्लस्टर और SmartXonnectTM टेक्नोलॉजी विद वॉइस असिस्ट के साथ आती है, जो राइड के अनुभव को नए स्तर पर ले जाते हैं। सेगमेन्ट में पहली बार, तीन राइड मोड्स- रेन, अरबन और स्पोर्ट- लाए गए हैं जो विभिन्न परिस्थितियों में मोटरसाइकलों को अनुकूल बनाते हैं।
ये मोटरसाइकलें एक्स-रिंग चेन, चौड़े 120 एमएम रियर टायर, गियर पॉज़िशन इंडीकेटर और टीवीएस कनेक्ट ऐप एवं नए यूआई/यूएक्स के साथ आती हैं।