नेशनल, 15 सितम्बर, 2022ः तेज़ी से विकसित होते सोशल ई-कॉमर्स प्लेयर डीलशेयर ने हाल ही में विभिन्न सामुदायिक पहलों के साथ अपनी चौथी सालगिरह का जश्न मनाया। अपनी इस भव्य यात्रा के दौरान कंपनी आम उपभोक्ताओं के खरीददारी के तरीके और सोच में बड़ा बदलाव लाई है। कंपनी ने स्थानीय स्वदेशी ब्राण्ड्स के विकास को बढ़ावा देते हुए उद्यमिता को सक्षम बनाया है और देश में ई-टेल प्रणाली में क्रान्तिकारी बदलाव लेकर आई है। डीलशेयर ने 20 मिलियन उपभोक्ताओं की नई उपलब्ध हासिल की है, जो देश के दूसरे एवं तीसरे टियर वाले शहरों से पहली बार इंटरनेट का इस्तेमाल कर रहे हैं।
चौथी सालगिरह के मौके पर अपने विचार व्यक्त करते हुए श्री विनीत राव, संस्थापक एवं सीईओ, डीलशेयर ने कहा, ‘‘चार साल पहले हमने एक साधारण से दृष्टिकोण के साथ अपनी शुरूआत की- हम सोशल, गेमीफाईड और रोमांचक अनुभव के साथ ई-कॉमर्स को हर घर तक पहुंचाना चाहते थे। अपने इस समाधान के ज़रिए हम यह सुनिश्चित करना चाहते थे कि देश का हर व्यक्ति उचित कीमतों पर घर बैठे अपनी ज़रूरत का सामान खरीद सके। मुझे खुशी है कि 4 साल की छोटी सी अवधि में हम 10 राज्यों के 2 करोड़़ से अधिक परिवारों तक पहुंच गए हैं और अपने प्रोग्राम डीलशेयर दोस्त के तहत 1000 से अधिक कम्युनिटी लीडर्स के नेटवर्क के साथ 4 लाख ऑर्डर प्रतिदिन पूरे कर रहे हैं।’’
ब्राण्ड के विकास के दृष्टिकोण पर बात करते हुए श्री सौर्जयेन्दु मेड्डा, संस्थापक एवं चीफ़ कमर्शियल ऑफिसर, डीलशेयर ने बताया, ‘‘चार साल की छोटी सी अवधि में हम भारतीय अर्थव्यवस्था पर सकारात्मक प्रभाव उत्पन्न करने में सक्षम हुए हैं। हमने मेक-इन-इंडिया ब्राण्ड्स को बढ़ावा देकर सरकार के दृष्टिकोण को अपना समर्थन प्रदान किया है। हमारा अनूठा बिज़नेस माूडल आपूर्ति श्रृंखला में दक्षता और आधुनिक तकनीक को सुनिश्चित करता है तथा निर्माताओं को अंतिम उपभोक्ता के साथ जोड़ता है।’’
सूक्ष्म उद्यमिता के माध्यम से समुदाय के सशक्तीकरण की दिशा में काम करते हुए डीलशेयर का अनूठा डीलशेयर दोस्त मॉडल (एक ऐसी प्रणाली जहां कम्युनिटी लीडर, अपने व्यापक सोशल नेटवर्क एवं स्थानीय समझ के चलते ब्राण्ड के ऑफलाईन वितरण का नेतृत्व करते हैं) पहले से दूसरे एवं तीसरे स्तर के बाज़ारों में 20,000 से अधिक नौकरियां उत्पन्न कर चुका है। अगले चार सालों में डीलशेयर ने डीलशेयर दोस्त नेटवर्क को 10 फीसदी मासिक दर से बढ़ोन का लक्ष्य रखा है, इस तरह यह कुल राजस्व/ बिक्री में 40 फीसदी से अधिक योगदान देगा।
डीलशेयर ने बैंगलोर और जयपुर में अपनी समुदाय उन्मुख पहलों के साथ चौथी सालगिरह का जश्न मनाया। बैंगलोर में उन्होंने सुरूचि एम्पावरिंग वुमेन (झुग्गी क्षेत्रों में महिलाओं के साथ काम करने वाला एनजीओ) के साथ साझेदारी की है, और उन्हें डीलशेयर के कार्यालयों में अपने प्रोडक्ट्स बेचने का अवसर प्रदान कर रहे हैं। इसी तरह जयपुर में उन्होंने प्योर इंडिया ट्रस्ट (क्षेत्र में युवा एवं महिला सशक्तीकरण के लिए कार्यरत एनजीओ) के साथ साझेदारी की है। इसके अलावा, कर्मचारियों ने बच्चों, महिलाएं एवं बुजु़र्गों के लिए काम करने वाले एक एनजीओ विद्यारन्या का दौरा भी किया, जहां मोमबत्ती बनाने सहित कई गतिविधियां की गईं। जयपुर में टीम ने ग्लोकलबोध एनजीओ के साथ मिलकर न्यू ब्राईट फ्यूचर एकेडमी स्कूल में बच्चों के लिए सालाना खेल दिवस का आयोजन किया और इसे स्पॉन्सर भी किया।
‘‘हम अपने सिद्धान्तों में हमेशा से समुदाय को प्राथमिकता देते हैं और हमें खुशी है कि हम अपनी उपलब्धियों का जश्न इन एनजीओ के साथ विभिन्न गतिविधियों के ज़रिए मना रहे हैं।’’ श्री राव ने कहा।