जयपुर, 29 अप्रेल। जिला निर्वाचन कार्यालय जयपुर की ओर से लोकसभा आमचुनाव 2019 के तहत मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक एवं प्रेरित करने हेतु चलाए जा रहे स्वीप कार्यक्रमों की कड़ी में रविवार को अल्बर्ट हाॅल पर बैंड वादन और नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से आमजन को मतदान के लिए जागरूकता का संदेश दिया गया।
संस्कार विद्यालय के छात्रों ने बैंड वादन के माध्यम से उपस्थित लोगों को मंत्रमुग्ध कर किया। इससे पूर्व नाट्य कलाकारों द्वारा नाटक के माध्यम से आम जन को मतदान करने के लिए प्रेरित किया और मतदान का महत्व बताया गया। कार्यक्रम में ईवीएम और वीवीपैट मशीन के माध्यम से मतदान प्रक्रिया के बारे में भी जानकारी दी गई।
इस अवसर पर जयपुर जिला परिषद् की मुख्य कार्यकारी अधिकारी और स्वीप प्रभारी डाॅ. भारती दीक्षित ने मतदान का महत्व बताते हुए उपस्थित लोगों से मतदान प्रतिज्ञा दिलाई। उन्होंने आगामी 6 मई, 2019 को लोकसभा आम चुनाव के लिए मतदान करने का आह्वान किया। उन्होंने उपस्थित जनसमुदाय की मतदान से सम्बंधित सवालों के जवाब भी दिए। इस अवसर पर स्वीप की सहप्रभारी रेखा सामरिया सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।