जयपुर, 30 अप्रेल। लोकसभा आम चुनाव 2019 के तहत सोमवार को अजमेर संसदीय क्षेत्र अन्तर्गत दूदू विधानसभा क्षेत्र में 65.69 प्रतिशत मतदान हुआ।
जिला निर्वाचन अधिकारी श्री जगरूप सिंह यादव ने बताया कि दूदू विधानसभा क्षेत्र के सभी बूथों पर सुबह से मतदाताओं में मतदान के प्रति उत्साह देखने को मिला। यहां सुबह 7 बजे से ही मतदान शुरू हो गया, जो सायं 6 बजे तक चला। सुबह 9 बजे तक 13.08 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। इसी प्रकार 11 बजे तक 29.22, एक बजे तक 43.58, तीन बजे तक 50.76, एवं पांच बजे तक 58.96 फीसदी वोटिंग हुई। अंतरिम रूप से कुल 65.69 प्रतिशत मतदान हुआ।
जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा मतदाता जागरूकता के तहत चलाए जा रहे स्वीप गतिविधियों का असर यहां देखने को मिला। निर्वाचन विभाग द्वारा दिव्यांग मतदाताओं को मतदान बूथ तक लाने के लिए विशेष व्यवस्था की गई थी। मतदान के दौरान आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, स्काउट गाइड और आशा सहयोगनियों द्वारा मतदान बूथ पर स्वैच्छिक सहयोग किया गया।