जयपुर: एमिटी एंटरप्रेन्योरशिप सेल, एमिटी इनोवेशन इनक्यूबेटर, एमिटी यूनिवर्सिटी राजस्थान, ग्लोबल स्टार्ट-अप फैक्ट्री फाउंडेशन और यूनुस सोशल बिजनेस सेंटर द्वारा संस्थान की इनोवेशन काउंसिल और अटल इनोवेशन मिशन के सहयोग से 15 से 17 नवंबर तक तीन दिवसीय ई-समिट 2022 का आयोजन किया गया. तीन दिवसीय कार्यक्रम में मेगा इनकैप्सुलेटेड इनोवेशन एक्सपो, आइडिया पिचिंग, कीनोट टॉक्स, पैनल डिस्कशन, वर्कशॉप, प्रतियोगिताएं, सनडाउनर्स, इनक्यूबेशन एंड फंडिंग, अवसर के साथ-साथ विभिन्न विभागीय कार्यक्रम देखे गए। 5000 से अधिक छात्रों ने पेशेवरों, स्टार्टअप संस्थापकों और उद्यमियों का स्वागत किया।
उद्घाटन भाषण विश्वविद्यालय के प्रो वाइस चांसलर प्रो. (डॉ.) अमित जैन ने सभी आगन्तुकों का स्वागत किया। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर (डॉ.) राकेश भटनागर ने सभी प्रतिभागियों से अपने अनुभव साझा करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि विजयवीर सिंह, उपाध्यक्ष एमिटी इनक्यूबेशन सेंटर नोएडा और मुख्य अतिथि वैभव कपूर, संस्थापक प्रिस्टिन केयर उपस्थित थे। पहले दिन इनोवेशन एक्सपो 2022, आईईईई/एसीएम द्वारा गेम इट ऑन, एमिटी इंस्टीट्यूट ऑफ इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी द्वारा साइबर क्विज, एमिटी इंस्टीट्यूट ऑफ माइक्रोबियल टेक्नोलॉजी द्वारा माइक्रोबिजनेस क्विज, एमिटी इंस्टीट्यूट ऑफ एप्लाइड साइंस द्वारा इंटरनेशनल इंटर्नशिप वर्कशॉप का आयोजन किया गया। एमिटी स्कूल ऑफ कम्युनिकेशन द्वारा इन्फ्लुएंसर कॉन्क्लेव का आयोजन किया गया था। पहले दिन के कार्यक्रमों का समापन सांस्कृतिक संध्या के साथ हुआ।
सम्मेलन के दूसरे दिन एमिटी स्कूल ऑफ लॉ द्वारा मॉडल यूनाइटेड नेशन, फाइन आर्ट डिपार्टमेंट द्वारा म्यूरल टाई मेकिंग, लिबरल आर्ट्स द्वारा क्विज ए-थॉन और आउट ऑफ बॉक्स थिंकिंग का आयोजन किया गया। दूसरे दिन के कार्यक्रमों का समापन टीम यो-यो हनी सिंह के हिप हॉप शो के साथ हुआ। ई-शिखर सम्मेलन के तीसरे दिन एमिटी स्कूल ऑफ आर्किटेक्चर विभाग द्वारा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसके साथ ही ई-कमेटी में गायक से निवेशक बने सुखबीर सिंह ने भी शिरकत की।
उद्यमिता पर पैनल चर्चा में अमित सिंघल, विजय वीर सिंह, अभिषेक ठक्कर और अमित जैन ने भाग लिया। कार्यक्रम के अंत में सभी विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए गए। कार्यक्रम के अंतिम दिन महावीर प्रताप शर्मा, चेयरमैन, रेन, अशोक के. कजारिया, चेयरमैन फिक्की, देवांग राजा, फाउंडर वेंचर वोल्फ, अभिषेक गुप्ता, फाउंडर क्रिएटिविटी, रियलिटी, रवि गुप्ता, को-फाउंडर SafeXpe, अभिषेक ठक्कर, फाउंडर प्राइड हार्मनी ग्रुप, दीपक मूलचंदानी, संस्थापक और आरसीएस, सुखबीर सिंह, बॉलीवुड सिंगर, सुमित श्रीवास्तव, संस्थापक और सीईओ, स्टार्टअप चौपाल, प्रणय माथुर, सीईओ रियल टाइम एक्सेलेरेटर फंड, रवि मोदानी, संस्थापक और सीईओ चालाकी, प्रेसिडेंट टीआईई राजस्थान, विजय शर्मा, Fabriklor के सीईओ और सह-संस्थापक ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।