जयपुर, 05 दिसम्बर, 2022: राजस्थान कॉन्ट्रैक्ट ब्रिज एसोसिएशन ने ब्रिज फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में आज घोषणा की है कि यह 3 दिसम्बर से 12 दिसम्बर 2022 के बीच जयपुर के सवाई मानसिंह इंडोर स्टेडियम में विंटर ब्रिज चैम्पियनशिप 2022 के 64वें संस्करण का आयोजन करने जा रहा है। बीएफआई भारत में कॉन्ट्रैक्ट ब्रिज गेम की सर्वोच्च शासी संस्था है, जिसे भारत के खेल एवं युवा मामलों के मंत्रालय से मान्यता प्राप्त है।
सभी प्रतिभागी खिलाड़ियों को टूर्नामेन्ट एससीओसी का पालन करना होगा, जिसकी जानकारी बीएफआई की वेबसाईट www.bfi.net.in पर दी गई है और सभी कार्यक्रमों के लिए प्रविष्टियां 10 नवम्बर 2022 से शुरू हो चुकी हैं।
चैम्पियनशिप की समयसूची इस प्रकार होगी- चार की टीम- अशोक रूइया गोल्ड इवेंट (रैंकिंग पॉइन्ट इवेंट); चार की टीम- अशोक रूईया सिल्वर इवेंट; श्री सीमेंट (गोल्ड) मैच पॉइन्ट पेयर्स (रैंकिंग पॉइन्ट इवेंट); श्री सीमेंट (सिल्वर) मैच पॉइन्ट पेयर्स; ओपन आईएमपी पेयस- लेट श्री मुरली देओरा मैमोरियल ट्रॉफी; अशोक रूईया मिक्स्ड आईएमपी पेयर्स (रैंकिंग पॉइन्ट इवेंट); अशोक रूईया वुमेन आईएमपी पेयर्स (रैंकिंग पॉइन्ट इवेंट); अशोक रूईया सीनियर्स आईएमपी पेयर्स (न्यूनतम उम्र 60 वर्ष होनी चाहिए) और साईड पेयर इवेंट्स ( प्रविष्टियों की संख्या के आधार पर- न्यूनतम 24 जोड़े/ पेयर्स होने चाहिए)।
भारतीय राष्ट्रीयता के सभी रेज़ीडेन्ट ब्रिज खिलाड़ी इस टूर्नामेन्ट में हिस्सा ले सकते हैं। एक या अधिक नॉन-रेज़ीडेन्ट भारतीय ब्रिज खिलाड़ी या विदेशी खिलाड़ी भी इसमें हिस्सा ले सकते हैं। हालांकि नॉन-रेज़ीडेन्ट भारतीय/ विदेशी खिलाड़ी या नॉन-रेज़ीडेन्ट भारतीय/ विदेशी खिलाड़ी के साझेदार भारतीय रेज़ीडेन्ट खिलाड़ी किसी भी रैंकिंग पॉइन्ट आयोजन में हिस्सा नहीं ले सकते हैं। इस चैम्पियनशिप में हिस्सा लेने वाले सभी भारतीय खिलाड़ियों को बीएफआई मास्टर पॉइन्ट योजना के तहत पंजीकृत होना चाहिए। अशोक रूईया गोल्ड/ अशोक रूईया सिल्वर ट्रॉफी में हिस्सा लेने वाली टीमों के पास टीम में न्यूनतम चार और अधिकतम 6 खिलाड़ी हो सकते हैं।
अशोक रूईया सिल्वर टीमों में टीम के अधिकतम दो खिलाड़ी नेशनल मास्टर्स या इससे अधिक रैंक के हो सकते हैं और यहां साझेदारी में कोई खेल नहीं होना चाहिए। शेष नेशनल मास्टर से नीचे की रैंक पर होने चाहिए। अशोक रूईया गोल्ड/ सिल्वर टीमों के लिए हर खिलाड़ी को टूर्नामेन्ट के हर चरण में बोर्ड पर न्यूनतम 25 फीसदी स्कोर हासिल करना होगा।
श्री सीमेंट पेयर्स ओपन आईएमपी पेयर्स/ अशोक रूईया मिक्स्ड आईएमपी पेयर्स/ अशोक रूईया मिक्स्ड वुमेन आईएमपी पेयर्स में हिस्सा लेने के लिए रैंक का कोई प्रतिबंध नहीं है। ट्रायोज़ को किसी भी पेयर्स इवेंट में हिस्सा लेने की अनुमति नहीं दी जाएगी। श्री सीमेंट गोल्ड एमपी पेयर्स के फाइनल राउण्ड में एलीमिनेशन के हर चरण पर कैरी ओवर होगा। हालांकि, श्री सीमेंट सिल्वर एमपी पेयर्स में क्वालिफाय होने वाले प्लेयर्स को कोई कैरी ओवर नहीं दिया जाएगा।
कार्यक्रम के लिए कुल रु 8.65 लाख के पुस्कार दिए जाएंगे। अशोक रूईया गोल्ड के लिए कुल रु 3,30,000, अशोक रूईया सिलवर के लिए रु 1,65,000, श्री सीमेंट गोल्ड एमपी पेयर्स के लिए रु 73,000, श्री सीमेंट सिल्वर-एमपी पेयर्स के लिए रु 39,000, लेट श्री मुरली देओरा ओपन आईएमपी पेयर्स के लिए रु 53,000, अशोक रूईया मिक्स्ड आईएमपी पेयर्स के लिए रु 68,500, अशोक रूईया वुमेन आईएमपी पेयर्स के लिए रु 68,000 और अशोक रूईया सीनियर्स आईएमपी पेयर्स के लिए रु 68,500 का पुरस्कार दिया जाएगा।