जयपुर, 26 दिसंबर। सीतापुरा स्थित जयपुर एग्जीबिशन एंड कन्वेंशन सेंटर में ‘एमरल्ड… टाइमलेस एलिगेंस’ थीम पर आयोजित किए जा रहे जयपुर ज्वैलरी शो (जेजेएस) में रविवार का दिन जैम्स व ज्वैलरी के एग्जीबिटर्स के लिए सुपर संडे साबित हुआ। छुट्टी का दिन और क्रिसमस फेस्टिवल होने की वजह से तीसरे दिन रिकॉर्ड 15 हजार विजिटर्स जेजेएस के गवाह बने। इन्होंने यहां जैम्स व ज्वैलरी की विशेष श्रृंखला में से अपनी पसंदीदा ज्वैलरी की खरीददारी की। इससे एग्जीबिटर्स काफी उत्साहित नजर आए। ऐसा माना जा रहा है यह जेजेएस का अब तक का सर्वश्रेष्ठ संस्करण है।
इंडियन हाई कमिश्नर इन जाम्बिया, श्री अशोक कुमार ने जेजेएस का दौरा किया व जयपुर जवाहरात उद्योग के बारे में व पन्ने के बारे में दिलचस्पी दिखाई। उल्लेखनीय है कि गत तीन दिनों में 30 देशों के विजिटर्स ने जेजेएस का दौरा किया है।
नेटवर्किंग ईवनिंग में किया एमरल्ड प्रमोशन ग्रुप को सम्मानित –
जयपुर ज्वैलरी शो के दूसरे दिन की शाम को होटल क्राउन प्लाजा में भव्य नेटवर्किंग ईवनिंग व ‘द फ्रीक्वेंसी प्रोजेक्ट’ बैंड की लाइव परफॉर्मेंस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में इस बार के जेजेएस की ब्रांड एंबेसडर और अभिनेत्री व मॉडल महक चहल भी उपस्थित थीं। इस दौरान एग्जीबिटर्स को टॉप रीटेलर्स व जेजेएस के बायर्स के साथ नेटवर्किंग करने का अवसर मिला।
जेजेएस के 20वें वर्ष की थीम ‘एमरल्ड… टाइमलेस एलिगेंस’ के तहत गत छह माह से विभिन्न गतिविधियों के जरिए एमरल्ड को बढ़ावा दिया जा रहा है। यह क्रम आगामी मार्च माह तक चलेगा। नेटवर्किंग ईवनिंग के दौरान 13 सदस्यों के एमरल्ड प्रमोशन ग्रुप को जेमफील्ड्स के इंडिया हेड श्री गोपाल कुमार, कन्वीनर श्री दिनेश खटोरिया, को—कन्वीनर श्री कमल कोठारी एवं जेजेएस के सचिव राजीव जैन द्वारा ट्रॉफी प्रदान की गई। इस अवसर पर श्री गोपाल कुमार को भी जेजेएस की तरफ से एमरल्ड प्रमोशन ग्रुप के कन्वीनर, श्री दिनेश खटोरिया, जेजेएस सचिव, श्री राजीव जैन, ब्रांड एम्बेसडर, महक चहल, एमरल्ड प्रमोशन ग्रुप के को—कन्वीनर, श्री कमल कोठारी ने भी ट्रॉफी प्रदान की। उल्लेखनीय है कि जेमफील्ड्स प्राइम एमरल्ड प्रमोशन पार्टनर है।
इस अवसर पर विभिन्न श्रेणियों में बेस्ट बूथ व रनरअप के पुरस्कार जेजेएस की ब्रांड एंबेसडर, महक चहल द्वारा प्रदान किए गए। इस अवसर पर जेजेएस के सचिव राजीव जैन एवं वाइस चेयरमेन, श्री दिनेश खटोरिया भी मंच पर उपस्थित थे। 9 वर्ग मीटर के जैमस्टोन्स व ज्वैलरी बूथ श्रेणी में ट्रिस्टार इंटरनेशनल कॉर्पोरेशन को प्रथम विजेता का पुरस्कार दिया गया, जबकि तिरूपति आर्ट ज्वैलरी को रनरअप घोषित किया गया। 9 वर्ग मीटर से अधिक की श्रेणी में बेस्ट जैमस्टोन्स बूथ का अवार्ड अलाइड जैम्स कॉर्पोरेशन को दिया गया, जबकि रीयल पर्ल्स बाय बंटी मोटावाला को रनरअप का पुरस्कार दिया गया। इसी प्रकार ज्वैलरी सेक्शन में 18 वर्गमीटर के बेस्ट बूथ का अवार्ड नाइन ज्वैलरी को प्रदान किया गया। इस श्रेणी में पर्पल ज्वैल्स प्राइवेट लिमिटेड रनरअप रहा। ज्वैलरी सेक्शन में 18 वर्गमीटर से अधिक के बेस्ट बूथ का अवार्ड श्री जीके चूड़ीवालाज को दिया गया, जबकि बिरधीचंद घनश्याम दास को रनरअप का पुरस्कार प्रदान किया गया।
जेजेएस की नई बी2बी पहल ‘पिंक क्लब’ —
जेजेएस का इस वर्ष का सबसे बड़ा नवाचार जेजेएस की नई बी2बी पहल ‘पिंक क्लब’ मुख्य आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। पिंक क्लब के बारे में बात करते हुए जेजेएस सचिव, श्री राजीव जैन ने बताया कि ट्रेडर्स की मांग पर इस वर्ष जेजेएस में ‘पिंक क्लब’ को भी जोड़ा गया, ताकि ट्रेडर्स अपना व्यवसाय कर सकें। बूथ आॅनर्स को बी2बी इंटरेक्शन से काफी सकारात्मक रेस्पॉस मिल रहा है, क्योंकि यहां केवल ‘फोकस्ड कस्टमर’ आ रहे हैं। ट्रेडर्स की सुविधा के लिए इस पिंक क्लब को स्ट्रैटेजी के अनुरूप हॉल 1 और 2 के बीच रखा गया है। ताकि व्यावसायिक प्राथमिकता के अनुसार ट्रेडर्स और बायर्स इस क्लब में अपनी सुविधा अनुसार विजिट कर सकें। इस विशेष बी2बी ट्रेडर्स पवेलियन को पिंक क्लब नाम देने के बारे में उन्होंने बताया कि जयपुर शहर की विशेषता को ध्यान में रखते हुए इस बी2बी सेक्शन को उचित नाम ‘पिंक क्लब’ दिया गया है।