सिटी रिपाेर्टर। नन्हें कदमाें ने थिरकते हुए जब ‘कर कर मैदान फतेह….’ माेटिवेशनल सांग पर परफाॅर्मेंस दी ताे सामने बैठे उनके परेंट्स खुद काे राेक नहीं पाए। बच्चाें का भविष्य उनके थिरकन में देख वे भी राेमांचित हाे उठे। छाेटे बच्चाें की प्रस्तुतियाें ने एक उज्जवल भारत की तस्वीर बयां की। अवसर रहा जेएलएन मार्ग स्थित सन इंडिया प्री-स्कूल की और से शनिवार काे महाराणा प्रताप ऑडिटोरियम में मनाए 7वां एनुअल डे सेलिब्रेशन का। इसमें करीब 250 स्टूडेंट्स ने “नर्चरिंग चाइल्डहुड’ थीम पर परफाॅर्म किया। समाराेह के चीफ गेस्ट आईपीएस विपिन पांडे रहे। स्कूल की डायरेक्टर अंशिता गुप्ता ने बताया कि समाराेह में बच्चाें ने अपनी प्रस्तुतियों से ऑडिटोरियम काे रोमांचित करने के साथ-साथ कई तरह के संदेश भी दिए। सेव एंवायरमेंट ड्रामा में बच्चाें ने ‘स्वच्छ भारत का ईरादा कर लिया हमने…’ गीत के माध्यम से लाेगाें काे पर्यावरण स्वच्छता का मैसेज दिया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र माेदी द्वारा चलाए गए स्वच्छ भारत अभियान के तहत 4 डस्टबीन के महत्व काे भी समझाया। इसके अलावा स्टूडेंटस ने अध्यात्म से संबंधित भजनाें पर भी परफाॅर्म किया। इसमें ‘लार्ड कृष्णा..’, ‘शिव जी…’, जैसे भजन प्रमुख रहे। फादर हुड और मदरहुड सांग भी ऑडियंस काे पसंद आए ।