जयपुर, 03 मई 2019 भरतपुर का नाम गुरूवार को इन्डिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में शामिल हो गया। जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ0 आरूषि अजेय मलिक की अपील पर 11559 लागों ने भरतपुर जिला मुख्यालय स्थित लोहागढ स्टेडियम में भारत निर्वाचन आयोग के लोगो की आकृति पर 10 मिनट से अधिक समय तक देश का अब तक का सबसे बड़ा मानव लोगो बनाया।
इन्डिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स के प्रतिनिधि डॉ0 कुशाल सचान ने जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ0 आरूषि अजेय मलिक को नया रिकॉर्ड बनाने का प्रमाण पत्र मौके पर ही सौंपा। इससे पहले संस्था के प्रतिनिधियों ने ग्रिड मेथड से प्रतिभागियों की संख्या की पुष्टि की। महाराष्ट्र के बुलढाना जिले के जीजामाता प्रेक्षागृह में 5175 लोगों द्वारा गत वर्ष 13 अक्टूबर को बनाया चुनाव आयोग का मानव लोगो अब तक इन्डिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज था। इस अवसर पर स्टेडियम में बडी संख्या में दर्शक भी उपस्थित रहे। उन्होंने स्वीप सम्बन्धी नारे लगाकर प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया।
इस अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी को मतदान जागरूकता की शपथ दिलाकर 6 मई को अवश्य मतदान करने का संकल्प दिलाया। स्वीप गुब्बारे भी आसमान में छोडे गये, स्वीप रंगोली और वोट चिरैया के विशालकाय कट आउट आकर्षण का केन्द्र बिन्दु रहे।
जिला निर्वाचन अधिकारी को सभी प्रतिभागियों और उपस्थित अधिकारियों ने भरतपुर का नाम इस अद्भुत रिकॉर्ड में शामिल करने के लिये बधाई दी। कार्यक्रम के बाद सभी प्रतिभागी विशेषकर विद्यार्थियों और महिलाओं में जिला निर्वाचन अधिकारी के साथ सेल्फी लेने की होड लग गयी। जिला निर्वाचन अधिकारी ने उत्साहपूर्वक उनके साथ सेल्फी ली तथा कार्यक्रम में भागीदारी के लिये उनका आभार प्रकट किया तथा कहा कि इस रिकॉर्ड सम्बन्धी प्रमाण पत्र का सभी प्रतिभागियों में वितरण किया जायेगा।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक श्री हैदर अली जैदी रहे। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री नारायण सिंह चारण, एडीएम (सिटी) श्री उम्मेदीलाल मीणा, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी तथा स्वीप प्रभारी बीएल रमण, महाराजा सूरजमल बृज विवि0 के कुलपति डॉ0 राजेश गोयल, भरतपुर उपखण्ड अधिकारी संजय गोयल, जिला रसद अधिकारी बीना महावर, देवस्थान विभाग के आयुक्त गौरव सोनी बीडीओ दिव्या राठौर और डॉ0 दीपाली शर्मा, शिक्षा विभाग की संयुक्त निदेशक इन्द्रा सिंह, स्वीप सह प्रभारी अशोक धाकरे, जिला शिक्षा अधिकारी प्रेम सिंह कुन्तल और विष्णु भगवान गर्ग, पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ0 नागेश चौधरी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में बडी संख्या में विद्यार्थी, एनएसएस और नेहरू युवा केन्द्र के वॉलन्टियर्स, महिला एवं बाल विकास, शिक्षा, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज, चिकित्सा, नगर निगम, कृषि, आयुर्वेद व अन्य विभागों के कार्मिक उपस्थित रहे।