गुरूग्राम, 22 मार्च 2023: इंटरनेशनल चैम्पियनशिप्स के लिए प्रतिष्ठित भारतीय राइडरों के विकास के लिए अपने आप को चुनौती देते हुए, होण्डा मोटरसाइकिल एण्ड स्कूटर इंडिया ने आज 2023 सीज़न के लिए अपनी इंटरनेशनल रेसिंग टीम की घोषणा की है।
अन्तर्राष्ट्रीय रेस के मैदानों पर अपना लोहा साबित करने के लिए तैयार, भारत से चार रूकी राइडर 2023 एफआईएम एशिया रोड रेसिंग चैम्पियनशिप (एआरआरसी) और थाईलैण्ड टैलेंट कप (टीटीसी) में सर्वश्रेष्ठ एशियाई राइडरों को चुनौती देंगे।
एकमात्र भारतीय टीम – आईडेमिट्सु होण्डा रेसिंग इंडिया में 2023 एआरआरसी सीज़न की एपी250 सीसी क्लास के लिए प्रतिभाशाली युवा खिलाड़ी कवीन समार क्विंटल शामिल हैं, जिन्होंने 2022 में थाईलैण्ड टैलेंट कप और एशिया टैलेंट कप में इंटरनेशनल रेसिंग की शुरूआत की थी। उनके साथ मोहसीन परम्बान होंगे, जिन्हें नेशनल रेसिंग में अपना लोहा मनवाने और थाईलैण्ड टैलेंट कप में अपनी ज़बरदस्त प्रतिभा का प्रदर्शन करने के बाद अब एशिया की सबसे मुश्किल रेसिंग चैम्पियनशिप में पहला ब्रेक मिल रहा है।
अधिक चुनौतियों का सामना करने एवं एशिया स्तर पर युवा भारतीय राइडर के करियर को तेज़ी से विकास करने का अवसर देते हुए होण्डा रेसिंग इंडिया के प्रतिभाशाली सितारे रहीश खत्री और श्याम सुंदर 2023 थाईलैण्ड टैलेंट कप के साथ अन्तर्राष्ट्रीय धरती पर अपनी रेसिंग की शुरूआत करेंगे।
रेसिंग के 2023 सीज़न के लिए कंपनी की योजनाओं पर बात करते हुए श्री आत्सुशी ओगाता, मैनेजिंग डायरेक्टर, प्रेज़ीडेन्ट एवं सीईओ- होण्डा मोटरसाइकिल एण्ड स्कूटर इंडिया ने कहा, ‘‘भारत में मोटरस्पोर्ट्स की संस्कृति को बढ़ावा देते हुए 2018 में हमने एक नई शुरूआत की और फन-बाइकिंग के दायरे से बढ़कर इंटरनेशनल चैम्पियनशिप के लिए आइकोनिक भारतीय राइडर को विकसित करने की घोषणा की। इस दिशा में तेज़ी से आगे बढ़ते हुए हमने ऐसी योजनाएं तैयार कर ली हैं जो प्रतिभाशाली युवाओं की पहचान करने से लेकर उन्हें नेक्स्ट-जनरेशन राईडर के रूप में विकसित करती हैं और उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर बढ़ावा देते हुए विश्वस्तरीय मंच पर अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का मौका देती है। इस साल, हमारे चार युवा राइडरों का एशिया के सर्वश्रेष्ठ राइडरों के साथ रेसिंग करने का सपना साकार हुआ। ये युवा राइडर रेसिंग के दिग्गजों के विशेषज्ञ मार्गदर्शन में सख्त प्रशिक्षण द्वारा तैयार किए गए हैं। हमें उम्मीद है कि इस साल रेसिंग में हमें भरपूर रोमांच देखने को मिलेगा।’
2023 के लिए एचएमएसआई की इंटरनेशनल रेसिंग योजनाओं के बारे में विस्तार से बताते हुए श्री प्रभु नागराज, ऑपरेटिंग ऑफिसर- ब्राण्ड एण्ड कम्युनिकेशन, होण्डा मोटरसाइकल एण्ड स्कूटर इंडिया ने कहा, ‘‘इंटरनेशनल रेसिंग चैम्पियनशिप के 2023 सीज़न में होण्डा से भारत के चार नए प्रतिभाशाली राइडर हिस्सा लेंगे। डोमेस्टिक एवं इंटरनेशनल चैम्पियनशिप्स में अनुभव पाने के बाद युवा राइडर कवीन क्विंटल और मोहसीन पी इस साल एशिया रोड रेसिंग चैम्पियनशिप की एपी250 सीसी क्लास में शुरूआत करने जा रहे हैं। वहीं दूसरी ओर रहीश खत्री और श्याम सुंदर पहली बार थाईलैण्ड टैलेंट कप के साथ अन्तर्राष्ट्रीय मंच पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। पिछले साल हमने एक टीम के रूप में कुछ उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल कीं। अब हमारे नेक्स्ट जनरेशन राइडर प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए तैयार हैं, ऐसे में हम यह देखने के लिए उत्सुक है कि किस तरह ये युवा राइडर रेस के मैदान में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे और प्रतियोगियों को पीछे छोड़ेंगे।’
2023 एआरआरसी एशिया- प्रोडक्शन 250 सीसी क्लास में होण्डा मोटरसाइकिल एण्ड स्कूटर इंडिया की टीम
एशिया की सबसे मुश्किल रोड रेसिंग चैम्पियनशिप- 2023 एशिया रोड रेसिंग चैम्पियनशिप (एआरआरसी) की एशिया प्रोडक्शन 250सीसी क्लास में आईडेमिट्सु होण्डा रेसिंग इंडिया 7 देशों (थाईलैण्ड, इंडोनेशिया, वियतनाम, फिलीपीन्स, जापान और भारत) के 20 सर्वश्रेष्ठ एशियाई राइडरों के साथ मुकाबले के लिए तैयार है।
एआरआरसी के मुकाबले का नेतृत्व कवीन क्विंटल करेंगे। चेन्नई से ये 17 वर्षीय राइडर 2019 से होण्डा रेसिंग इंडिया के साथ जुड़े हुए हैं, जब उन्हें पहली बार होण्डा इंडिया टैलेंट हंट से चुना गया था। रेस के मैदान पर ज़बरदस्त परफोर्मेन्स देते हुए इस युवक ने आईडेमिट्सु होण्डा इंडिया टैलेंट कप एनएसएफ250आर क्लास की 2019 और 2020 चैम्पियनशिप में दूसरा स्थान हासिल किया। अपने परफोर्मेन्स में लगातार सुधार करते हुए और सीखते हुए कवीन ने 2021 आईडेमिट्सु होण्डा इंडिया टैलेंट कप एनएसएफ 250आर चैम्पियनशिप में जीत हासिल कर ली और 2022 थाईलैण्ड टैलेंट कप में अपने पहले साल में शानदार परिणाम हासिल किए।
उनकी टीम के साथी मल्लप्पुरम से मोहसीन परम्बान 2018 से होण्डा के साथ जुड़े हुए हैं। शुरूआत में ही उनकी प्रतिभा को पहचानते हुए होण्डा ने उन्हें विकास के पथ पर अग्रसर किया। होण्डा के साथ रेसिंग के दूसरे साल में यह 20 वर्षीय राइडर पहले 8 नेक्स्ट-जैन भारतीय राइडरों में रहे, जिन्हें होण्डा की लीजेन्डरी एनएसएफ 250आर पर रेसिंग का अवसर मिला। आईडेमिट्सु होण्डा इंडिया टैलेंट कप एनएसएफ 250आर क्लास में अपने कौशल का प्रदर्शन करने और चैम्पियनशिप के 2021 एवं 2022 सीज़न में तीसरे स्थान पर फिनिश करने के बाद उन्होंने 2022 थाईलैण्ड टैलेंट कप में हिस्सा लिया और अन्तर्राष्ट्रीय धरती पर अच्छा अनुभव प्राप्त किया।
आगामी चैम्पियनशिप के बारे में बात करते हुए कवीन समार क्विंटल ने कहा, ‘‘यह एआरआरसी में मेरा पहला सीज़न है। मुझे खुशी है कि मुझे एशिया के सर्वश्रेष्ठ राइडरों के साथ राइड करने का अवसर मिल रहा है। मेरे लिए गर्व की बात है कि होण्डा ने मुझ पर भरोसा किया और मुझे यह उत्कृष्ट अवसर प्रदान किया है। यह सीज़न बहुत मुश्किल होने वाला है क्योंकि एपी 250 क्लास में कई फास्ट राइडर हैं, लेकिन मैं इस प्लेटफॉर्म पर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए तैयार हूं। मैं अपने कौशल को विकसित करते हुए चैम्पियनशिप में अपने आप को साबित करूंगा।’’
इस अवसर पर मोहसीन पी ने कहा, ‘‘एआरआरसी में शामिल होना मेरा सपना साकार होने की तरह है, यह मेरे रेसिंग करियर का बड़ा कदम है। मैं बेहद खुश हूं कि मुझे आईडेमिट्सु होण्डा रेसिंग इंडिया टीम के साथ एशिया की सबसे मुश्किल अन्तर्राष्ट्रीय चैम्पियनशिप में हिस्सा लेने का अवसर मिल रहा है। यह उत्सुकता मेरे लिए प्रेरणा की तरह है जो मुझे सभी राउण्ड्स में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित करती है। उम्मीद है कि टीम होण्डा के साथ मुझे बहुत कुछ सीखने को मिलेगा!’’
आईडेमिट्सु होण्डा इंडिया टैलेंट हंट से थाईलैण्ड टैलेंट कप (टीटीसी) 2023:
अन्तर्राष्ट्रीय चैम्पियनशिप के लिए नेक्स्ट जनरेशन युवा राइडरों के निर्माण के लिए प्रतिबद्ध होण्डा मोटरसाइकिल एण्ड स्कूटर इंडिया अपनी आईडेमिट्सु होण्डा टैलेंट हंट से खोजे गए दो राइडर्स के करियर को तेज़ी से विकसित कर रहा है।
थाईलैण्ड टैलेंट कप के 2023 सीज़न के लिए नए राइडरां में शामिल हैं 15 वर्षीय रहीश खत्री और 20 वर्षीय श्याम सुंदर। मुंबई के रहीश खत्री 2020 में होण्डा रेसिंग इंडिया के साथ जुड़े और क्लीन स्वीप के साथ होण्डा इंडिया टैलेंट कप सीबीआर 150आर कैटेगरी की 2022 चैम्पियनशिप में जीत हासिल की। वहीं चेन्नई के श्याम सुंदर 2019 में होण्डा रेसिंग इंडिया के साथ जुड़े। वे 2020 होण्डा इंडिया टैलेंट कप सीबीआर 150आर के चैम्पियन एवं 2022 होण्डा इंडिया टैलेंट कप एनएसएफ250आर क्लास के रनर-अप हैं।
2023 एफआईएम एशिया रोड रेसिंग चैम्पियनशिप (एआरआरसी) के बारे में: एफआईएम एशिया रोड रेसिंग चैम्पियन का 26वां संस्करण एशिया की सबसे प्रतिस्पर्धी मोटरसाइकिल रोड रेसिंगग चैम्पियनशिप है, जिसका आयोजन 1996 से किया जा रहा है। 2023 सीज़न में कुछ छह राउण्ड होंगे, जिनकी शुरूआत 24-26 मार्च 2023 के बीच चैंग इंटरनेशनल सर्किट (थाईलैण्ड) में ऑफिशियल टेस्ट और सीज़न ओपनर के साथ होगी। मई 2023 में, सेपांग इंटरनेशनल सर्किट (मलेशिया) में दूसरे चरण का आयोजन होगा। जून 2023 में तीसरे राउण्ड का आयोजन जापान के स्पोर्ट्स लैण्ड सुगो इंटरनेशनल सर्किट में होगा। चौथे, पांचवें और छठे राउण्ड का आयोजन अगस्त, अक्टूबर और दिसम्बर में क्रमशः इंडोनेशिया, चीन और थाईलैण्ड में होगा।