राष्ट्रीय, 05 मई, 2023: 17 सर्वोत्तम कोटि के ग्रेड ए अर्बन कंजप्शन सेंटर, 2पूरक होटल परिसंपत्तियों और तीन कार्यालयीय परिसंपत्तियों सहित भारत के कंजप्शन सेंटर्स के सबसे बड़े पोर्टफोलियो (स्रोत: सीबीआरई रिपोर्ट, पूरे किए गए क्षेत्र के अनुसार) पर मालिकाना हक रखने वाले, नेक्सस सेलेक्ट ट्रस्ट ने कुल 32,000.00 मिलियन रुपये तक प्रति यूनिट के नकद मूल्य पर यूनिट्स का आईपीओ मंगलवार, 9मई, 2023 खोलने का प्रस्ताव दिया है। विन्फोर्ड इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड (ब्लैकस्टोन फंड्स की पोर्टफोलियो कंपनी), नेक्सस सेलेक्ट ट्रस्ट का स्पॉन्सर है और नेक्सस सेलेक्ट मॉल मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड, मैनेजर है। एक्सिस ट्रस्टी सर्विसेज लिमिटेड, नेक्सस सेलेक्ट ट्रस्ट का ट्रस्टी अर्थात न्यासी है।
इस आईपीओ में कुल 14,000.00 मिलियन रुपये तक की यूनिट्स का नया इश्यू (“फ्रेश इश्यू”) और विक्रेता यूनिटधारकों के कुल 18,000.00 मिलियन रुपये तक की यूनिट्स का ऑफर फॉर सेल (“ऑफर फॉर सेल” और नए इश्यू को मिलाकर “ऑफर”) शामिल है।
ऑफर का प्राइस बैंड 95 रुपये प्रति यूनिट से 100 रुपये प्रति यूनिट तय किया गया है। बोली/ऑफर गुरुवार, 11 मई, 2023 को बंद होगा। एंकर निवेशक की बोली/ऑफर की अवधि बोली/ऑफर खुलने की तारीख से एक कार्य दिवस पहले; यानी सोमवार, 8 मई, 2023को होगी।
ब्लैकस्टोन के एशिया पैसिफिक के चेयरमैन और रियल इस्टेट एशिया के हेड, क्रिस हेडी ने कहा: “हमें भारत के पहले खुदरा-केंद्रित रिट, नेक्सस सिलेक्ट ट्रस्ट को लॉन्च करने की खुशी है। यह भारत के प्रति ब्लैकस्टोन की प्रतिबद्धता की पुष्टि करता है, जहां हमने 15वर्षों से भी अधिक समय में अपनी उपस्थिति मजबूत बनाई है और इसके पहले दो रिट के लॉन्च में भाग लिया है।”
नेक्सस सेलेक्ट मॉल मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी, दलीप सहगल ने कहा: “नेक्सस सिलेक्ट ट्रस्ट भारत का सबसे बड़ा मॉल प्लेटफॉर्म है और भारत के अनूठे खपत अनुकूल वातावरण का लाभ उठाने के लिए सशक्त है। हमें भारत की खुदरा यात्रा में सबसे आगे रहने की बेहद प्रसन्नता है।”
ऑफर के बुक रनिंग लीड मैनेजर्स में बोफा सिक्योरिटीज इंडिया लिमिटेड, एक्सिस कैपिटल लिमिटेड, सिटीग्रुप ग्लोबल मार्केट्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, एचएसबीसी सिक्योरिटीज एंड कैपिटल मार्केट्स (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड, आईआईएफएल सिक्योरिटीज लिमिटेड, जेएम फाइनेंशियल लिमिटेड, जे. पी. मॉर्गन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, कोटक महिंद्रा कैपिटल कंपनी लिमिटेड, मॉर्गन स्टेनली इंडिया कंपनी प्राइवेट लिमिटेड और एसबीआई कैपिटल मार्केट्स लिमिटेड शामिल हैं।