झारखंड, 06 जून, 2023: श्री रजनीश कर्नाटक, बैंक ऑफ इंडिया के एमडी और सीईओ, प्रधान कार्यालय ने होटल रेडिसन ब्लू में आयोजित राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति की 83वीं बैठक की अध्यक्षता की। डॉ. रामेश्वर उरांव, माननीय वित्त मंत्री, झारखंड सरकार इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे और बैठक में कई अन्य प्रमुख अतिथि/सदस्य उपस्थित थे।
श्री मनोज कुमार, महाप्रबंधक ने बताया कि वर्ष 2010-11 बैंकों के लिए 20,000 करोड़ के वार्षिक ऋण लक्ष्य को प्राप्त करना कठिन था, आज 79000 करोड़ की वार्षिक ऋण योजना से 04 गुना अधिक राशि प्रवाहित हो रही है। उन्होंने कहा, चालू वित्त वर्ष में ऋण-जमा अनुपात में वृद्धि और वित्तीय वर्ष 2023-24 की सितंबर तिमाही के अंत तक राज्य के ऋण-जमा अनुपात को 50% के स्तर को पार करने में मदद करने के लिए बैंकों से सहयोग मांगा। उन्होंने बताया कि मार्च 2023 की तिमाही के बाद कुल जमा राशि रु. 3,07,414 करोड़, कुल ऋण 1,38,545 करोड़, ऋण-जमा अनुपात 45.07%, जो पिछले वर्ष (22 मार्च) से 6.37% अधिक है।
श्री श्रीनिवासन सातक, प्रबंध निदेशक और मुख्य सचिव के साथ राज्य स्तरीय बैंकों के मुख्य प्रबंधक श्री विभी कुमार ने ग्राम पंचायत सपरोम, नगरी, रांची में आयोजित मेगा सार्वजनिक सुरक्षा और वित्तीय समावेशन सशक्तिकरण शिविर के माध्यम से सशक्तिकरण जैसे प्रमुख विषयों पर प्रस्तुति दी।
वर्तमान में झारखण्ड राज्य के सभी 24 जिलों की 758 ग्राम पंचायतों में 8348 प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, 12365 प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, 4557 अटल पेंशन योजना, 5734 प्रधानमंत्री जनधन खाते 401 खाते खोले गये तथा ओवरड्राफ्ट सुविधा प्रदान की गयी. साथ ही कुल 1411 ऋण खातों में सरकार द्वारा प्रायोजित विभिन्न योजनाओं के तहत 75.69 करोड़ रुपये का ऋण स्वीकृत किया गया।
श्री रजनीश कर्नाटक, प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने सभी ग्राहकों से आग्रह किया कि वे सरकारी योजनाओं का लाभ केवल अपने तक ही सीमित न रखें और इसे गांव-गांव जाकर बैंक की हर योजना का भरपूर लाभ उठाएं.