नई दिल्ली, 7 मई, 2019: भारत के सबसे बड़े ऊर्जा समूह एनटीपीसी के नैगम सामाजिक दायित्व के अंतर्गत वाराणसी मे शुरू किए गए एनटीपीसी गर्ल्स सुपर 30 केंद्र-वाराणसी मे प्रशिक्षिण प्राप्त कर रही 25 बालिकाओं मे 18 बालिकाओं ने IIT-मेन्स-2019 की परीक्षा मे सफलता प्राप्त की है।
एनटीपीसी गर्ल्स सुपर 30″ केंद्र में अध्ययन कर रही छात्राएं, उत्तरी क्षेत्र में स्थित एनटीपीसी परियोजनाओं के आस-पास के क्षेत्रों से आर्थिक रूप से पिछड़े, एससी/एसटी तथा पिछड़े वर्ग के परिवारों से चयन की गयी थी । इन बालिकाओं के लिए आवासीय कोचिंग केंद्र, जुलाई 2018, वाराणसी मे एनटीपीसी के उत्तरी क्षेत्र मुख्यालय द्वारा CSRL, नई दिल्ली के सहयोग से संचालित किया जा रहा है। इन बालिकाओं को आईआईटी / एनआईटी और अन्य प्रमुख इंजीनियरिंग की प्रवेश परीक्षाओं के लिए मुफ्त कोचिंग, रहने एवं खाने की मुफ्त सुविधा प्रदान की गयी है ।
एनटीपीसी का हमेशा से यह प्रयास रहा है कि वह नये-नये प्रयास करके बालिकायों को नई दिशायें प्रदान करता रहे।