जयपुर 8 मई 2019 जालुपुरा थाना पुलिस ने शहर में बच्चों और दिव्यांगों से भीख मंगवाने गिरोह का पर्दाफाश करते हुए गिरोह की वांछित महिला सरगना को गिरफ्तार किया है। पुलिस आरोपित महिला से पूछताछ करने में जुटी है। पुलिस उपायुक्त उत्तर मनोज कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित वांछित महिला सरगना सलमा (37) पत्नी रहमल अली निवासी यूपी की रहने वाली है।
थानाधिकारी विक्रम सिंह ने बताया कि इस गिरोह के अन्य सदस्य समीर को 31 मार्च 2019 को गिरफ्तार कर चुकी है और जिसके बाद बच्चों और दिव्यांगों से के द्वारा भिक्षावृत्ति करवाने से मिले 10 हजार रुपए के नोट, सिक्के सहित हिसाब- किताब की डायरी जब्त की गई थी।
वारदात का तरीकाआरोपित सलमा और मोहम्मद समीर एक नाबालिक बच्चे को व्हील चैयर पर बैठा कर दूसरे बच्चे से व्हील चैयर को धक्का लगाकर चलवाते थे। वहीं व्हील चैयर पर फिट एम्पलीफायर में सलमा द्वारा रिकॉर्ड वॉयस चलाकर व्हील चैयर पर बैठे बच्चे को अनाथ और दिल में छेद होना बताकर इलाज के लिए मदद की अपील करवाते थे। भिक्षावृत्ति से प्राप्त रकम मे से बच्चों को 200 रुपए रोजाना दिहाड़ी के देते थे।