जयपुर 8 मई 2019 एटीएम पर रूपए निकालने गए एक युवक को अनजान व्यक्ति से मदद लेना भारी पड़ गया। अनजान व्यक्ति ने युवक का कार्ड बदल और पिन की जानकारी लेकर 28 हजार रूपए की चपत लगा दी। पीड़ित ने इस संबंध में सोडाला थाने में मामला दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
पुलिस ने बताया दुर्गा कॉलोनी विस्तार, हसनपुरा निवासी रणजीत कुमार ने मामला दर्ज कराया कि वह 4 मई की शाम करीब साढ़े सात बजे 4नंबर डिस्पेंसरी के पास एसबीआई बैंक के एटीएम पर रूपए निकालने गया था। उसने एटीएम लगाकर 10 हजार रूपए की निकासी के लिए अप्लाई किया लेकिन रूपए नहीं निकले और ट्रांजेक्शन एरर आया। जी पास पीछे खड़े एक युवक की मदद ली तो उसने एटीएम पिन की जानकारी ली और उससे एटीएम लेकर मशीन में लगाया और रूपए निकालने लगा। जब रूपए नहीं निकले तो अनजान व्यक्ति ने पीड़ित से कहा कि वह किसी और एटीएम से रूपए निकाल ले और इस दौरान एटीएम कार्ड बदल लिया। पीड़िता वहां से चला गया। थोड़ी देर बाद उसके मोबाइल पर 10 हजार और 17800 कुल 27800 रूपए खाते से कटने का मैसेज प्राप्त हुआ तो उसने अपना कार्ड चेक किया तो उसे ठगी का अहसास हुआ जिसके जाकर मामला दर्ज कराया। पुलिस मामला दर्ज कर बैंक ट्रांजेक्शन के आधार पर जांच कर रही है।