23 जून 2018 गोपाल कीरन समाज सेवी संस्था द्वारा आयोजित साउथ एशियन कानक्लेव फॉर बैटर सोसाइटी एवम नेशनल अवार्ड कार्यक्रम 17 जून को ग्वालियर के होटल रॉयल इन सिटीसेन्टर में आयोजित कीया गया। यह कार्यक्रम भव्यतापूर्ण तरीके से विभिन्न देशों से आए वरिष्ट समाजसेवियों के साथ सम्पन हुआ। कार्यक्रम में श्री मति ए. गौथमी एडिशनल भोपाल,इंजीनीयर आर. के वर्मा सीनीयर श्री अशोक कुमार गोयल श्री प्रकाश निमराजे,अध्यक्ष मोहम्मद सफीकुल आजम, बंग्लादेश,श्रीमति पूजा रजावत.नेपाल,श्रीमति पुष्पा अनिल,लखनऊ,श्री एम.एल.गनगोरे,सेवानिव्रत रीजनल डाइरेक्टर,इंजीनियर केशव कुमार,दूरदर्शन,दिल्ली,इंजीनियर ए.के जतारिया चीफ इंजीनियर रेलवे, ग्वालियर श्रीमति श्वेता डागर,ब्रांड एम्बेसेडर एवम मिसिज,इंडिया वूवीन आदि अतिथि व चर्चा विशेष रहे। प्रथम सत्र में देश विदेश से रीब 100 प्रतिभागियों ने भारतीय अर्थव्यवस्था का स्वरूप एवम ग्लोबाइजेशन का प्रभाव.एवम महिला सुरक्षा व अधिकार विषय पर चर्चा में भाग लिया। जयपुर से प्रख्यात समाजवेदी खंगारोत ने भी इन विषयों पर चर्चा में भाग लिया। इसमें वंचितों की वर्तमान परिस्थिति विशेष महिलाओं पर बढते अपराध पर चर्चा रखी गई। कार्यक्रम में उन महिलाओं को अवार्ड विभिन्न विभिन्न श्रेणी में दिये गए थे। लाईफ टाइम अवार्ड भगवान बुध्द और डॉ.भीमराव अंबेडकर समर्पित, विमन अचीवर्स अवार्ड सावित्री बाई फूले को समर्पित,यंग अंचीवर्स अवार्ड, शहीद उदम सिंह को समर्पित रहे।
श्रीमति पूनम खंगारोत को समाज के विभिन्न पहलुओं में मानवता के लिए किए गए उल्लेखनीय कार्यो, समाज और राष्ट्रहित में असाधारण कार्य करते हुए समाज में अपनी पहचान स्थापित करने व महिलाओं व बच्चों के लिए विशिष्ठ कार्य करने के लिए प्रदान किया गया।