सतत खनन उत्कृष्टता के लिए एनटीपीसी कोयला खनन परियोजनाओं को स्टार रेटिंग पुरस्कार

नई दिल्ली, 26 दिसंबर, 2023: ओडिशा में एनटीपीसी की दुलंगा कोयला खनन परियोजना और छत्तीसगढ़ में तलाईपल्ली कोयला खनन परियोजना को कोयला मंत्रालय के कोयला खदान पुरस्कारों की वार्षिक स्टार रेटिंग में ओपनकास्ट खदानों की श्रेणी के तहत स्टार रेटिंग पुरस्कार प्राप्त हुए हैं।

यह उपलब्धि टिकाऊ खनन को बढ़ावा देने के लिए सर्वोत्तम खनन प्रथाओं और पर्यावरण मानकों के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को दर्शाती है।

जबकि दुलंगा कोल माइनिंग को वर्ष 2019-20, 2020-21 और 2021-22 के लिए ओपनकास्ट खदानों की श्रेणी के तहत स्टार रेटिंग (तीसरी रैंक) से सम्मानित किया गया है। तलाईपल्ली कोयला खनन परियोजना को भी वर्ष 2019-20 के लिए ओपनकास्ट श्रेणी के तहत स्टार रेटिंग (अचीवर्स रैंक) से सम्मानित किया गया है।

श्री शिवम श्रीवास्तव, निदेशक (ईंधन) और श्री अनिमेष जैन, सीईओ, एनएमएल ने 20 दिसंबर को दिल्ली में आयोजित वार्षिक स्टार रेटिंग ऑफ कोल माइंस पुरस्कार समारोह में माननीय कोयला, खान और संसदीय मामलों के मंत्री श्री प्रल्हाद जोशी से पुरस्कार प्राप्त किया।

एनटीपीसी ने सर्वोत्तम तकनीकी प्रथाओं को अपनाकर, परिचालन दक्षता के लिए डिजिटल उपकरणों के एकीकरण, ‘शून्य घटना क्षमता’ की दिशा में प्रयास करते हुए, हरित पदचिह्नों को बढ़ावा देने और खनन उद्योग में मानक स्थापित करके अपनी सभी खदानों के विकास को “मॉडल खदान” के रूप में अवधारणाबद्ध किया है।

इसने युवाओं, महिलाओं के कौशल विकास, स्वास्थ्य, शिक्षा, बुनियादी ढांचे के निर्माण और अन्य जरूरत आधारित पहलों के माध्यम से अपनी खनन परियोजनाओं के आसपास के क्षेत्र के सतत विकास को भी बढ़ावा दिया है।

About Manish Mathur