प्रहार इंडिया फाउंडेशन व जीत केरियर इंस्टिट्यूट के छात्र-छात्राओं ने श्री मंगलेश्वर महादेव मंदिर के परिसर में स्वच्छता अभियान में श्रमदान किया

जयपुर 15 जनवरी २०२४ राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के मद्दे नज़र सभी मन्दिर व तीर्थ स्थानों पर 14 जनवरी से सात दिवसीय स्वच्छता अभियान हमारे प्रधानमंत्री मोदी जी ने किया है। इस तहत नारायण विहार, जयपुर स्थित जीत केरियर इंस्टिट्यूट के छात्र-छात्राओं ने कोटेचा बिल्डिंग के पास श्री मंगलेश्वर महादेव मंदिर के परिसर में सुबह 6:00 बजे से स्वच्छता अभियान में श्रमदान किया।

मंदिर के पंडित श्री विजय कुमार शर्मा ने सभी बच्चों के उत्साह व कार्य की प्रशसा कि की। श्री राम मंदिर प्रतिष्ठा उत्सव के तहत हर मंदिर में इस प्रकार के कार्य होने चाहिए ताकि देश का हर बच्चा इसमें भागीदार बनें।संस्थान के डा‌येक्टर जितेन्द्र पंवार ने बताया कि बच्चों, में जमीनी स्तर की शिक्षा के साथ संस्कार के लिए संस्था हमेशा प्रतिबद्ध रही है। सभी बच्चे सुबह जल्दी मंदिर की साफ सफाई में जुट गए। मंदिर आने वाले भक्तों ने बच्चों के इस कार्य की प्रशंसा की और आर्शीवाद दिया। संस्था के बच्चे चहक सैनी, तनिष्का कुमावत, चित्रांशु, अंबुज वशिष्ठ ने सभी बच्चों की टोलियों नेतृत्व किया।

इस कार्य में प्रहार इंडिया फाउंडेशन के कार्यकताओ तुषार योगी, यश,भाव्या, साधना आदि के मार्गदर्शन में सराहनीय कार्य किया।

About Manish Mathur