जयपुर, 23 नवंबर 2024 : फिक्की फ्लो जयपुर चैप्टर (2024-25) ने अपनी अध्यक्ष श्रीमती रघुश्री पोद्दार के नेतृत्व में हेल्दी स्माइल्स ग्रुप के सहयोग से ‘मेगा मेडिकल हेल्थ कैंप’ का आयोजन किया। यह कार्यक्रम सरदार राम सिंह गवर्मेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल (इंग्लिश मीडियम), पालड़ी मीना में सुबह 9:30 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक आयोजित किया गया। इसमें 750 छात्रों को व्यापक स्वास्थ्य जांच और परामर्श सेवाएं प्रदान की गईं।
इस कैंप में बच्चों के डॉक्टर, जनरल फिजिशियन, दंत चिकित्सक, नेत्र विशेषज्ञ और नाक-कान-गला विशेषज्ञ जैसे चिकित्सकों की टीम ने नि:शुल्क सेवाएं प्रदान कीं। छात्रों को विशेषज्ञ परामर्श, आवश्यक दवाइयां और ओरल हाइजीन किट भी दी गईं।
कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में श्री अजीत सिंह, बीजेपी उपाध्यक्ष श्री अजयपाल सिंह और श्रीमती रटिंदर कौर शामिल हुए। उनकी उपस्थिति ने इस कार्यक्रम के महत्व को बढ़ाया। इस स्कूल का निर्माण उनके पिताजी की स्मृति में किया गया है, जो उनके सामुदायिक सेवा के प्रति समर्पण को दर्शाता है।
इस कैंप का संचालन फिक्की फ्लो जयपुर चैप्टर (2024-25) की कार्यकारी सदस्य और ऐसे प्रयासों की प्रमुख डॉ. जसप्रीत ठक्कर तथा हेल्दी स्माइल्स ग्रुप के डॉ. एस.के. जोशी ने किया। हेल्दी स्माइल्स ग्रुप के अध्यक्ष डॉ. समीर शर्मा, सचिव डॉ. बलविंदर सिंह ठक्कर, उपाध्यक्ष डॉ. निशांत गुप्ता और डॉक्टरों की एक प्रमुख टीम, जिसमें डॉ. श्वेता, डॉ. सुनील मंगल, डॉ. अरुण शर्मा, डॉ. सलिल कुकरेजा और डॉ. पूर्वी गुप्ता शामिल थे, ने नि:शुल्क सेवाएं दीं।
फिक्की फ्लो जयपुर चैप्टर (2024-25) की ओर से अध्यक्ष श्रीमती रघुश्री पोद्दार ने, श्रीमती स्वाति छाबड़ा और श्रीमती रश्मि सबलावत के साथ, इन चिकित्सकों को उनके निस्वार्थ सेवा के लिए सम्मानित किया। स्कूल के प्राचार्य श्री बलराम मीना ने छात्रों के स्वास्थ्य और कल्याण को सुनिश्चित करने में योगदान देने के लिए पूरी टीम का हार्दिक धन्यवाद दिया।
यह कैंप फिक्की फ्लो जयपुर चैप्टर (2024-25) की प्रतिबद्धता को दर्शाता है, जो युवाओं के बेहतर और स्वस्थ भविष्य के निर्माण की दिशा में सार्थक सामुदायिक प्रयासों में समर्पित है।