आईआईएचएमआर स्टार्ट-अप्स ने आईटी और इनोवेशन को मजबूत करने के लिए राजस्थान सरकार के साथ साझेदारी की

जयपुर, 28 नवंबर 2024- आईआईएचएमआर फाउंडेशन की जयपुर स्थित एक प्रमुख इकाई आईआईएचएमआर स्टार्ट-अप्स ने राजस्थान सरकार के सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग के साथ एक महत्वपूर्ण समझौते की घोषणा की है। इस साझेदारी के माध्यम से, आईआईएचएमआर स्टार्ट-अप्स ने राज्य में एक बेहतर ईको सिस्टम को बढ़ावा देने के लिए प्रारंभिक चरण के स्टार्ट-अप और छात्र-नेतृत्व वाले स्टार्ट-अप को आगे बढ़ाने की तैयारी की है।
राइजिंग राजस्थान इन्फॉर्मेशन टैक्नोलॉजी और स्टार्ट-अप प्री-समिट में आईआईएचएमआर स्टार्ट-अप्स ने एक प्रमुख भागीदार के रूप में जगह बनाई है। इस दौरान आईआईएचएमआर स्टार्ट-अप्स ने रणनीतिक पहलों, अत्याधुनिक कार्यक्रमों और सफलता की कहानियों के माध्यम से राजस्थान के उद्यमशीलता संबंधी परिदृश्य में व्यापक बदलाव लाने के लिए अपने प्रयासों की जानकारी दी।
इस कार्यक्रम में ‘बिल्डिंग राजस्थान एज एन आईटी एंड इनोवेशन हब’ थीम पर पैनल चर्चा का आयोजन भी किया गया। इस दौरान उद्योग के अग्रणी दिग्गजों और विचारकों ने आईटी और नवाचार में सबसे आगे रहने से जुड़ी राज्य की अपार संभावनाओं पर चर्चा की।
आईआईएचएमआर फाउंडेशन के निदेशक डॉ. पी.आर. सोडानी ने इस उपलब्धि पर टिप्पणी करते हुए कहा, ‘‘हमें राजस्थान में हेल्थकेयर स्टार्ट-अप के लिए नए अवसर पैदा करने के लिए सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग के साथ सहयोग करने की खुशी है। यह साझेदारी राज्य में इनोवेशन आधारित अर्थव्यवस्था के निर्माण के लिए हमारी प्रतिबद्धता को और मजबूत करती है।’’
आईआईएचएमआर फाउंडेशन के सीईओ श्री पुनीत दत्ता ने इन भावनाओं को दोहराते हुए कहा, ‘‘हमारा लक्ष्य एक ऐसा बेहतर ईको सिस्टम स्थापित करना है जो न केवल उद्यमशीलता को प्रोत्साहित करे, बल्कि रोजगार के सार्थक अवसर भी पैदा करे। यह समझौता इसी लक्ष्य को प्राप्त करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।’’
इस महत्वपूर्ण साझेदारी के जरिये इनोवेशन के प्रयासों को और तेज करने की तैयारी है। इस तरह के प्रयासों से राजस्थान में स्टार्ट-अप से संबंधित ईको सिस्टम को और मजबूत करने में मदद मिलेगी और स्वास्थ्य सेवा से जुड़े इनोवेशन को आगे बढ़ाने पर जोर दिया जाएगा। स्वास्थ्य सेवा में अपनी 40 साल की विरासत और एक समर्पित इनक्यूबेटर के रूप में अपनी विशेषज्ञता का लाभ उठाते हुए, आईआईएचएमआर स्टार्ट-अप्स स्वास्थ्य सेवा स्टार्ट-अप्स के विकास को बढ़ावा देने और उन्हें प्रोत्साहित करने के विशेष प्रयास करता है। इस तरह आईआईएचएमआर स्टार्ट-अप्स महत्वपूर्ण चुनौतियों को दूर करने वाले परिवर्तनकारी समाधानों को बढ़ावा देता है और इस क्षेत्र में प्रभावशाली बदलाव लाता है।

About Manish Mathur