कॉर्पोरेट स्थायित्व की दिशा में कदम बढ़ाते हुए प्राकृतिक संसाधनों में ग्लोबल लीडर वेदांता ग्रुप ने आज एक्ज़ा (AXA Climate) के साथ साझेदारी में वेदास (VEDAS -Vedanta Academy for Sustainability) के लॉन्च की घोषणा की। गौरतलब है कि एक्ज़ा क्लाइमेट जलवायु जोखिम एवं प्रत्यास्थता सेवाओं में अग्रणी है। वेदांता की यह पहल 10,000 से अधिक कर्मचारियों एवं बिज़नेस पार्टनर्स को ज़रूरी ज्ञान एवं कौशल प्रदान कर वेदांता की महत्वाकांक्षी नेट ज़ीरो यात्रा और ईएसजी प्रतिबद्धताओं को बढ़ावा देगी।
वेदास के माध्यम से वेदांता अपने संचालन में स्थायित्व को शामिल कर सुनिश्चित करेगी कि कारोबार का हर फैसला जलवायु नेतृत्व, सामुदायिक बदलाव एवं ज़िम्मेदाराना संसाधन प्रबन्धन को ध्यान में रखते हुए लिया जाए। यह प्रोग्राम स्थायित्व-उन्मुख कार्यबल के निर्माण की दिशा में उद्योग जगत का पहला प्रयास है, जो वेदांता को ज़िम्मेदाराना कारोबार के भविष्य में न सिर्फ प्रतिभागी बल्कि लीडर के रूप में स्थापित करेगा।
स्थायित्व की दिशा में वेदांता के तीन मुख्य सिद्धान्तों – समुदायों में बदलाव, धरती में बदलाव तथा कार्यबल में बदलाव- पर आधारित वेदास ई-लर्निंग मोड्यूल्स, व्यवहारिक कार्यशालाओं एवं लीडरशिप उन्मुख प्रयासों के माध्यम से प्रभावशाली लर्निंग उपलब्ध कराएगा। यह अवधारणा संगठन के हर स्तर पर ईएसजी उत्कृष्टता के साथ सस्टेनेबिलिटी चैम्पियनों की नई पीढ़ी का निर्माण करेगी।
इस अवसर पर वेदांता की प्रतिबद्धता पर ज़ोर देते हुए प्रिया अग्रवाल हेब्बर, चेयरपर्सन, हिंदुस्तान ज़िंक एवं नॉन–एक्ज़क्टिव डायरेक्टर, वेदांता लिमिटेड ने कहा, ‘‘वेदास का लॉन्च वेदांता की सस्टेनेबिलिटी की यात्रा में नया अध्याय है। यह लर्निंग के दायरे से बढ़कर- हमारे हर कार्य में सशक्तीकरण, शिक्षा एवं सस्टेनेबिलिटी को बढ़ावा देने की एक मुहीम है। वेदास के माध्यम से हम अपने कार्यबल को भविष्य के लिए तैयार करना चाहते हैं, ताकि वे सकारात्मक प्रभाव के साथ सुनिश्चित करें कि हमारा हर कार्य, हर फैसला हमें नेट-ज़ीरो लक्ष्यों के करीब लेकर जाए। वेदांता के लिए सस्टेनेबिलिटी सिर्फ एक एजेंडा नहीं बल्कि यह आगे बढ़ने का तरीका है।’
इस अवसर पर एंटोनी पॉइनकेयर, वाईस प्रेज़ीडेन्ट, एक्ज़ा क्लाइमेट ने कहा, ‘‘सस्टेनेबल बदलाव वह आधार है जिस पर समृद्ध भविष्य का निर्माण किया जाना चाहिए। हमें गर्व है कि वेदास के माध्यम से हमें वेदांता के साथ साझेदारी करने तथा स्थायित्व के लिए ज़रूरी ज्ञान, उपकरण एवं विशेषज्ञता उपलब्ध कराने का मौका मिल रहा है। हमारे संयुक्त प्रयास ग्रुप में जागरुता, अपस्किलिंग और इनोवेशन को बढ़ावा देंगे, साथ ही विश्वस्तरीय सस्टेनेबिलिटी एजेंडा के अनुरूप उद्योग जगत में भी सकारात्मक बदलाव लेकर आएंगे।’
वेदास ऐसे आधुनिक प्रशिक्षण मोड्यूल पेश करेगा, जो कार्यबल को भविष्य के लिए तैयार करेंगे। इनमें शामिल हैंः
- जलवायु परिवर्तन का उन्मुलन और अनुकूलन- वेदांता के कर्मचारियों को नेट-ज़ीरो लक्ष्यों की ओर अग्रसर करना जैसे ग्रीन हाउस गैसों के उत्सर्जन में कमी, नवीकरणीय ऊर्जा के अडॉप्शन को बढ़ावा देना (2030 तक5 गीगावॉट नवीकरणीय उर्जा) तथा जलवायु जोखिम प्रबन्धन रणनीतियों को शामिल करना।
- संसाधन दक्षता एवं सर्कुलर इकोनोमी- 2030 तक शुद्ध जल सकारात्मकता के माध्यम से ज़िम्मेदाराना संसाधन प्रबन्धन को बढ़ावा देना जिसमें शामिल है व्यर्थ में कमी, जैव विविधता का संरक्षण और सर्कुलर इकोनोमी के सिद्धान्तों द्वारा पर्यावरण पर प्रभाव को न्यूनतम तथा मूल्य सृजन को अधिकतम करना
- सामुदायिक विकास एवं हितधारकों की सक्रियताः समुदाय की सक्रियता, कौशल विकास, महिला एवं बाल सशक्तीकरण तथा कारोबार प्रथाओं में समावेशी विकास के द्वारा वेदांता के सामाजिक प्रभाव को सशक्त बनाना
- ईएसजी प्रशासन एवं सर्वश्रेष्ठ प्रथाएंः कॉर्पोरेट प्रशासन, विविधता, कार्यबल सुरक्षा, कारोबार की नैतिक प्रथाओं के मानकों को बेहतर बनाना तथा यह सुनिश्चित करना कि सस्टेनेबिलिटी कारोबार उत्कृष्टता का अभिन्न हिस्सा बन जाए
वेदांताः सस्टेनेबिलिटी का पथप्रदर्शक
सस्टेनेबिलिटी की दिशा में वेदांता की यात्रा उद्योग जगत में सबसे महत्वाकांक्षी है, जो धरती, समुदायों एवं कार्यस्थल पर सकारात्मक प्रभाव उत्पन्न करने पर ध्यान केन्द्रित करती हैः
- एस एण्ड पी ग्लोबल कॉर्पोरेट सस्टेनेबिलिटी असेसमेन्ट 2024 में ग्लोबल मैटल एवं माइनिंग में चौथे स्थान पर।
- 2030 तक शुद्ध जल सकारात्मकता, पांच कारोबार पहले से यह उपलब्धि हासिल कर चुके हैं।
- 2030 तक5 गीगावॉट नवीकरणीय ऊर्जा, 1.8 गीगावॉट पावर डिलीवरी एग्रीमेन्ट किए जा चुके हैं।
- ‘स्पार्क’ पहल के तहत 80 से अधिक स्टार्ट-अप्स कारोबार में स्थायी बदलाव को बढ़ावा दे रहे हैं।
- लगातार दो सालों से ‘किनसेंट्रिक बेस्ट एम्प्लॉयर’ के रूप में मान्यता प्राप्त।
- 2030 तक 40 फीसदी लीडरशिप विविधता का लक्ष्य
वेदास का लॉन्च वेदांता की सस्टेनेबिलिटी की यात्रा में महत्वपूर्ण उपलब्धि है, जो हरित एवं अधिक ज़िम्मेदार भविष्य के निर्माण के लिए प्रतिबद्ध ग्लोबल ईएसजी लीडर के रूप में इसकी स्थिति को मजबूत बनाएगा।