वेदांता लिमिटेड के चेयरमैन श्री अनिल अग्रवाल का ट्वीट

भारत सबसे तेज़ी से विकसित होती मुख्य अर्थव्यवस्था है, ऐसे में यहां उर्जा की खपत तेज़ी से बढ़ रही है। पूरी दुनिया को ऑयलफील्ड्स संशोधन विधेयक, 2024 पर की गई घोषणा का इंतज़ार था, जिसे आज लोकसभा में पारित किया गया। ऑयल एण्ड गैस सेक्टर से जुड़े अन्तर्राष्ट्रीय दिग्गजों एवं उद्योग जगत की मांगों को इस संशोधन के साथ पूरा किया गया है।

मैं हॉस्टन   #CERAWeek2025  में हिस्सा ले रहा हूं। इस खबर के साथ सभी मुख्य सर्विस एवं टेक्नोलॉजी प्रदाताओं के लिए भारत एक बेहतरीन मार्केट बन जाएगा, उनके निवेश के ढेरों अवसर लेकर आएगा।

कैयर्न में हमने भंडार को 5 बिलियन बैरल तक बढ़ाने, 500ाइवमचक उत्पादन तथा सैंकड़ों एसएमई एवं स्टाअर्-अप्स के निर्माण के लिए 5 बिलियन डॉलर निवेश की घोषणा की है।

यह नीतिगत सुधार केवल माननीय मुख्यमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी एवं मंत्री श्री हरदीप एस पुरी जी के नेतृत्व में ही संभव हो सकता था।

इसक साथ भारत की राजकोषीय व्यवस्था दुनिया में सबसे अधिक प्रतिस्पर्धी स्थिति में है।

बहुत-बहुत बधाई!

About Manish Mathur