जेईई मेन 2025 परिणाम : टॉप-100 ऑल इंडिया रैंक में एलन के 31 स्टूडेंट्स

कोटा, 23 अप्रैल 2025: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से घोषित जेईई-मेन 2025 के रिजल्ट में एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट के स्टूडेंट्स ने श्रेष्ठता साबित की है। अब तक देखे गए परिणामों में टॉप-100 रैंक में एलन के 31 स्टूडेंट्स ने सफलता हासिल की। इनमें 300/300 अंक लाने वाले एलन कोटा क्लासरूम स्टूडेंट ओमप्रकाश बेहरा ने  ऑल इंडिया रैंक 1 प्राप्त की है।
एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट के सीईओ नितिन कुकरेजा ने बताया कि एनटीए की ओर से जारी परिणामों में 24 स्टूडेंट्स ने 100 पर्सेन्टाइल स्कोर प्राप्त किया है। इसमें से 11 स्टूडेंट्स एलन से हैं। ऐसे में हर दूसरा स्टूडेंट एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट से है। इसके साथ ही सबसे अधिक 7 स्टूडेंट्स राजस्थान से हैं, इन 7 में से 6 एलन कोटा के क्लासरूम स्टूडेंट्स हैं। इन स्टूडेंट्स में ओमप्रकाश बेहरा को आल इंडिया रैंक-1, सक्षम जिंदल ने एआईआर-10, अर्नव सिंह ने एआईआर-11, राजित गुप्ता ने एआईआर-16, मोहम्मद अनस ने एआईआर-17, लक्ष्य शर्मा-एआईआर-22 हासिल की है। एलन डिजिटल के ऑनलाइन लाइव क्लासरूम कोर्स के स्टूडेंट अरित्रों रॉय ऑल इंडिया रैंक 51 पर रहे।
कुकरेजा ने कहा कि 100 पर्सेन्टाइल  स्कोर हासिल करने वाले 24 स्टूडेंट्स में राजस्थान के 7 , पश्चिम बंगाल के 2, महाराष्ट्र के 3, कर्नाटक का 1, तेलंगाना के 3, गुजरात के 2, दिल्ली के 2, उत्तर प्रदेश के 3, आंध्र प्रदेश के 1 स्टूडेंट हैं। अब तक देखे गए परिणामों में टॉप-100 में 31 स्टूडेंट्स एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट से हैं। 25 क्लासरूम कोर्स से हैं तथा 6 स्टूडेंट्स डिस्टेंस लर्निंग व ऑनलाइन टेस्ट सीरिज के माध्यम से एलन से जुड़े  हैं।  एलन ऑनलाइन टेस्ट सीरीज की छात्रा देवदत्ता माझी ने भी 300/300 अंक हासिल कर आल इंडिया रैंक-1 प्राप्त की है।

About Manish Mathur