जयपुर 12 जुलाई 2019 संसदीय कार्य मंत्री श्री शान्ति धारीवाल ने शुक्रवार को विधानसभा में कहा कि जुलाई 2019 तक 70 प्रतिशत लंबित पेंशन प्रकरणों का निस्तारण कर दिया जाएगा और आगामी तीन माह में सभी लंबित प्रकरणों का निस्तारण कर दिया जाएगा।
श्री धारीवाल ने शून्यकाल में विधायक श्रीमती शकुन्तला रावत के ध्यानाकर्षण प्रस्ताव पर जवाब देते हुये बताया कि राज्य के कोष में 27 जून 2019 तक पेंशन से संबंधित कुल 2 लाख 19 हजार 624 आवेदन प्राप्त हुये थे, जिनमें से 1 लाख 24 हजार 530 आवेदनों में संशोधित पेंशन की अथॉरिटी जारी कर दी गई। उन्होंने कहा कि विभाग के प्रयासों से हर माह पेंशन प्रकरणों के निस्तारण का प्रतिशत बढ़ा है। कई जिलों में 80-90 प्रतिशत पेंशन संशोधन प्रकरणों का निस्तारण किया जा चुका है।
उन्होंने कहा कि हाल ही हुई समीक्षा बैठक में अधिकारियों को आगामी तीन माह में सभी लंबित प्रकरणों के निस्तारण के निर्देश दिये गये हैं। जिन जिलों में तुलनात्मक रूप से कम प्रगति हुई है, वहां साप्ताहिक समीक्षा की जाएगी और पेंशन प्रकरणों का निस्तारण किया जाएगा।