Edit-Rashmi Sharma
जयपुर 1 अप्रैल 2020 भारत में रत्न तथा आभूषण उद्योग जगत की शीर्ष निकाय रत्न तथा आभूषण निर्यात संवर्धन परिषद ;जीजेईपीसी ने संपूर्ण रत्न तथा आभूषण व्यापार जगत की ओर से राष्ट्र कल्याण के प्रति प्रतिबद्धता के मद्देनजर पीएम केयर्स फंड में 21 करोड़ रूपए का योगदान देने का निर्णय लिया है।
हम सब जानते है आज हमारा पूरा देश वैश्विक महामारी कोरोना के कारण संकट का सामना कर रहा है और इससे पहले अभ तक कभी भी इस तरह संगठनों और संसाधनों की सेवा की आवश्यकता नहीं हुयी है। वर्तमान चुनौतियों को देखते हुए परिषदए कोविड 19 से लड़ने के लिए भारत सरकार द्वारा शुरू की गयी सभी पहलों के प्रति अपनी एकजुटता औऱ अपना समर्थन दिखाने के लिए अपने कदम आगे बढ़ाती है।
माननीय प्रधानमंत्री जी के कुशल नेतृत्व मेंए भारत सरकार ने देश में इस कोरोना महामारी के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए कई सराहनीय कदम उठाए हैं। मुझे उम्मीद है कि पीएम केयर फंड में जीजेईपीसी द्वारा दिए जा रहे योगदान से भारत सरकार द्वारा क्रियान्वित किए जा रहे पहलों को सहायता प्राप्त होगी।
भारतीय अर्थव्यवस्था के साथ विभिन्न उद्योगों पर मंदी का साया है। हमने हमारे सदस्योंए ट्रेड असोसिएशनए जेम एंड ज्वैलरी असोसिएशन से भी आग्रह किया है कि वे आगे औऱ अपनी इच्छाशक्तिनुसार पीएम केयर फंड में योगदान दें।
धन्यवाद
प्रमोद कुमार अग्रवाल
जीजेईपीसी
जीजेईपीसी के बारे में
जीजेईपीसी भारत सरकार के वाणिज्य मंत्रालय द्वारा प्रायोजित जेम एंड ज्वैलरी उद्योग की सर्वोच्च निकाय हैए जिसके देश भर में 7000 से अधिक सदस्य हैं। परिषद के मुंबईए दिल्लीए चेन्नईए कोलकाताए जयपुर और सूरत में कार्यालय हैं। काउंसिल 40 बिलियन अमेरकीडॉलर का निर्यात कर जेम्स एंड ज्वैलरी इंडस्ट्री का प्रतिनिधित्व करता है और क्षेत्रीय स्तर पर निर्यात संवर्धन मे महत्वपूर्ण रोल प्ले करता है एउद्योग की तरफ से सरकार को सिफारिशों को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता हैए बुनियादी ढांचे के विकास और ब्ैत् के माध्यम से तथा डलज्ञल्ब् के द्वारा स्व विनियमन को बढ़ावा देना और भारत में किम्बरली प्रक्रिया के लिए नोडल एजेंसी है। भारत भर में 5 IIG और प्रयोगशालाओं के माध्यम से शिक्षा और अनुसंधान प्रदान किया जाता है। अधिक जानकारी के लिए www.gjepc.org पर लॉग ऑन करें।