Edit-Rashmi Sharma
जयपुर, 3 अप्रेल, 2020ः देश में सार्वजनिक क्षेत्र के दूसरे सबसे बड़े बैंक- बैंक ऑफ बड़ौदा ने आज घोषणा की कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के पैकेज के तहत बैंक महिला प्रधानमंत्री जनधन योजना के खाताधारकों के खातों में 500 रुपए की राशि जमा करा रहा है। यह राशि तीन महीनों तक जमा होगी और यह पहली किस्त है। इस सहायता राशि का एलान माननीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण ने 26 मार्च को किया था।
यह पैसा खाताधारकों के व्यक्तिगत खाते में जमा किया जाएगा और खाताधारकों को एक एसएमएस भी भेजा जाएगा, जिसमें उन्हें यह जानकारी दी जाएगी कि वे पास की शाखा या बिजनेस कॉरेस्पॉन्डेंट्स टच पॉइंट से किस तिथि को यह राशि निकाल सकते हैं।
बैंक आॅफ बड़ौदा के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर श्री विक्रमादित्य सिंह खींची ने कहा, ‘‘चूंकि महिला प्रधानमंत्री जनधन योजना की सभी खाताधारक महिलाएं एटीएम कार्ड इत्यादि का इस्तेमाल करना नहीं जानतीं, इसलिए बैंक ने मौजूदा चुनौतीपूर्ण माहौल में यह सुनिश्चित किया है कि उसके सभी बिजनेस कॉरेस्पॉन्डेंट्स पूरी तरह सक्रिय रहें। हम महिला लाभार्थियों की सहूलियत और सुरक्षा सुनिश्चित करने के साथ-साथ कोविड- 19 के लिए सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का अनुपालन करने के लिए भी प्रतिबद्ध हैं। इसके अलावा, शाखाओं और बिजनेस कॉरेस्पॉन्डेंट्स को सलाह दी गई है कि उनके पास पर्याप्त नकदी हमेशा उपलब्ध रहे, ताकि राशि की निर्बाध निकासी सुनिश्चित की जा सके और ग्राहकों को समय पर भुगतान किया जाए।‘‘
लॉकडाउन के दौरान वर्तमान प्रोटोकॉल के अनुसार यह भी सुनिश्चित किया जाएगा कि शाखाओं में सोशल डिस्टेंस को कायम रखने के संबंध में सभी एहतियाती उपाय किए जाएं। इसी तरह के एहतियाती उपाय बिजनेस कॉरेस्पॉन्डेंट्स के टच पॉइंट और एटीएम पर भी लागू किए गए हैं। वित्त मंत्रालय द्वारा दी गई सलाह के अनुसार लाभार्थियों द्वारा राशि की निर्बाध निकासी के लिए बैंक ने एक विशेष शेड्यूल को भी लागू किया है, ताकि निकासी के दौरान ग्राहकों को असुविधा न हो।
महिला प्रधानमंत्री जनधन योजना के खाताधारकों के लिए राशि निकासी का शेड्यूल इस प्रकार है-
महिला पीएमजेडीवाय खाताधारक जिनकी खाता संख्या के अंतिम अंक इस प्रकार हैं
|
लाभार्थियों द्वारा इस तिथि को राशि
निकासी की जा सकेगी
|
0 or 1 | 03.04.2020 |
2 or 3 | 04.04.2020 |
4 or 5 | 07.04.2020 |
6 or 7 | 08.04.2020 |
8 or 9 | 09.04.2020 |
अगर कोई लाभार्थी निर्धारित तिथि को रकम की निकासी नहीं कर पाए, तो वे 9 अप्रेल, 2020 के बाद अपनी सुविधानुसार बैंक शाखा, बिजनेस कॉरेस्पॉन्डेंट्स या एटीएम से राशि विदड्राॅ कर सकेंगे।
बैंक ऑफ बड़ौदा के बारे में
20 जुलाई, 1908 को स्थापित बैंक ऑफ बड़ौदा (‘‘बैंक‘‘) सरकारी स्वामित्व वाला बैंकिंग और वित्तीय सेवा संगठन है, जिसका मुख्यालय वड़ोदरा (जिसे पहले बड़ौदा के नाम से जाना जाता था), भारत में है।
बैंक ऑफ बड़ौदा भारत का तीसरा सबसे बड़ा बैंक है, जिसकी देशभर में एक मजबूत घरेलू उपस्थिति है। बैंक के वितरण नेटवर्क में 9,500 से अधिक शाखाएं, 13,400 से अधिक एटीएम और 1,200 से अधिक सेल्फ-सर्विस ई-लॉबी शामिल हैं। 21 देशों में फैले 100 शाखाओं/सहायक कार्यालयों के नेटवर्क के साथ बैंक की एक महत्वपूर्ण अंतरराष्ट्रीय उपस्थिति है। बैंक के पास पूरी तरह से स्वामित्व वाली सहायक कंपनियां हैं, जिनमें बाॅब फाइनेंशियल सॉल्यूशंस लिमिटेड (पूर्ववर्ती बाॅब कार्ड्स लिमिटेड), बाॅब कैपिटल मार्केट्स और बाॅब एसेट मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड शामिल हैं। बीमा क्षेत्र में भी बैंक ऑफ बड़ौदा का संयुक्त उद्यम- इंडिया फस्र्ट लाइफ इंश्योरेंस कंपनी है। नैनीताल बैंक में बैंक आॅफ बड़ौदा का 98.57 प्रतिशत हिस्सा है। बैंक ने तीन क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों अर्थात बड़ौदा उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक, बड़ौदा राजस्थान ग्रामीण बैंक और बड़ौदा गुजरात ग्रामीण बैंक को भी प्रायोजित किया है।