Edit-Rashmi Sharma
जयपुर 09 अप्रैल 2020 एक और जहा पुरे देश भर में कोरोना महामारी चल रही है वही दूसरी और लॉकडाउन के कारण मध्यम वर्ग के लोगो को गुजर बसर करना मुश्किल हो गया लेकिन सभी लोग एक दूसरे की व जरूरत मंद लोगो की मदद कर रहे है
आज से वर्धमान सरोवर जैन मंदिर के पास गरीब और जरूरतमंद लोगों के लिए भोजन के पैकेट वितरण करने की मुहीम शुरू हो चुकी है आज 150 पैकेट पुडी सब्जी भाकरोटा और मुहाना मंडी में वितरित किये गये , वर्धमान अन्नपुर्णा ग्रुप के सक्रिय सदस्य अमन जैन,नरेंद्र चौधरी , शकुंतला देवी सेठी, रानी जैन ,गुलब देवी, कालू चोधरी ,मनोज सेठी , सरदार रविन्द्र सिंह , कपिल जी ,ने उत्साह पूर्वक खाना बनाने में सहयोग किया , इन लोगो ने आपसी सहयोग से आज के खाने की व्यवस्था की है लेकिन इन लोगो ने ये प्रण भी लिया है की ये लोग प्रतिदिन जब तक लॉकडाउन हैट नहीं जाता तब तक जरूरतमंद लोगो को खाने के पैकेट का वितरण करते रहेंगे,
और साथ में उन लोगो ने आम नागरिको से भी अपील करि है की वो भी अपना योगदान कर सकते है आपके द्वारा किया गया छोटा सा सहयोग,भूखों का पेट भर सकता है। एक व्यक्ति के भोजन की लागत, 25 रू. है।
#कहते हैं कि सेवा से बड़ा कोई धर्म नहीं है और मैं समझता हूं की अभी तक के जीवन मै ऐसी विपदा हमारे देश में कभी नहीं आई होगी इसलिए इस समय मदद के लिए जितने हाथ आगे बढ़े हैं वह शायद कम होंगे हम सरकार, संस्थाएं और उनके भरोसे नहीं बैठ सकते वह अपने स्तर पर हर संभव प्रयास कर रहे हैं। पर इस देश के नागरिक होने के नाते हम लोगों की भी इस मुश्किल वक्त में जिम्मेदारी बनती है, की हम भी अपनी ओर से प्रयास करें और जो लोग इस वक्त जीवन की मूलभूत आवश्यकता रोटी है, उसके लिए जूझ रहे हैं भूख से मर रहे हैं बच्चे रो रहे हैं उनके लिए हम अपनी ओर से सेवाएं नहीं दे सकते पर कुछ लोग हैं जो ऐसा कर रहे हैं तो हम उन्हें पैसे देकर के अपना योगदान कर सकते हैं।क्योंकि उसके लिए हमें घर से निकलने की आवश्यकता नहीं है जयपुर निवासी मनोज जैन , अमन जैन और नरेंदर चौधरी द्वारा ऐसे लोगों को भोजन पहुंचाया जा रहा है
जो भी इसमें सहयोग देना चाहते हैं वह नीचे दिए गए नंबरों पर PAY TM और PHONE PAY करें जितना भी आप कर सकते हैं इस समय करिए क्योंकि कहते हैं ना बूंद बूंद से घड़ा भरता है।
Calling Numbers–
मनोज जैन जी — 9829688637 Paytm and google pay
अमन जैन —
8823914030 Paytm and phone pay
#Fight #Against #Corona
#Stay #Home #StaySafe