जानीमानी मॉडल एक्ट्रेस निकिता रावल ने दुःख जताया की दुनिया में प्लास्टिक खूब इस्तेमाल हो रहा है ,पेड़ काटे जा रहे हैं जिसकी वजह से ग्लोबल वार्मिंग हो रही है। समुद्र में प्लास्टिक डालने से मछली मर रही रही हैं।
आज स्वतंत्रता दिवस पर निकिता ने आज़ादी मनाई फोटो शूट कराकर। साथ ही निकिता ने लोगों से अनुरोध किया किया की वो प्लास्टिक का इस्तेमाल न करें। भारत के जुट बैग का इस्तेमाल करें। फोटो शूट के बाद निकिता ने बच्चों को लड्डू खिलाया।