Edit-Rashmi Sharma
जयपुर 01 जून 2020 – एयरएशिया इंडिया ने ‘एयरएशिया रेडपास‘ इस विशेष पहल की घोषणा की है जिसमें कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में डॉक्टरों के योगदान का सम्मान किया जा रहा है। आज पूरा देश महामारी के खिलाफ लड़ रहा है और इस लड़ाई में डॉक्टर्स सबसे आगे हैं और अपने प्राणों की परवाह न करते हुए दूसरों के इलाज के लिए अथक प्रयास कर रहे हैं।
देश की मदद के लिए डॉक्टरों द्वारा किए जा रहे मूल्यवान कार्य के सम्मान में इस पहल के तहत एयरएशिया इंडिया देश भर के अपने पूरे नेटवर्क के हवाईजहाजों में डॉक्टरों को 50,000 सीट्स मुफ्त दे रहा है।
https://air.asia/GCs2R पर डॉक्टर्स उनकी संपर्क जानकारी, उन्हें जो चाहिए वो सेक्टर और 1 जुलाई 2020 से 30 सितंबर 2020 के बीच की यात्रा की तारीख, साथ ही प्रमाण के तौर पर अपना रजिस्ट्रेशन नंबर या पहचान पत्र आदि दे सकते हैं। यह आवेदन 12 जून 2020 तक दाखिल किए जा सकते हैं। देश भर के डॉक्टरों के लिए 50000 तक एयरएशिया रेडपासेस उपलब्ध हैं और उन्हें हवाईअड्डों पर बोर्डिंग में प्राथमिकता जैसी विशेष सुविधाएं भी दी जाएंगी। जिनके आवेदन स्वीकार किए जाएंगे उन डॉक्टरों को एयरएशिया इंडिया के देशीय नेटवर्क में एक तरफ की हवाईयात्रा के लिए यह रेडपास लागू होगा।
एयरएशिया रेडपास पहल की संकल्पना और प्रेरणा के बारे में एयरएशिया इंडिया के चीफ कमर्शियल ऑफिसर श्री. अंकुर गर्ग ने बताया, “हमारे देश के डॉक्टरों के प्रति आदर का प्रतीक और पिछले कुछ महीनों में उन्होंने अपने प्रयासों के जरिए दिखाया हुआ साहस, निष्ठा और बल इन मूल्यों की सराहना के रूप में एयरएशिया इंडिया में हम देश को सुरक्षित और स्वस्थ रखने के लिए डॉक्टरों द्वारा की जा रही मेहनत के लिए उन्हें धन्यवाद कहना चाहते हैं। हम जानते हैं कि कई डॉक्टर्स अपने फर्ज को निभाने के लिए अपने परिवार और दोस्तों से दूर हैं। लोगों और स्थानों के बीच की कड़ी बनने के हमारे लक्ष्य के अनुसार डॉक्टरों को उनके प्रियजनों से मिलाने के सफर में सहभागी होते हुए हमें बहुत ख़ुशी हो रही है।”
अपने सभी यात्री और केबिन कर्मचारियों का स्वास्थ्य और सुरक्षा को बरक़रार रखने के लिए एयरएशिया मेडिकल प्रोफेशनल्स और नियमन अधिकारीयों के साथ मिलकर काम कर रहा है। विश्व स्वास्थ्य संगठन के दिशानिर्देशों के अनुसार कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने के लिए एयरएशिया इंडिया ने अपने हवाईजहाजों की सफाई और कड़े तरीकों से की जाए और किसी भी प्रकार की संचारी बीमारी का खतरा टले इसलिए बड़े पैमाने पर उपाय करना शुरू किया है। एयरएशिया इंडिया के सभी एयरबस ए320 हवाईजहाज एचईपीए (हाई एफिशिएंसी पार्टिक्युलेट अरेस्टर्स) से सज्जित हैं। इससे 99.99% धूल और हवा से फैलने वाले वायरस और जंतुओं को रोका जाता है। अस्पतालों में सर्जिकल ऑपरेशन रूम्स को साफ़ रखने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली व्यवस्था की तरह ही यह काम करती है। इस फिल्ट्रेशन सिस्टम में 1 एम/सेकंड के दर से हवा को ‘डाउनवॉश‘ किया जाता है, इससे उल्टे प्रदुषण के खतरे से बचा जा सकता है और हर दो से तीन मिनटों में पूरी केबिन में ताजा हवा आती है। इस तरह से हवा की गुणवत्ता को जितना हो सकें उतना सर्वोच्च रखा जा सकता है। हवाईजहाज जहां पर भी रुकता है वहां उसकी सफाई (ट्रांजिट क्लीनिंग) की जाती है और संचारी वायरस, जंतु नष्ट किए जाए इसलिए नियमित रूप से डिसइंफेक्शन भी किया जाता है, इसके लिए सार्वजानिक स्वास्थ्य विभाग और हवाईजहाज के निर्माताओं द्वारा अनुमत क्लीनिंग, सैनीटाइजिंग और डिसइंफेक्टिंग उत्पादों का उपयोग किया जाता है।
हवाईयात्रा की फिर से शुरूआत जब से हुई है तब से अतिरिक्त निवारक उपाय किए जा रहे हैं। हवाईजहाज में प्रवेश करते समय यात्रियों में से किसी में बीमारी के लक्षण हैं या नहीं इसकी जांच के लिए थर्मल स्क्रीनिंग को भी इसमें शामिल किया गया है। बोर्डिंग गेट्स पर एयरएशिया इंडिया की ओर से सभी यात्रियों को कस्टमाइज्ड सेफ्टी किट्स दिए जाते हैं जिसमें सैनीटाइजर्स, फेस मास्क्स और फेस शील्ड्स शामिल हैं, हवाईजहाज में इनके इस्तेमाल से अन्य यात्रियों से संक्रमण के खतरे को टाला जा सकता है और ऑटोइनोक्यूलेशन की संभावना कम होती है। यात्री और कर्मचारियों की सुरक्षा हमारी सबसे बड़ी प्राथमिकता है। हवाईयात्रा सबसे सुरक्षित यात्रा यह मान्यता कायम रहे इसके लिए हमारी प्रतिबद्धता इन अतिरिक्त उपायों से प्रतीत होती है।
*रेडपास योजना के तहत बेस फेयर नहीं लिया जाएगा। एयरपोर्ट चार्जेस, चार्जेस और कर का भुगतान यात्रियों को करना है।
एयरएशिया इंडिया के बारे में
एयरएशिया इंडिया लिमिटेड यह टाटा सन्स लिमिटेड और एयरएशिया इन्वेस्टमेंट लिमिटेड के साथ एयरएशिया का संयुक्त उद्यम है। इस कंपनी का मुख्यालय बंगलौर में है। एयरएशिया इंडिया की शुरुआत 12 जून 2014 को हुई और वर्तमान में उनके पास 30 ए320 हवाईजहाज़ हैं, और देशभर में 21 स्थलों के लिए हवाईसेवाएं प्रदान की जाती हैं। “अब हर कोई हवाईयात्रा कर सकता है” इस ब्रांड मूल्य को साबित करते हुए यह एयरलाइन भारत की यात्रियों की पसंदीदा कॅरियर बनी है। 2009 से 2019 तक लगातार ग्यारह बार सालाना स्काईट्रैक्स वर्ल्ड एयरलाइन अवार्ड्स में एयरएशिया को वर्ल्ड्स बेस्ट लो-कॉस्ट एयरलाइन का ख़िताब मिला है। 2013 से 2019 तक लगातार सात बार वर्ल्ड ट्रेवल अवार्ड्स में एयरएशिया को वर्ल्ड्स लीडिंग लो-कॉस्ट एयरलाइन का सम्मान मिला है।