कोविड-19 संकट के बीच बजाज आलियांज लाइफ इंश्योरेंस ने की बोनस की घोषणा

Edit-Rashmi Sharma

जयपुर 01 जून 2020 –  ऐसे समय में जब देश का अधिकांश हिस्सा लिक्विडिटी की कमी से जूझ रहा है और लोग वित्तीय सहायता की तलाश कर रहे हंै, ऐसे में देश की प्रमुख निजी जीवन बीमा कंपनियों में से एक बजाज आलियांज लाइफ इंश्योरेंस ने अपने पार्टिसिपेटिंग प्लान्स में 31 मार्च 2020 के अनुसार बोनस की घोषणा की है, जिसमें कैश बोनस’ का भुगतान भी शामिल है। कंपनी ने वित्त वर्ष 2019-2020 के लिए प्रत्यावर्तन, नकद और टर्मिनल बोनस की घोषणा की है, जिससे उन 12 लाख पॉलिसीधारकों को फायदा होने की उम्मीद है जिन्होंने कंपनी में निवेश किया है और कंपनी में अपना विश्वास जताया है।

बजाज आलियांज लाइफ इंश्योरेंस के मैनेजिंग डायरेक्टर और चीफ एक्जीक्यूटिव आॅफिसर श्री तरुण चुघ ने यह घोषणा करते हुए कहा, ‘‘वर्तमान अभूतपूर्व समय के दौरान भी हमारी महत्वपूर्ण प्राथमिकता यह है कि हम अपने ग्राहकों के जीवन लक्ष्यों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को कायम रखें। पिछले साल एक उत्पादक वर्ष था, और हम अब अपने 12 लाख पॉलिसीधारकों के साथ बोनस के रूप में वर्ष के परिणामों को साझा कर रहे हैं। कैश बोनस के माध्यम से मिलने वाली इस अतिरिक्त वित्तीय सहायता से हमें यकीन है कि हमारे कई ग्राहक अपनी कुछ वित्तीय आवश्यकताओं को पूरा करने में सक्षम होंगे, या आगे अपने जीवन के लक्ष्यों के लिए योजना बनाएंगे।‘‘

बजाज आलियांज लाइफ द्वारा घोषित बोनस दरें इसके सभी 19 पार्टिसिपेटिंग प्लान्स पर लागू होती हैं। सभी लागू पाॅलिसियां प्रत्यावर्ती बोनस, टर्मिनल बोनस और कैश बोनस की हकदार होंीे। नकद और टर्मिनल बोनस पेड-अप पाॅलिसियों के लिए भी देय होगा।

’नकद बोनस केवल उसी स्थान पर देय है, जहां यह लागू है। अधिक जानने के लिए पाॅलिसी संबंधी नियमों और शर्तों का संदर्भ लें।

बजाज आलियांज जनरल इंश्योरेंस के बारे में
बजाज आलियांज जनरल इंश्योरेंस भारत में अग्रणी निजी सामान्य बीमा कंपनी में से एक है। यह, वैश्विक रूप से अग्रणी बीमाकर्ता और एक बड़ी संपत्ति प्रबंधक आलियांज एसई और भारत के सबसे विविध गैर-बैंक वित्तीय संस्थान बजाज फिनसर्व लिमिटेड के बीच एक संयुक्त उद्यम है।
कंपनी ने 2001 में अपना परिचालन शुरू किया और दो दशक से भी कम की अवधि में आज देशभर में कंपनी की मौजूदगी है। 31 मार्च 2020 के अनुसार आज अपनी 556 शाखाओं, 80,000 से अधिक एजेंट,

भरोसेमंद साझेदारों और आॅनलाइन सेल्स चैनल के साथ कंपनी हजारों ग्राहकों को सेवाएं दे रही है। कंपनी का ब्रांड प्रोमिस है ‘लाइफ गोल्स‘ और इसे हासिल करने के लिए कंपनी नवीन बीमा समाधानों को लॉन्च करने का प्रयास करती है। इसी क्रम में कंपनी ने नए दौर के अपने यूलिप्स में क्रांतिकारी ‘आरओएमसी‘ (रिटर्न आॅन मोर्टेलिटी चार्जेज) की सुविधा शुरू की और इस तरह ऐसा करने वाली पहली कंपनी बन गई। बजाज आलियांज लाइफ ने ग्राहकों की संतुष्टि के लिए तकनीकी-सक्षम अत्याधुनिक सेवाओं की पेशकश करने के लिए अपने आपको लगातार बदला है। कंपनी कई विशिष्ट प्लेटफार्मों के माध्यम से ग्राहकों के साथ अपना जुड़ाव जारी रखती है, और कंपनी ने बजाज आलियांज लाइफ प्लैंकथॉन 2020 के साथ गिनीज बुक ऑफ वल्र्ड रिकॉड्र्स में भी अपने लिए स्थान बनाया है।

About Manish Mathur