टीवीएस मोटर कंपनी ने पेश की अपनी BS-VI दोपहिया प्रोडक्ट रेंज

Edit-Rashmi Sharma

जयपुर 01 जून 2020 -भविष्य के लिए स्वच्छ ट्रांसपोर्ट के साधन उपलब्ध कराने हेतु टीवीएस मोटर कंपनी ने BS-VI कम्प्लायन्ट दोपहिया वाहनों की रेंज पेश की है। आधुनिक फीचर्स, बेहतर माइलेज और आकर्षक रंगों में उपलब्ध ये प्रोडक्ट अपने बेहतरीन परफोर्मेन्स के साथ उपभोक्ताओं को उत्कृष्ट अनुभव प्रदान करते हैं। नए माॅडल्स की यह रेंज उपभोक्ताओं को पैसा वसूल सेवाएं प्रदान करने का वादा करती है।

कंपनी ने BS-VI FI प्लेटफाॅम्र्स के दो वर्ज़न अपनाए हैं, रेस ट्यून्ड फ्यूल इंजेक्शन (RT-Fi)और इकोथ्रस्ट फ्यूल इंजेक्शन(ET-Fi)A ET-Fi टेक्नोलाॅजी बेहतर माइलेज के साथ स्मूद और शानदार ड्राइव का अनुभव प्रदान करती है। वहीं दूसरी ओर RT-Fi टेक्नोलाॅजी हर तरह की परिस्थितियों में रेसिंग का आनंददायी अनुभव देती है।

RT-Fi टेक्नोलाॅजी पर आधारित दोपहिया वाहन

TVS Apache RTR 2V  और 4V रेस ट्यून्ड फ्यूल इंजेक्शन (RT-Fi) द्वारा पावर्ड प्रीमियम मोटरसाइकलें हैं। शानदार रेस ग्राफिक्स और स्पोर्टी अपील से युक्त ये मोटरसाइकलें अपने सेगमेन्ट में पहली बार इन-बिल्ट GTT -ग्लाईड थ्रू टेक्नोलाॅजी के साथ आती हैं, जो लो स्पीड अरबन राइडिंग के साथ बेहद स्मूद और नियन्त्रित राईड का अनुभव प्रदान करती है। साथ ही,RTRs के रेंिसग फीचर्स को बरक़रार रखा गया है। मोटरसाइकलों की RTR 4V सीरीज़, आकर्षक रेस ग्राफिक्स और नए एलईडी हैडलैम्प के साथ आती है। क्लाॅ स्टाइल पाॅज़िशन लैम्प बहुत अधिक दूरी तक रोशनी देते हैं। वहीं दूसरी ओर 2020 TVS Apache RR 310 BS-VI टीवीएस के समृद्ध रेसिंग धरोहर से प्रेरित है, जो अपनी हरित टेक्नोलाॅजी के साथ उपभोक्ताओं को और भी बेहतर अनुभव प्रदान करती है। यह मोटरसाइकल रेसिंग टेक्नोलाॅजी के आधुनिक फीचर्स के साथ आती है।

जनरेशर्न  को ध्यान में रखते हुए पेश किया गया भारत का पहला कनेक्टेड स्कूटर BS-VI TVS NTORQ 125 भी RT-Fi टेक्नोलाॅजी के साथ पेश किया गया है, जो शानदार परफोर्मेन्स के साथ स्मूद राईड का अनुभव प्रदान करता है। ब्लूटुथ टेक्नोलाॅजी TVS SmartXonnect* पर आधारित यह स्कूटर, एक्सक्लुज़िव मोबाइल ऐप केे साथ आता है।

ET-Fi टेक्नोलाॅजी पर आधारित दोपहिया वाहन

टीवीएस मोटर कंपनी की रेंज में शामिल -कम्यूटर मोटरसाइकलें (TVS Sport, TVS Radeon, TVS StaR City+) स्कूटर (TVS Jupiter, TVS Scooty Pep+) और मोपेड़+ ( TVS XL100)- को ET-Fi टेक्नोलाॅजी के साथ पेश किया गया है, जो 15 फीसदी ज़्यादा माइलेज और बेहतर ईंधन दक्षता देती है।

‘ज़्यादा का फ़ायदा’ के दृष्टिकोण पर आधारित,BS-VI TVS Jupiter पूरे परिवार का बेहतरीन साथी है। यह एलईडी हैडलैम्प, मालफंक्शन इंडीकेटर लैम्प, 21 लीटर के एन्हान्स्ड स्टोरेज स्पेस, फ्रंट पैनल यूएसबी चार्जर और मोबाइल कब्बी स्पेस के साथ आता है।ET-Fi टेक्नोलाॅजी, स्मूद ड्राइविंग और बेहतर माइलेज के साथ इसके परफोर्मेन्स को बेहतर बनाती है। BS-VI TVS Scooty Pep+भारत का नंबर 1 इकोनोमिकल स्कूटर है, जो उपभोक्ता के लिए अनुकूल फीचर्स के साथ आता है तथा बेहतर माइलेज और शानदार परफोर्मेन्स के साथ उपभोक्ता को आरामदायक राईड का अनुभव प्रदान करता है।

स्टाइलिश कम्यूटर TVS StaR City+ BS-VI अब बेहतर स्टार्टेबिलिटी और स्मूद इंजन का वादा करता है। यह अपने सेगमेन्ट में पहली बार स्पोर्टी एलईडी हैडलैम्प, वाइज़र और हैडलैम्प बेज़ल के साथ आता है। TVS Sport BS-VI टीवीएस ‘भारत का माइलेज चैम्पियन’ है और इसका नाम ‘सबसे ज़्यादा आॅन रोड फ्यूल एफिशिएन्सी’ के लिए इण्डिया बुक आॅफ रिकाॅर्ड्स एवं एशिया बुक आॅफ रिकाॅर्ड्स’ में दर्ज किया गया है। इसका 110 सीसी इंजन अपने वर्ग में सर्वश्रेष्ठ परफोर्मेन्स और शानदार माइलेज देता है, किफ़ायती TVS Sport BS-VI को उन लोगों के लिए स्मार्ट स्कूटर कहा जा सकता है, जो किफ़ायती दरों पर स्कूटर खरीदना और इसका रखरखाव करना चाहते हैं। वहीं बुलंद मोटरसाइकल, TVS Radeon BS-VI का इंजन शानदार परफोर्मेन्स देता है, इस टिकाउ मोटरसाइकल को कम रखरखाव की ज़रूरत होती है, साथ ही स्मूद राइडिंग का अनुभव प्रदान करती है। मोटरसाइकल अपने वर्ग में 20 सर्वश्रेष्ठ फीचर्स के साथ आती है। इनमें शामिल हैं- क्रोम बेज़ल हैडलैम्प विद डीआरएल, कार जैसा स्पीडोमीटर, रिब्ड थाई पैड से युक्त स्टाइलिश पेट्रोल टैंक, सबसे बड़ी कुशन सीट, सोलिड सस्पेंशन आदि।

इकोनोमिकल युटिलिटी वाहन, TVS XL100 BS-VI इंटीग्रेटेड स्टार्टर जनरेटर सिस्टम (ISG)   के साथ स्मूद और साइलेंट स्टार्ट देता है। यह ज़्यादा कैरिज स्पेस के लिए बड़े फ्लोर बोर्ड एरिया, फ्यूल रिज़र्व इंडीकेटर, खूबसूरती से डिज़ाइन किए गए हैण्डल बार, एक्सटर्नल ड्राय पम्प, मोबाइल चार्जर और बेहतर सुरक्षा के लिए रोल ओवर सेंसर के साथ आता है।

टीवीएस मोटर कंपनी जल्द ही अपनी एक्ज़क्टिव मोटरसाइकल टीवीएस विक्टर और स्कूटर टीवीएस ज़ेस्ट 110 का नया विवरण भी जारी करेगी। BS-VI प्रोडक्ट्स की शानदार रेंज के साथ टीवीएस मोटर कंपनी, अपने उपभोक्ताओं की ज़रूरतों को पूरा करने के लिए उत्साहित है।

About Manish Mathur