एक्सिस बैंक ने बीपीपीएस डिजिटल प्‍लेटफॉर्म पर शिक्षा क्षेत्र को लाया

Edit-Rashmi Sharma

जयपुर 01 जून 2020 –  एक्सिस बैंक अपने संस्‍थागत और व्‍यक्तिगत दोनों ही ग्राहकों के लिए डिजिटल बैंकिंग समाधान उपलब्‍ध कराने हेतु लगातार प्रयास करता आ रहा है। मौजूदा समय में, सुरक्षित रूप से घर बैठे सुविधाजनक तरीके से आवश्‍यकताओं की पूर्ति के साधनों की सुलभता और भी अधिक जरूरी हो गयी है। ऐसे में, नये-नये डिजिटल समाधानों को उपलब्‍ध कराना एक प्रमुख शासनादेश है। एक्सिस बैंक ने दिल्‍ली के माउंट ओलिवेट सीनियर सेकंडरी स्‍कूल को भारत बिल पेमेंट सिस्‍टम (बीबीपीएस) पर लाकर शिक्षा क्षेत्र को डिजिटल बैंकिंग इकोसिस्‍टम से जोड़ने का काम किया है। बीबीपीएस पर लाइव होने वाला यह पहला स्‍कूल है। इस पहल से अभिभावकों के लिए स्‍कूल फीस का भुगतान करने हेतु वन-स्‍टॉप प्‍लेटफॉर्म उपलब्‍ध हो जायेगा।

यह एक्सिस बैंक द्वारा किसी स्‍कूल के साथ किया गया इस तरह का पहला करार है। बैंक द्वारा कई अन्‍य स्‍कूलों जैसे डीपीएस बरेली, डीपीएस अक्रमपुर, डीपीएस इंदिरा नगर, डीपीएस जानकीपूरम, डीपीएस गोमती नगर, डीपीएस कल्‍याणपुर, एलेन हाउस पब्लिक स्‍कूल गाजियाबाद, डीपीएस एल्‍डेको, एलेन किड्स काकादेव, एलेन किड्स स्‍वरूप नगर, डीपीएस सहारनपुर, श्री चैतन्‍य स्‍कूल्‍स, हैदराबाद और सेंट लॉरेंस कॉन्‍वेंट स्‍कूल, दिल्‍ली के साथ करार हेतु प्रयास किया जा रहा है।

बीबीपीएस पर इन शिक्षण संस्‍थानों के लाइव हो जाने के बाद, अभिभावक 68 से अधिक बैंकों, 10 से अधिक पेमेंट ऐप्‍स के विस्‍तृत नेटवर्क का उपयोग कर और 2.5 लाख से अधिक रिटेल एजेंट्स के जरिए सहूलियत के साथ स्‍कूल फीस का भुगतान कर सकेंगे। भुगतान के अनेक तरीके उपलब्‍ध कराये जायेंगे और भुगतान के तुरंत बाद इसका पुष्टिकरण संदेश प्राप्‍त हो जायेगा।

एक्सिस बैंक ने बिलर ऑपरेटिंग यूनिट और कस्‍टमर ऑपरेटिंग यूनिट के लिए अपना स्‍वयं का इन-हाउस सर्टीफाइड प्‍लेटफॉर्म तैयार किया है। बैंक द्वारा बीबीपीएस पर इसके इंटरनेट बैंकिंग/मोबाइल बैंकिंग प्‍लेटफॉर्म्‍स, एक्सिसपे और फ्रीचार्ज को सक्षम किया जा रहा है, ताकि ग्राहक बीबीपीएस के जरिए व्‍यक्तिगत रूप से सभी बिल का भुगतान कर सकें और इस प्‍लेटफॉर्म की सुविधाओं का लाभ ले सकें। एक्सिस बैंक के पास अपना स्‍वयं का इन-हाउस बिल होस्टिंग मेकेनिज्‍म है और साथ ही, इसका कई अन्‍य ईआरपी सेवा प्रदाताओं के साथ महत्‍वपूर्ण सहयोग भी कायम है, जिससे कि बिलर की सभी आवश्‍यकताओं की पूर्ति सुनिश्चित हो सके।

बीबीपीएस एक वन-स्‍टॉप बिल पेमेंट इकोसिस्‍टम है, जिसकी परिकल्‍पना भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) द्वारा की गई है और यह नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) द्वारा संचालित है। यह एकीकृत, अंत:प्रचालनीय (इंटरऑपरेबल) और सुगम्‍य (एसेसिबल) बिल भुगतान प्रणाली है। बीबीपीएस के जरिए, बिजली, टेलीकॉम, डीटीएच, केबल, गैस, पानी, म्‍यूनिसिपल टैक्‍स, स्‍कूल फीस, हाउसिंग सोसायटी मेंटनेंस, हॉस्पिटल बिल्‍स, ईएमआई, आवर्ती जमा (रेकरिंग डिपॉजिट), बीमा प्रीमियम व कई अन्‍य श्रेणियों से जुड़े भुगतान किये जा सकते हैं। बीबीपीएस प्‍लेटफॉर्म से जुड़ी सभी संस्‍थाओं, कंपनियों को भरोसेमंद एनपीसीआई-बीबीपीएस ब्रांड का आश्‍वासन प्राप्‍त है। ग्राहकों की शिकायतों के प्रभावी निपटारा के लिए भी तरीका मौजूद है।

बिलर्स को प्राप्‍त होने वाली कुछ प्रमुख सुविधाएं निम्‍नलिखित हैं:

  • व्‍यापक पहुंच – 68+ बैंक, 10+ पेमेंट ऐप्‍स और 2.5 लाख+ रिटेल एजेंट्स, बिलर के लिए कलेक्‍शन पॉइंट्स बन चुके हैं
  • मल्‍टी-चैनल, मल्‍टी-मोड कलेक्‍शन सक्षम – चैनल्‍स: बैंक आईबी/एमबी, पेमेंट ऐप्‍प, रिटेल आउटलेट; मोड्स: सीसी/डीसी/यूपीआई/नकद आदि
  • सिंगल ऑन-बोर्डिंग – एक बिलर ऑपरेटिंग यूनिट (जैसे एक्सिस बैंक) के जरिए बिलर, बीबीपीएस पर जा सकते हैं और कई इंटीग्रेशंस की जरूरत नहीं है
  • बाजार में अभी उपलब्‍ध किसी भी अन्‍य डिजिटल समाधान की तुलना में किफायती
  • मामूली तकनीकी विकास की आवश्‍यकता है, चूंकि बैंक द्वारा आईटी इंटीग्रेशन कर दिया गया है
  • सभी बिल कलेक्‍शंस इलेक्‍ट्रॉनिक तरीके से सीधे बैंक खाते में जमा हो जाते हैं। इसलिए, धोखाधड़ी/ चोरी का खतरा नहीं है
  • भारत बिल पेमेंट सेंट्रल यूनिट (बीबीपीसीयू) के जरिए होने वाले ट्रांजेक्‍शन हेतु एनपीसीआई द्वारा सुनिश्चित निपटारा

 व्‍यक्तिगत ग्राहकों के लिए कुछ प्रमुख फायदे:

  • यूटिलिटीज, स्‍कूल फीस, हाउसिंग सोसायटी चार्जेज, अस्‍पताल के बिल्‍स, क्‍लब मेंबरशिप आदि के बिल के सभी भुगतानों के लिए सिंगल विंडो
  • ग्राहक अपनी पसंद के किसी भी चैनल के जरिए व किसी भी तरीके से भुगतान कर सकते हैं (चैनल्‍स: बैंक आईबी/एमबी, पेमेंट ऐप्‍प, रिटेल आउटलेट; तरीके: सीसी, डीसी/यूपीआई/नकद आदि)
  • किसी भी सुविधा शुल्‍क का भुगतान नहीं करना है
  • बिल भुगतान की तुरंत पुष्टि
  • सुरक्षा व संरक्षा हेतु एनपीसीआई ब्रांड का आश्‍वासन
  • एनपीसीआई द्वारा विभिन्‍न चैनल्‍स में शिकायत निपटारा विधि लागू की गयी है

इस अवसर पर, एक्सिस बैंक के कार्यकारी निदेशक – होलसेल बैंकिंग, श्री राजीव आनंद ने बताया, ”एक्सिस बैंक ने हमेशा से सर्वोत्‍तम कोटि के उत्‍पादों व सेवाएं उपलब्‍ध कराने और ग्राहकों के डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन के सफर को तेज करने के मौके तलाशे हैं। बीबीपीएस एक नया डिजिटल समाधान है, जो आवर्ती भुगतानों (रेकरिंग पेमेंट्स) के लिए विभिन्‍न क्षेत्रों के व्‍यवसायों हेतु सुविधाजनक, क्षमतापूर्ण व सुरक्षित है। बीबीपीएस, अनेक संस्‍थाओं को डिजिटल बैंकिंग के दायरे में सक्षम है। एक्सिस बैंक, बीबीपीएस का एक स्‍पांसर बैंक रहा है, जो इसकी शुरूआत के बाद से ही इसे बढ़ावा देता आ रहा है। हमारे राष्‍ट्र के भविष्‍य के लिए शिक्षा क्षेत्र अत्‍यंत महत्‍वपूर्ण है और एक्सिस बीबीपीएस समाधान के जरिए, अब अभिभावक सुविधाजनक डिजिटल तरीके से स्‍कूल फीस का भुगतान कर सकेंगे, जिससे वो घरों में सुरक्षित रहते हुए सभी आवश्‍यक भुगतान कर सकेंगे।”

बीबीपीएस प्‍लेटफॉर्म से जुड़ने के इच्‍छुक शिक्षण संस्‍थान bharat.billpay@axisbank.com पर बैंक को ईमेल कर सकते हैं और हमारे प्रतिनिधि, औपचारिकताएं पूरी करने हेतु संस्‍थान से संपर्क करेंगे।

About Manish Mathur