Edit-Rashmi Sharma
जयपुर 01 जून 2020 – हरित भविष्य के लिए अपनी प्रतिबद्धता तथा #AQuietRevolution को आगे बढ़ाते हुए, होण्डा मोटरसाइकल एण्ड स्कूटर इण्डिया प्रा. लिमिटेड ने आज नई सीडी 110 ड्रीम BSVI का लाॅन्च किया। होण्डा की यह सबसे किफ़ायती और नेक्स्ट जनरेशन मोटरसाइकल भारत में रु 62,729 की आकर्षक कीमत (एक्स-शोरूम अहमदाबाद, गुजरात) पर उपलब्ध है।
होण्डा की नई सीडी 110 ड्रीम BSVI को पेश करते हुए, श्री यदविंदर सिंह गुलेरिया, डायरेक्टर- सेल्स एण्ड मार्केटिंग होण्डा मोटरसाइकल एण्ड स्कूटर इण्डिया प्रा लिमिटेड ने कहा, ‘‘1966 से प्रतिष्ठित ब्राण्ड सीडी ने दुनिया भर में लाखों उपभोक्ताओं का भरोसा जीता है। इसी विरासत को आगे बढ़ाते हुए नई सीडी 110 ड्रीम BSVI होण्डा की उत्कृष्ट तकनीक एवं शानदार माइलेज और परफोर्मेन्स केे साथ सुविधाजनक राईड का अनुभव प्रदान करती है। सीमित अवधि के लिए स्पेशल 6-साल के वारंटी पैकेज’ के साथ सीडी 110 ड्रीम BSVI सही मायनों में आपके लिए ‘सब कुछ’ लेकर आई है। बाज़ार में होण्डा के BSVI प्रोडक्ट पोर्टफोलियो को सशक्त बनाते हुए, नई सीडी 110 ड्रीम जल्द ही जून 2020 की शुरूआत से हमारे नेटवर्क में शामिल हो जाएगी।’’
नई तकनीक
होण्डा की आधुनिक तकनीक और नए फीचर्स, सीडी 110 ड्रीम BSVIको बदलाव के अगले दौर के लिए तैयार करते हैं। सीडी 110 ड्रीम भारत स्टेज कम्प्लायन्ट होण्डा के भरोसेमंद 110 सीसी PGM-FI HET (होण्डा ईको टेक्नोलाॅजी) इंजन के साथ आती है, जो एन्हान्स्ड स्मार्ट पावर (eSP) से युक्त है।
नई सीडी 110 ड्रीम BSVI, भावी तकनीक को वर्तमान मंे लेकर आई है, इसके परिष्कृत, सटीक एवं संवेदनशील एनहान्स्ड स्मार्ट पावर (eSP) के साथ भारत विश्वस्तरीय मानकों के समकक्ष आ गया है।
एनहान्स्ड स्मार्ट पावर (eSP) में शामिल हैंः
1. New होण्डा का अनूठा एसीजी स्टार्टरः यह भारतीय सड़कों पर #AQuietRevolution लेकर आएगा क्योंकि यह इंजन को बिना झटके के स्टार्ट करने में मदद करता है, इसमें राइडिंग के दौरान करेंट जनरेट करने और बैटरी चार्ज करने के लिए एसी जनरेटर का उपयोग किया जाता है। इससे पारम्परिक स्टार्टर मोटर की ज़रूरत नहीं रहती, जिसके चलते गियर बदलने पर आवाज़ नहीं होती।
दो मैकेनिकल फीचर्स के कारण इंजन को स्टार्ट करने में कम कोशिश करनी पड़ती है- पहला हल्के खुले एक्ज़हाॅस्ट वाॅल्व के साथ डीकम्प्रेशन (कम्प्रेशन स्ट्रोक की शुरूआत), इसके बाद स्विंग बैक New फीचर जो इंजन को हल्के से विपरीत दिशा में रोटेट करता है, जिससे पिस्टन ‘रनिंग स्टार्ट’ लेता है, और इंजन को स्टार्ट करना आसान हो जाता है।
2. New प्रोग्राम्ड फ्यूल इंजेक्शन (PGM-FI): यह सिस्टम, राइडिंग की परिस्थितियों के अनुसार सेंसर्स का इस्तेमाल करते हुए सिलिंडर में सही मात्रा में ईंधन इंजेक्ट करता है, जो एफिशिएन्ट कम्बशन के साथ कम एमिशन को सुनिश्चित करता है।
3. फ्रिक्शन में कमीः आॅफसेट सिलिंडर तथा निडल बियरिंग से युक्त रोलर राॅकर आर्म, फ्रिक्शन के कारण होने वाले नुकसान को कम करते हैं, जिससे स्मूद और बेहतर पावर आउटपुट मिलता है, साथ ही ईंधन दक्षता में भी सुधार होता है। पिस्टन कूलिंग जैट, कूलिंग दक्षता में सुधार लाता है और इंजन के अनुकूल तापमान को बनाए रखता है।
4. बेहतर माइलेजः नई सीडी 110 ड्रीम, विश्वस्तर पर मान्यता प्राप्त मैच् टेक्नोलाॅजी से पावर्ड नए 110 सीसी एचईटी इंजन के साथ ज़्यादा माइलेज देती है।
एचईटी ट्यूबलैस टायर (लो रोलिंग रेज़िस्टेन्स टायर)ः सीडी 110 ड्रीम ठैटप् एचईटी टायर (लो रोलिंग रेज़िस्टेन्स टायर) के साथ आती है। नई टायर कम्पाउन्ड टेक्नोलाॅजी के साथ यह उचित ग्रिप बनाए रखते हुए ऊर्जा की क्षति को कम करती है।
ज़्यादा आराम और सुविधा
New डीसी हैडलेम्प -बिना किसी फ्लक्चुएशन के लगातार रोशनी देने वाला डीसी हैडलैम्प रात के समय मुश्किल सड़कों पर भी राईड को सुविधाजनक बनाता है।
New इंजन स्टार्ट/ स्टाॅप स्विचः दो तरफ़ा फंक्शन स्विच का इस्तेमाल नीचे की तरफ़ दबा कर इंजन को स्टार्ट करने के लिए किया जा सकता है, यही ऊपर की ओर दबाने पर इंजन स्टाॅप स्विच की तरह काम करता है।
New इंटीग्रेटेड हैडलैम्प बीम एवं पासिंग स्विच -यह एक ही स्विच के साथ हाई बीम/ लो बीम पर उचित नियन्त्रण एवं पासिंग सिगनल के द्वारा राइड को आरामदायक बनाता है।
काॅम्बी-ब्रेक सिस्टम (CBS) विद इक्वीलाइज़र सीडी 110 ड्रीम BSVI की हर राईड को सुविधाजनक और आरामदायक बनाता है। यह सील चेन के साथ आती है, जिसे बार बार एडजस्ट करने की ज़रूरत नहीं होती, साथ ही इसे कम रखरखाव की आवश्यकता होती है। फ्यूल टैंक के बीच लम्बी सीट (+15mm) राईडर के साथ-साथ पीछे सवारी करने वाले व्यक्ति के लिए भी लम्बी दूरी की यात्रा को बेहद आसान बना देती है, इसका ग्राउण्ड टचिंग भी बेहतर है।
नया डिज़ाइन
टैंक और साईड कवर पर स्टालिश ग्राफिक्स, आकर्षक बाॅडी कलर मिरर्स, सीडी 110 ड्रीम ठैटप् को नई पहचान देते हैं। प्रभावशाली क्रोम मफलर कवर और फाईव स्पोक सिल्वर एलाॅय व्हील्स इसे क्लासी अपील देते हैं, जो हर किसी पर यादगार छाप छोड़ जाती है।
कीमत, वेरिएन्ट और कलर्स
सीडी 110 ड्रीम ठैटप् दो वेरिएन्ट्स स्टैण्डर्ड (ब्लैक विद रैड ग्राफिक्स, ब्लैक विद ग्रे ग्राफिक्स, ब्लैक विद ब्लू ग्राफिक्स, ब्लैक विद केबिन गोल्ड ग्राफिक्स) और डीलक्स (ब्लैक, जैनी ग्रे मैटेलिक, इम्पीरियल रैड मैटेलिक और एथलेटिक ब्लू मैटेलिक) में उपलब्ध होगी।
नई सीडी 110 ड्रीम ठैटप् रु 62ए729 की शुरूआती आकर्षक कीमत (एक्स-शोरूम अहमदाबाद, गुजरात) पर उपलब्ध है।
;’3 साल स्टैण्डर्ड वारंटी ़3 साल फ्री एक्सटेंडेड वारंटी)