Edit-Rashmi Sharma
जयपुर 09 जून 2020 – देश की सबसे बड़ी गैर जीवन बीमा कम्पनी आईसीआईसीआई लोम्बार्ड ने देश के अग्रणी डिजिटल पेमेंट प्लेटफार्म फोन पे के साथ एक रणनीतिक साझेदारी के तहत इंडस्ट्री का पहला समग्र घरेलू मल्टी ट्रिप बीमा कवर जारी किया है। यह एक वर्ष के दौरान असीमित यात्राओं के लिए सबसे किफायती वार्षिक यात्रा बीमा है। इस अनूठे उत्पाद के बाद परम्परागत यात्रा बीमा उस दौर से आगे बढ़ गया है, जब हर यात्रा के लिए हर अलग बीमा कराना होता था। यह बिजनेस और सैर-सपाटे के लिए की जाने वाली यात्राओं के लिए बहुत लाभदायक और आसान बीमा कवर रहेगा। इस नए बीमा कवर के तहत देश के भीतर किसी भी साधन जैसे सड़क, रेल या हवाई यात्रा के दौरान ग्राहक को घर से निकलने से लेकर वापस लौटने तक की जोखिम के लिए बीमा कवर मिलेगा और उनका यात्रा अनुभव तनाव रहित रहेगा।
घरेलू यात्रा करने वाले यात्री जो कोविड- 19 महामारी के दौरान घर से बाहर निकलने में डर रहे हैं, उनके लिए इस आॅल इन वन बीमा उत्पाद में हर तरह की जोखिम जैसे यात्रा का रद्द होना, यात्रा के दौरान घर में चोरी, कनेक्टिंग फ्लाइट छूटना, सामान गुम हो जाना आदि सभी तरह के जोखिमों के लिए कवर मिलेगा। इसके अलावा यात्रा के दौरान दुर्घटना के कारण घायल या मौत होने पर पांच लाख तक का बीमा कवर भी मिलता है। यह बीमा कवर पूरे वर्ष सिर्फ 499 रुपए के प्रीमियम पर मिलेगा। यह बहुत किफायती और बाधारहित कवर है जो आवागमन के हर तरीके पर मिलता है।
इस मौके पर आईसीआईसीआई लोम्बार्ड जनरल इंष्योरेंस के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर श्री संजीव मंत्री ने कहा, ‘‘हम अपनी तरह के पहले यात्रा बीमा कवर के लिए फोन पे के साथ जुड़ कर काफी खुश हंै। आईसीआईसीआई लोम्बार्ड में हमारा फोकस जरूरत के समय हमारे ग्राहकों की मदद करने पर रहता है और इस तरह हम अपने ब्रांड के नैतिक दायित्व “निभाए वादे“ के प्रति अपनी प्रतिबद्धता प्रदर्शित करते हैं। हम सोशल डिस्टेंसिंग के साथ सामान्य जीवन में फिर से प्रवेश कर रहे हैं। ऐसे में यह उत्पाद बड़ी संख्या में यात्रियों के लिए उपयोगी साबित होगा और उन्हें किसी भी तरह की अनजानी घटना से सुरक्षा प्रदान करेगा। इसके अलावा इस उत्पाद का मल्टी ट्रिप और मल्टी मोड होना भी नियमित यात्राएं करने वालों के लिए इस उत्पाद को आकर्षक बना रहा है।‘‘
इस मौके पर फोन पे के वाइस प्रेसीडेंट और हैड आॅफ इंष्योरेंस गंुजन घई ने कहा, ‘‘यह उत्पाद फोन पे के ग्राहकों के लिए समय और जरूरत के अनुसार उत्पाद ढूंढने के फोन पे के विचार को प्रकट करता है। हम घरेलू यात्रियों के लिए इंडस्ट्री का अपनी तरह का पहला और अनूठा बीमा कवर लाॅन्च करते हुए बहुत खुश हंै। यह उत्पाद एक वर्ष के दौरान किसी भी तरह के परिवहन साधन से की गई याात्रा के लिए कवर प्रदान करता है और साथ ही मौजूदा अनलाॅक वन के हिसाब से भी काफी जरूरी फीचर्स इसमें हैं। हमें उम्मीद है कि इस पाॅलिसी से पाॅलिसीधारकों मानसिक शांति मिलेगी ताकि वे बिना किसी चिंता के अपनी यात्रा का आनंद ले सकें। हम फोन पे के 200 मिलियन से ज्यादा यूजर्स के लिए बीमा को किफायती, सरल और आसान पहुंच वाला बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।‘‘
फोन पे यूजर्स फोन पे एप के माई मनी सेक्शन में जा कर यह घरेलू मल्टी ट्रिप पाॅलिसी ले सकते हैं। पाॅलिसी खरीदने की प्रक्रिया दो मिनट से भी कम समय में पूरी होती है और ग्राहकों को फोन पे एप पर ही तुरंत उनकी पाॅलिसी जारी कर दी जाती है।
आईसीआईसीआई लोम्बार्ड जनरल इंष्योरेंस कम्पनी लिमिटेड के बारे में
वित्तीय वर्ष 2020 में प्राप्त सकल प्रीमियम आय के आधार पर हम भारत में सबसे बड़ी गैर जीवन बीमा कम्पनी है (सोर्स आईआरडीएआई)। हम हमारे ग्राहकों को समग्र और कई तरह के उत्पाद देते हैं जैसे मोटर, हैल्थ, फसल, आग, व्यक्तिगत दुर्घटना, मरीन इंजीनियरिंग और लाइबिलिटी इंश्योरेंस। यह बीमा कवर कई तरह के वितरण चैनल्स के जरिए दिए जाते हैं।
फोन पे के बारे में
200 मिलियन से ज्यादा रजिस्टर्ड यूजर्स के साथ फोन पे देश का अग्रणी डिजिटल पेमेंट प्लेटफार्म है। फोन पे के जरिए यूजर्स पैसा मंगा सकते हंै, भेज सकते हैं, मोबाइल, डीटीएच, डाटा कार्ड रिचार्ज कर सकते हंै, स्टोर्स पर सुविधाआंे का भुगतान कर सकते है और सोना खरीद सकते हैं तथा निवेश कर सकते हंै। फोन पे ने 2017 में वित्तीय सेवाओं के क्षेत्र मंे कदम रखा और ग्राहकों को 24 कैरेट गोल्ड पूरी सुरक्षा के साथ इस प्लेटफार्म के जरिए खरीदने की सुविधा दी। इसके बाद फोन पे ने म्यूचुअल फंड और बीमा वित्तीय उत्पाद जैसे टेक्स सेविंग फंड, लिक्विड फंड, अंतरराष्ट्रीय यात्रा बीमा और कोविड- 19 महामारी के लिए अलग बीमा उत्पाद कोरोना केयर जारी किया। फोन पे ने 2018 में अपना स्विच प्लेटफार्म भी लाॅन्च किया। आज इसके ग्राहक सीधे फोन पे एप से सौ से ज्यादा एप्स पर आॅर्डर दे सकते हंै। इनमें ओला, मिंत्रा, आईआरसीटीसी, गोआईबीबो, रेड बस, ओयो आदि शामिल हैं। फोेन पे के जरिए देश भर के 400 शहरों में दस मिलियन से ज्यादा व्यापारियों के यहां भुगतान किया जा सकता है।