पीएफसी ने केदारनाथ शहर के क्षेत्रों के पुनर्निर्माण के लिए उत्तराखंड सरकार के साथ समझौते पर हस्ताक्षर किए

Edit-Rashmi Sharma

जयपुर 11 जून 2020 – सरकारी स्वामित्व वाली देश की प्रमुख एनबीएफसी पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन ;पीएफसी ने श्री केदारनाथ उत्थान चैरिटेबल ट्रस्ट उत्तराखंड सरकार ;एसकेयूसीटी के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। यह समझौता केदारनाथ शहर और उसके आसपास के क्षेत्रों के पुनर्निर्माण और बहाली के लिहाज से किया गया है। इस समझौते के तहत पीएफसी श्री केदारनाथ उत्थान चैरिटेबल ट्रस्ट को 25,96,50,498 रुपए की वित्तीय सहायता प्रदान करेगा।

इस समझौते पर 8 जून 2020 को हस्ताक्षर किए गए। पीएफसी के मुख्य महाप्रबंधक ;सीएसआर एंड एसडीद्ध श्री एम प्रभाकर दास और एसकेयूसीटी की ओर से एडिशनल रेजीडेंट कमिश्नर श्रीमती इला गिरी ने समझौते पर हस्ताक्षर किए।

इस समझौते का उद्देश्य केदारनाथ शहर और इसके आसपास के क्षेत्रों के बुनियादी ढांचे का पुनर्निर्माण और पुनस्र्थापना करना हैए जिसमें सिविक सेंटरए इंटरप्रिटेशन सेंटर और संग्रहालय का निर्माण और सरस्वती युग के साथ नए बुनियादी ढांचे का निर्माण शामिल है। परियोजना में सोनप्रयाग में रेन शेल्टर का निर्माण और गौरीकुंड में सुरक्षा द्वार भी शामिल होंगे।

 

About Manish Mathur